427+ करवा चौथ की शुभकामनाएं Best Karwa Chauth Wishes In Hindi

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुख.दुःख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ

दुख सारे मिट गए, हुआ ख़ुशियों का आग़ाज

करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

चलो आज एक-दूसरे को और भी ज्यादा प्यार करने का वादा करें। करवा चौथ की शुभकामनाएं

मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर

और माथे पर सिंदूर लगाया है,

पिया आ जाओ पास मेरे

देख चांद भी निकल आया है!

आपका साथ मुझे जीवन भर मिलता रहे,

हर सुख-दुःख में आप सदा मेरे पास रहे.

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

सुख दुःख मे हम तुम हर पल साथ निभाएंगे,

एक जनम नहीं सातो जनम पति-पत्नी बन आएंगे

करवा चौथ की शुभकामनाएं!

करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए,
आपके दांपत्य जीवन में रागिनी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.

पिया प्रेम का त्यौहार आया
आओ सखी मंगलगीत गाएं
पिया का संग बना रहे
हरदम आओ सखी करवाचौथ मनाएं.

इस जीवन में मुझे
जो मिला है तेरा साथ दुख सारे मिट गए
हुआ खुशियों का आग़ाज़
करवाचौथ की शुभकामनाएं!

चांद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी ज़रूरत.

जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है.

चाँद आएगा सनम,

बस तुम्हारा इन्तजार है,

बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,

और दिल बेकरार है!

पूरा दिन है आज हमारा उपवास,

पति आये जल्दी यही है आस,

ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,

आज के दिन मत करना हमारा उपहास

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुबह से भूखी है,

उसका गला भी सूखा जाता है,

इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,

उसे प्यार जताने का

बस यही तरीका आता है!!

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,

काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,

करवा चौथ है बहुत सुहाना,

गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!

दिल खुशियों का आशियाना हैं

इसे दिल में बसाये रखना।

पत्नी रखती है व्रत आपके लिए

आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।

सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति पत्नी बन आएंगे

धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे,
धन्य वह पति देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे।

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।

सुख-दुख में हम-तुम

हर पल साथ निभाएंगे

एक जन्म नहीं सातों जन्म

पति-पत्नी बन आएंगे।

करवा चौथ का पावन व्रत

आपके लिए मैंने किया है

क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने

मेरे जीवन को नया रंग दिया है।

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़

करवा चौथ आया है
खुशियाँ हज़ार लाया है
हर सुहागन ने चाँद से
थोडा सा रूप चुराया है

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
भगवान उनकी हर मनोकामना पूरी करे

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे

सूरज ने पूछा हे फूलो से
आज तुम इतने खुश क्यों हो
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ
आज प्यारा सा करवा चौथ हे

लगी है मेहंदी हाथों में पिया मेरे
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ

अब तो आ ही गया चांद
सनम तुम भी आ जाओ
बनकर धड़कन सीने में मेरे
ऐ मेरे चांद तुम समा जाओ

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे

चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ

तुम्हारी सलामती की

तुझे लग जाये मेरी भी उमर,

गम रहे हर पल तुझसे जुदा

निकल आया है चांद बादलों में,

होनी अब हर मनोकामना पूरी,

हो लम्बी उम्र पति की,

ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी

सात जन्म का साथ मिले
ऐसा जीवन मुझे खास मिले
ना हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले

करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

करवा चौथ का ये त्योहार
आए और लाए खुशियां हज़ार
यही है दुआ हमारी
आप हर बार मनाएं ये त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे
प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी
ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ का दिन हैं!
तुम्हारी यादों से भरे है हम!
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी!
ये सोच के कई बार डरे है हम!

सनम दिल से ना जाना दूर, ये बात अपने दिल को कह दो!
पिला के अपने हाथो से पानी व्रत पूरा हमारा कर दो!

धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे!
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे!
और धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे!

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे!

सुन्दरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पे है!
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतज़ार में है!

चाँद की पूजा करके
करती हूँ मैं तेरी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाये मेरी भी उमर
गम रहे हर पल जुदा

खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य तथा !
लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन!

इस व्रत की हर रस्म निभाउंगी,
एक सच्ची पत्नी बनकर दिखाउंगी,
दुनिया की हर ख़ुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीरकर चाँद की किरण दिखेगी.

. होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ आया है, खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से, थोड़ा सा रूप चुराया है।

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।

एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँद को पाने की!

पूरा दिन है आज हमारा उपवास, पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस, क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना!!

दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना!

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तूँ आएगा पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर,
कब गले लगाएगा पिया तू!!

चाँद मे दिखती है मुझे
मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरुरत

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

ए चांद आज थोड़ा जल्दी आना
आज मेरा चांद तेरे इंतजार में है

करवा चौथ का पावन व्रत
मैंने आपके लिये किया है क्योंकि
आपके ही प्रेम और सम्मान ने
जिंदगी को नया रंग दिया है

चाँद की पूजा करके
करती हूँ मैं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुम्हे लग जाये मेरी भी उमर
हर पल गम रहे तुझसे जुदा

रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
हर जन्म में मिले आपका साथ

पत्नी कष्ट निवारक हो, पती सदा ही तारक हो,
जोड़ी सबकी बनी रहे, करवा चौथ मुबारक हो ।।

करवाचौथ कोई व्रत नहीं,
यह प्यार का एक अटूट बंधन है,
जो पति और पत्नी को सात जन्मों
तक एक दूजे से बांधे रखता है।

करवा चौथ आया है,
खुशियाँ हज़ार लाया है,
हर सुहागन ने चाँद से,
थोडा सा रूप चुराया है।

बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे

आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से हमारे पति की उमर बढ़ेगी
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी।

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

चाँद मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत

दिल खुशियों का आशियाना हैं
इसे दिल में बसाये रखना।
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।

मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह – वाही

सनम का चाँद सा चेहरा जब तक न हो निगाहों मे..
कहाँ करवा चौथ तब तक,
कहाँ कोई दिवाली है |

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

बिना खाये पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा हैं,
हम यु ही प्रेम बंधन में बंधे रहे
मेरे दिल की बस यही आशा हैं।

सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे….

आज का दिन है नाम तुम्हारे
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब पिया तुम आओगे
अपने हाथों से पानी पिलाकर
कब गले लगाओगे.

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी

सात जन्म का साथ मिले, ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले, न हो कोई ख्वाइश मेरी बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो

तुम्हारा और मेरा साथ कभी न छूटे… मजाक में भी तू कभी न मुझसे रूठे, करवाचौथ के इस खास दिन वादा है हम रहेंगे साथ हर पलछिन।

पत्नी करती व्रत तो पति करता प्यार, तभी तो पत्नी त्यागती खाना हर बार, ऐसा ही हैं करवा चौथ का त्योहार!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना, तुम और मैं कभी रूठें ना हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे, हर पल की मिलकर खुशियां मनाएंगे।

उसके चेहरे की चमक के सामने सादा लगा, आसमां पे चांद पूरा था लेकिन आधा लगा।

तुम हो मेरे पास और तुमसे ही है मेरा हर दिन खास… करवा चौथ का दिन हो तुम्हें भी बहुत-बहुत मुबारक।

मांगू मैं क्या तुझसे साजन

बस जीवन भर का साथ देना

आन पड़े जो कठिनाई जीवन में

हाथ मेरा थाम लेना। ।

जिस घर साजन का प्यार बरसता हो

वह घर स्वर्ग से सुंदर हो जाता है। ।

इश्क की एक अलग भाषा है

जिसे पति-पत्नी ही समझते है

यही भाषा तो प्रेम की गांठ को

मजबूत करते है।

करवा चौथ का त्यौहार है आया

संग में ढेरों खुशियां लाया

आओ मिलकर गीत गाए

अपने अमर सुहाग को हम बनाएं। ।

करवा चौथ का पावन त्यौहार है आया

संग में हजारों खुशियां लाया है

दुआ हमारी

सलामत रहे सुहागिनों की जोड़ी।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

लोग कहते हैं चांद खूबसूरत होता है

पर मुझे तो चांद में तू ही नजर आता है। ।

रब से भी है प्यारा तू

और रब भी है मेरा तू

खो जाते है एक दूजै में

हो जाते है जब दोनों रूबरू

एक औरत ही है जो भूखा रहकर भी

अपने पति के लंबी उम्र और

सात जन्मों का साथ मांगती है

वरना आज कौन भूखा रहना चाहता है। ।

चांद निकलने से पहले घर आना तू मेरे पिया

तुझे बिन देखे कट न पाएगी अब तो रतिया। ।

आज का दिन कितना खुशहाल हो जाता है

जब व्रत रखूं मैं, पिया थाल सजाता जाता है। ।

ए चांद तू मेरी उम्र भी मेरे पिया को दे देना

गम जो आए दुनिया में तुम उन्हें दूर कर देना। ।

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥

मेरे जीवन की बस यही अभिलाषा है

तू जो साथ है तो कोई ना निराशा है

जन्म जन्म का साथ मिले मुझे आशा है

जोड़ी हमारी प्रभु ने खुशी से तराशा है। ।

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,

थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है.

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलन की रात है ऐसी आयी ,
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।

जब तक ना देखे चेहरा आपका, ना सफल हो यह त्योहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत, और करवा दो करवा चौथ सफल हमारा.

बात अगर मोहब्बत की है,

तो जज़्बा बराबरी का होगा…

जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,

तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई, करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई, सबसे पहले हमारी तरफ से आपको, करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

सुख-दुख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नि बन आएंगे।

चांद आएगा सनम, बस तुम्हारा इंतजार है,
बैठें हैं राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है।
हैप्पी करवा चौथ

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

करवा चौथ का यह त्यौहार,
लाए खुशियां हजार।
दुआ है हमारी भगवान से,
आप मनायें यह त्यौहार हर बार।।

हे सनम करवा चौथ तो आता है साल में एक बार।
तेरे लिए तो हर पल खुले हैं मेरे दिल के दरबार।।

हे मेरे पति परमेश्वर, न जाने
आप कब घर आ रहे हैं।
आ गया है करवा चौथ,
आप मेरे दिल में छा रहे हैं।।

भूल से अगर कोई भूल हुई हो,
तो भूल समझ कर भूल जाना।
पर भूलना सिर्फ भूल को,
कहीं हमें ना भूल जाना।।

मन में उड़ रही है आपसे
मिलने की अठखेलियां।
कब आ रहे हो मेरे पिया,
मुझे करनी है आपके संग दिल की रैलियां।।

फूलों की भांति मुस्कराते रहो तुम
सदा साथ निभाएंगे हम,
खुशियों के साथ जीवन जिओ तुम
कभी ना आये कोई गम।

आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ दिखाओ हमे अपना प्यारा-सा चेहरा..
और सफल कर दो ये करवा चौथ हमारा।।

करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और खुशियाँ लाये हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार।।

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए,
तो ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे है आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए।।

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम प्यार दिखाए मुझे।।

ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।।

मेरे माथे कि बिंदिया बोले
मेरे हाथों का कंगन बोले।
मेरे पैरों की पायल बोले
पिया यह दिन हमारे संग जी ले।

अगर शक्ति है मेरे मंगलसूत्र में, रहे सिंदूर का आशीर्वाद हमेशा
तो मेरे पिया लंबी रहे उम्र आपकी और खुश रहे आप हमेशा।

फिर से तेरा प्यार मेरा दिल मांगे, फिर से प्यासे नैन तेरा दीदार मांगें खुशियों से उज्जलित हो दुनिया मेरी ऐसा जीवन साथी सारी दुनिया मांगें।

आज इतनी सवर गई हो तुम,
आज करवा चौथ का चांद भी
आ गया ये पास हमारे लेकिन,
इस चांद को ही देख रहे हैं हम।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

हर पत्नी अपने पति के साथ करवा चौथ मनाएं,
प्यार दोनों का दोगुना हो जाए,

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं
कब तुम आओगे पिया
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा

मेहँदी लगा ली हाथो पर, ओर माथे पर सिंदूर लगाया है,
पियाजी आ जाओ पास हमारे, देखो चाँद भी निकल
आया है।

अब तो आ ही गया चाँद सनम तुम भी
आ जाओ बनकर धढकन सीने में मेरे
ऐ मेरे चाँद तुम समा जाओ

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो

तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह

दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना.

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्‍यारी सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उमर तुम्‍हारी,
हर जन्‍म में मिले तुम्‍हारा ही साथ..
हैप्‍पी करवा चौथ..!

इन हवाओं के साथ फरमान भेजा है,

तारों की चमक के साथ सलाम भेजा है,

सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको,

ये आपको हमने पैगाम भेजा हैं।

चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई,

आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई,

सबसे पहले आपको हमारी तरह से,

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे खास मिले,
ना हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद कंरू तू मेरे पास मिले..

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.
आज का दिन है नाम तुम्हारे

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए
तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए

दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना..
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना..

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना!!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है,
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का बस यही तरीका आता है!!

चाँद आएगा सनम,
बस तुम्हारा इन्तजार है,
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के,
और दिल बेकरार है!

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल ,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार ,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार ,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार-हज़ार साल!!

“माथे की बिंदिया सदा चमकती रहे, हाथों में चूड़ियां खनकती रहे, पैरों की पायल झनकती रहे, पिया संग प्रेम बेला सजती रहे!”

मेरा श्रृंगार तुमसे, हर त्योहार तुमसे
हर जीत तुमसे, हर हार तुमसे
मेरी तकरार तुमसे, मुझे सिर्फ प्यार तुमसे!

चंदा रे मुझे माफ़ कर दे
तेरे होते हुए मैंने किसी और को
अपना चाँद मान लिया था
तेरे अस्तित्व को ठुकराकर मैंने
उसे ही अंधेरे की रौशनी मान लिया था
इस बात से अंजान थी में की एक न एक दिन,
उस रौशनी को चला जाना था
चंदा रे, हो सके तो मुझे माफ़ कर देना!!

कई दशक साथ गुज़ारने के बाद भी,
वो क्या खूब कहर ढहाती है
जो कहो आज भी पति को प्यार से देखने का,
वो आज भी गज़ब शर्माती है!

Karwa Chauth Wishes In Hindi करवा चौथ की शुभकामनाएं

जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।

दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।

व्रत रखा हैं मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ।।
हो लम्बी उम्र तुम्हारी,
और हर जनम मिले हमे एक दूसरे का साथ।

करवा चौथ का दिन हैं,
तुम्हारी यादों से भरे हैं हम..।।
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी
ये सोच के कई बार डरे हैं हम..।।

इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी

जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा

जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए
हम तो बैठे है आपके इंतजार में आप आए और ये व्रत पूरा कर जाए

“मेरे जीवन की बस यही अभिलाषा हैतू जो साथ है तो कोई ना निराशा हैजन्म जन्म का साथ मिले मुझे आशा हैजोड़ी हमारी प्रभु ने खुशी से तराशा है !!”करवा चौथ की हार्दिक बधाई

Was this article helpful?
YesNo
Suraj Bhardwaj

Suraj Bhardwaj is a SEO expert and publishes few posts on this website. This is B.Com. Graduation with 5 years experience in SEO.

   

Leave a Comment