Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं, न साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं…
अब न करेंगे, तुमसे कोई सवाल, काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर, माफ करना यार..
एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह..
तेरी एक झलक पाने के लिए, तरश जाता हैं मेरा दिल, खुश किस्मत हैं वो लोग जो तुझे रोज देखते हैं..
हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं, क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा.
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक, ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं, क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं।
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे, ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है, यहाँ ऐसा ही होता है।।
हो ताल्लुक तो रूह से ही हो, दिल तो अक्सर भर ही जाता है।।
” क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ, जो कहते थे, बहुत अच्छे से जानते है तुझे “
तू याद कर या भूल जा, तू याद है बस ये याद रख।।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें, किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा, तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल, उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें, कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !
तुमको बहार समझ कर, जीना चाहता था उम्र भर, भूल गया था की, मौसम तो बदल जाते हैं !
कुछ अजीब सा चल रहा है ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है, हां मैं गलत हूँ और तू सही है !
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
किसी को कितना भी प्यार दे दो, आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।
ज़ख़्म दे कर ना पूछ तू मेरे दर्द की शिद्दत, दर तो फिर दर्द है काम क्या ज्यादा क्या।
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है, कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने।
मेरी वफा की कदर ना की अपनी पसन्द पे एतबार किया होता,
सुना है वो उनकी भी ना हुई मुझे छोड़ दिया था तो उसे अपना लिया होता।
सांस लेने से तेरी याद आती है, सांस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस सांस से जिंदा हूं मै, ये सांस भी तो तेरी याद के बाद ही आती है.
तेरे जाने के गम में रो कर रात गुजरती है, आखिर क्यों तूने मुझे धोखा दिया,
तेरे बिना जिंदगी अब अधूरी सी लगती है, किस लिए तूने मुझे अकेला छोड़ दिया.
उन्हें चाहना मेरी कमज़ोरी हैं; उनसे कह नहीं पाना मेरी मज़बूरी हैं;
वो क्यों नहीं समझते मेरी खामोशी; क्या प्यार का इज़हार करना जरुरी हैं.
अब तो मेरे दुश्मन भी मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये, की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है, की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में ज़रा भी डर नही लगता है.
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ….. कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|
वो छोड़ के गए हमें, न जाने उनकी क्या मजबूरी थी, खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी.
हम कल भी तुझसे प्यार करते थे, हम आज भी तुझसे प्यार करते हैं बस फर्क इतना है कि कल हक था आज हक नहीं है ।
मोहब्बत में तेरी हम कुछ ऐसा कर जायेंगे, संग तेरे हम जिए न जिए, बिन तेरे जरूर मर जायेंगे ।
थोड़ा सा तमीज से पेश आ ऐ जिंदगी, मेहमानों से ऐसा बर्ताव कौन करता है।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारूं में, उस दिन जितने वाले से ज्यादा मेरे हार के चर्चे हो ।
प्यार कर के कोई जताये ये जरूरी तो नहीं, याद कर के कोई बताते, ये जरूरी तो नहीं । रोने वाले तो दिल में – ही रो लेते हैं अपने, कभी आंख में आंसू आए ये जरूरी तो नहीं ।
तुम्हें मेरे दर्द का अंदाजा हैं, फिर भी खामोश हो जाने क्या इरादा है….. तुम्हें पता है न, हम तन्हा है हजारों की भिड में,
दोष तुम्हें भी नहीं देते हम, होगा तो वही जो लिखा हैं तकदीर में…..
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
रो रो ढूंढा करोगे एक दिन, मेरे जैसे तंग करने वाले को…
चले जाएंगे एक दिन किसी खूबसूरत कफन का नसीब बनकर…
अपना बनाकर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे, ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई।
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता, चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
गम मिला तो रो ना सके, खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके,
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है, जिसे चाहा उसे पा ना सके।
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे
चलने का हौसला नहीं रुकना मुहाल कर दिया इश्क़ के इस सफ़र ने तो मुझ को निढाल कर दिया
मुझे तन्हाई की आदत है मेरी बात छोड़ें ये लीजे आप का घर आ गया है हात छोड़ें
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!
ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।
उल्फत बदल गई, कभी नियत बदल गई,खुदगर्ज जब हुए तो सीरत बदल गई,अपना कसूर दूसरों के सिर पर डाल कर,कुछ लोग सोचते हैं हकीकत बदल गई।।
दर्द में इस दिल को तड़पते देखा,अपने सामने हर रिश्ते को बिखरते देखा,कितने प्यार से सजाई थी ख्वाबों की दुनिया,उसे अपने आंखों के सामने बिखरते देखा।
जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,
क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
अब अपनी यादों से हमें रिहाई दे, हमें हर जगह न दिखाई दे.
वैसे ही कहदो तुम्हारे काबिल नहीं, औकात के ताने क्यों देते हो.
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करके भुला देते हैं लोग, कभी अपनाते हैं तो कभी अनजान बना देते हैं लोग.
इंसान भी तो डसता है, ज़हर डालकर लफ़्ज़ों में.
हर वक्त तेरे आने की आस रहती, हर पल तुमसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है यहाँ बस तू नहीं इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है !
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी, जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी !
कितना अजीब है लोगों का, अंदाज-ए-मोहब्बत, रोज एक नया जख्म देकर कहते हैं, अपना ख्याल रखना !
यह दर्द तो मिलना तय ही था, हम रिश्ते जो निभा रहे थे !
आँखों में छुपी है दर्द की कहानी, दिल के जख्मों को कैसे कहूँ जुबानी।
उधार जिसको दिल दिया था, उसने भूला दिया हमें, हम उनके बिना जीना सिख रहे हैं तन्हाई में।
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम तुम मेरी खुशी का कारण हो मुझे बताओ तुम कौन हो केवल यह शरीर मेरा है,
इसमें तुम आत्मा हो।
ज़िंदगी इतनी भी बुरी नहीं की मरने को दिल चाहे कुछ दर्द ही ऐसे हैं जो जीने नहीं देते।
बस अब तो दिल यही करता है एक रात की नींद ऐसी हो की फिर कभी सुबह ही न हो।
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
अपनी सामान को बांधकर ये सोच रहा हु जो कहि के नहीं होते वो कहाँ जाते हैं।
मेरी ख्वाइस है की तुम मुझे ऐसे चाहो जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो।
रो भी नहीं सकते खुलकर भी हम मर्द होना भी क्या मुसीवत है ,
ये दोस्ती ये मरासिम ये चाहतें ये ख़ुलूस कभी कभी मुझे सब कुछ अजीब लगता है
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
शाम भी थी धुआँ धुआँ हुस्न भी था उदास उदास दिल को कई कहानियाँ याद सी आ के रह गईं
दिन किसी तरह से कट जाएगा सड़कों पे ‘शफ़क़’ शाम फिर आएगी हम शाम से घबराएँगे
“नमक की तरह हो गई है जिंदगी, लोग स्वादनुसार इस्तेमाल कर लेते है।”
“कभी – कभी हमसे न जाने किस बात का बदला लेती है जिंदगी, क्योंकि उसी से दूर रहने की सजा देती है जिंदगी।”
“जरुरी नहीं इश्क़ में बांहो के सहारे ही मिले किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।”
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे
“मिलना इत्तेफाक था बिछड़ना नसीब था, वो उतना ही दूर चला गया जितना करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसते रहे, जिस शख्स कि हथेली पे हमारा नसीब था।”
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
चालाकी ना पूछो जनाब LIFELINE कहने वाले उस शख्स ने लाइफ को OFFLINE करके छोड़ा है..!!
जिस रिश्ते में खुशी ना हो उस रिश्ते को निभाना खुदकुशी के बराबर होता है..!!
रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग..!!
मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए..!!
कभी कभी इंसान इतना टूट जाता है कि शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है
बस दिल करता है कोई संभाल ले गले लगा ले..!!
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया।
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है, मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है।
ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहेसच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔
राह-ए-वफ़ा में हमको खुशी की तलास थी, दो कदम ही चले थे कि हर कदम पर रो पड़े।
ऐ ख़ुदा ! बना कर भेज दो एक फरिश्ता, टूटे दिल को जोड़ दे वो आहिस्ता-आहिस्ता।
शिकायतें करने वाले को चाहे कितना भी प्यार दे दो…
उसे अक्सर थोड़ा कम ही महसूस होता है!…
प्यार का रिश्ता हमेशा मजबूत होना चाहिए मजबूर नहीं।
याद तो तेरी रोज आएगी लेकिन अब तुझे मैं आवाज नहीं दूंगा
मैं स्टेटस लिखूंगा तो तेरे लिए ही डर मत मैं तेरा नाम नहीं लूंगा।
शीशे सा तोड़ा है तूने मुझे ए बेवफा कि खुद को हमने दुनिया से अलग कर रखा है… अगर सामने रहेंगे तो सबको चुभ जाएंगे
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
तेरे इस प्यार के हादसे के बाद मेरी पुरी जिंदगी ही एक हादसा बनकर रह गई है!..
तमाशा न बना मेरी मोहब्बत का कुछ तो लिहाज़ कर अपने किए वादों का
बहुत अन्दर तक तबाही मचाता है वो आंसू !! जो आँखों से बह नहीं पाता !!
वो सब इल्जाम मेरे नाम करके, बिछड़ने की बहाना चाहते हैं !!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे ! सच मनो.. टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत!!
बहुत आसान है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना कितना मुश्किल है जीना, ये हमसे पूछ लेना
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे, ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
खुश रहना तो हमने भी सिख लिया था उनके बगैर मुद्दत बाद उन्होंने हाल पूछके बेहाल कर दिया
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने, कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया।
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे. पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
सीने पे तीर खाके भी अगर कोई मुस्कुरा दे तो निशाना लाख अच्छा मगर बेकार जाता है
मैंने तड़पकर कहा बहुत याद आते हो तुम वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या है
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
उलझी हुयी निगाहोन से मुजे देखता रहा आयने में खादा शख्श परेशन था बोहत
शिकायतों की पूरी किताब तुम्हें सुनानी है फुर्सत में अगली जिंदगी सिर्फ मेरे लिए लेकर आना
बड़े होंगे तो जियेंगे ज़िंदगी अपने हिसाब से बचपन के ये ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है
बड़ी अजीब सी बंदिश थी उसकी मोहब्बत में, न वो खुद क़ैद कर सका न हम आजाद हो सके..
थक सा गया है मेरी चाहतों का वजूद, अब कोई अच्छा भी लगे तो… इज़हार नहीं करता !!
वो चाहते हैं मैं कुछ कहूँ हम चाहते हैं के वो महसूस करें..
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
बहुत करीब से अनजान बनकर गुजरा है वो, जो बहुत दूर से पहचान लिया करता था कभी
मेरी यादों की कश्ती उस समुन्दर में तैरती है, जहां पानी सिर्फ और सिर्फ मेरी आँखों का होता है…
तेरी उम्मीद पे शायद न अब खरे उतरें हम, इतनी बार बुझे हैं कि जलना भूल गए!!
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर, वो बदल गया अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल कर…
अभी तक मौजूद है इस दिल पर तेरे कदमों के निशां..हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।
आज कल मैं कागज़ के फूलों में खुशबू ढूंढता हूँ, दीवारों को अपना दर्द सुनाता हूँ, इस भीड़ वाली शहर
में तन्हा ही घुमा करता हूँ
जो हमारे साथ मिल कर दुनिया बदलने चले थे, कैसे उनहोंने सबसे पहले हमें किसी और के साथ बदला।
तुम इश्क़ करो और दर्द ना हो, क्या बात करते हो साहब, तुम उधार लो, और कर्ज ना हो।
कुछ इस कदर कटा हूँ मैं, की अपनों में ही बटा हुआ हूँ मैं।
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया , कोई तो हमदर्द है उसका , जिसने मेरी याद तक ना आने दी।
Sad Shayari In Hindi [ सैड शायरी इन हिंदी ]
मेरा और चाँद का नसीब एक जैसा है। वो तारो में तन्हा, मैं हजारो में तनहा
अजीब सा दर्द है😍 इन दिनों यारों,😎 न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना, बहुत तङपाते हैँ अक्सर सीने से लगाने वाले
खैर मनाओ कि ये ज़मीन की फितरत है , हर चीज़ को मिटा देती है वो, तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,अलग समंदर होता
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं लोग, हैं मौसम की तरह बदल जाते हैं लोग, हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों, ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं लोग
ये इश्क है जनाब जान लेकर ही दम लेता है जो करता है बेइंतहा मोहब्बत उसी का खून पीता है..!!
यादें आंसू बनकर आंखों से छलक जाती है जब जब मुझे तेरी बेवफाई याद आती है.
वो हमें अपना मानते थे मगर अपनी जरूरत ओर मतलब के अनुसार..!!
तेरे बिना इस दिल में तन्हाई बसती है तेरे जाने से ही मेरी धड़कन रूकती है..!
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी, लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है।