50+ Powerful मोटिवेशन शायरी हिंदी Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

“जो अपने आप को पढ़ सकता है,

वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है ।”

“सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,

बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है ।”

“अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो

मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।”

“कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास,

हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।”

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

  तू रख यकीन बस अपने इरादों पर
    तेरी हार तेरे हौसलों से बड़ी तो नही

   रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
   ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

    दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
    धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

    ऐ दोस्त मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
      जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा

मिलेगी परिंदों को मंजिल यकीनन
    यह उनके फैले हुए पर बोलते है
    अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
    जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं

सीढीयाँ उन्हें मुबारक हो,

जिन्हें छत तक जाना हो,

हमारी मंजिल तो आसमान है,

और रास्ता हमें खुद बनाना है !

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,

जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,

तो समझ लेना जीत का जुनून,

सर पर सवार है !

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,

जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,

ये आसमान भी आएगा जमीन पर,

बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये !

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,

जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा !

चल यार एक नई शुरुआत करते है,

जो उम्मीद जमाने से की थी,

वो अब खुद से करते है !

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

मोहताज नहीं हम किस्मत के ,

मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी ।

जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि ये जिंदगी भी

उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त जो खिलाड़ी लाजवाब होता है ।

घर पर पड़ी एक कॉपी से भी आज एक बात सीखने को मिले मुझे,

जिस पर सभी विषयों को संभालने की जिम्मेदारी होती है वह कॉपी अक्सर रफ बन जाती है ।

खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की,

मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।

दिखावे की कोशिश कभी मत करना मेरे दोस्त

जब Perfect हो जाओगे खुद ही नजर आ जाओगे ।

आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही वक्त है

कुछ करने का मेरे दोस्त इसे खोना नहीं है ।

बुझी समा भी जल सकती है , तुफानों से भी कस्ती निकल सकती है ,

होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल, तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है ।

सफलता भी उसी के कदमों पर निसार है जिसके सर पर मेहनत का ताज सवार है ।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

ढूंढोगे तभी रास्ते मिलेंगे,
क्योंकि मंजिल खुद चलकर कभी नहीं आती..

हिम्मत कभी न हारना मेरे दोस्त
क्योंकि बहुत आगे जाना हैं,
जो कहते थे तेरे से न होगा,
उन्हें भी बहुत कुछ दिखाना हैं…

किस्मत में बादशाहत भी उन्हें नसीब होती हैं,
जिनमें कुछ पाने का जज्बा होता हैं…

समय के साथ बदल जाना ही जरूरी हैं,
क्योंकि समय रुकना नहीं बदलना सिखाता हैं..

दुनिया का सबसे पावरफुल मोटिवेशन,
किसी खास के द्वारा किया गया रिजेक्शन होता हैं…

जीवन के इस रेस में,
जो आपको दौड़कर हरा नहीं सकता,
वो आपकों तोड़कर हराने की कोशिश करते हैं..

समय कभी भी अच्छा नहीं आता,
समय को अच्छा बनाना पड़ता हैं…

जीवन में कोई भी गलत नहीं हैं,
यहाँ अच्छे लोग ज्ञान दे जाते हैं,
और बुरे लोग जीवन पढ़ा जाते हैं..

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे

इंसान इतनी मेहनत करे कि तकदीर बदल जाए, ये सफलता की गारंटी है।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे,

अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,

चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!

अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,

तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो!

धैर्य के बिना सफलता मिलना तो मुश्किल है।

मंजिल को पाने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं होता है

बल्कि इसके लिए मेहनत करनी होगी है, ये सच है।

चल यार एक नई शुरुआत करते है,

जो उम्मीद जमाने से की थी,वो अब खुद से करते है!

कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

भविष्य काल की चिंता किए बिना वर्तमान में जीने की सलाह तो हमेशा ही दी जाती है।

वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से

आपकी उड़ान ऐसी है कि आप कभी हारेंगे नहीं, ये बात सबको बता दीजिए।

जो यकीन के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी

अगर खुद पर यकीन है तो मंजिल मिलना तो तय ही मानिए।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

संघर्षो से जुझकर मनुष्य बढ़ता जा रहा है
जिंदगी के सफर में खुद को बेहतर बना रहा..!!

जिसने मुश्किल वक्त में भी धैर्य नही खोया है
उसने ही दिल में सफलता का बीज बोया है..!!

असफलता से सीख कर सही
दिशा में की जाने वाली मेहनत ही
हमें कामयाबी की ओर ले जाती है..!!

सफलता की सबसे खास बात ये होती है
कि वो मेहनत करने वालो
पर मेहरबान होती है.!!

कठिन डगर पर चल कही
तू अपनी मंजिल को पाएगा
ऐ मुसाफिर चलने का
हुनर ही तुझे जीत दिलाएगा.!!

जिस इंसान की सोच सही दिशा में होती है
उसके दिल में रब की रहमत होती है.!!

जिसने कांटों भरी राहों
में भी चलना सीखा है
उसने ही जमाने के
तानों से खुद को सींचा है.!!

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मजबूत इतना इरादा करो!

हर कोशिश से सफलता
नहीं मिल पाती लेकिन
हर सफलता का कारण
कोशिश जरूर होता है।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

अपने खिलाफ बातें सुन
कर हिम्मत मत हरा करो
क्यूंकी शोर खिलाड़ी नहीं
तमाशायी करते हैं।

जीवन में समस्याओं का सामना
इसलिए करना पड़ता है ताकि
हम उन से लड़कर और भी
मजबूती के साथ निखर कर आये।

कठिन रास्तों से ना घबराएं,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक ले जाती है।

अपने आप को बदलने की
कोशिश करो, भविष्य खुद
ब खुद बदल जाएगा।

आपका सम्मान खुद से ज्यादा करेंगे लेकिन
किसी भी हाल में अपने स्वाभिमान
के साथ समझौता नहीं करेंगें..!!

रास्ते कितने भी कष्टदायक क्यों ना हो
अगर हौसले उफान पर हैं तो
हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है..!!

जिंदगी हर घड़ी बनवास है
इस बनवास से निकलने का रास्ता
खुद ही बनाना होगा..!!

दुनिया क्या कहेगी क्या सोचेगी
इस मामले को छोड़ दो
कामयाबी पानी है तो
खुद को निरंतर
मेहनत से जोड़ लो..!!

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

मेरी काबिलियत हर मुश्किल पर भारी है
क्योंकि जी तोड़ मेहनत मेरी वफादारी है ..!!

खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही होगा

साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी लेकिन

वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगाजब कामयाबी शोर मचाएगी।

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,

मेरी मंज़िल तो आसमान है,रास्ता मुझे खुद बनाना है।

अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर

मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्तखुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।

लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,

गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा.

जो हारता है, वही जीत की
असली कीमत जानता है

चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..

या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

ज़िन्दगी की राह में थोड़ी थकन सी भी आए,
हारने की हिम्मत न हार, खुद को याद दिला जा।

ज़िंदगी के मैदान में, लड़ाई ना हारना कभी,
साहस से आगे बढ़, सपनों को पूरा कर दिखा।

जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,
तो एक बात जरूर याद रखना

मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे

जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,
तो एक बात जरूर याद रखना
बेशक पांव फिसल जाए
पर जुबान कभी फिसलने ना देना

जुर्रत से बढ़ कर, सफलता की ऊंचाइयों को छू,
चुनौतियों से डर मत, आगे का सफर तैयार कर।

कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है।

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो।
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है।
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

तिनका-सा है हौसला,
बना कर रखोगे,,
तभी तो बना रहेगा घौसला।

गम के अंधेरों में,
खुद को बेकरार ना कर।
सुबह जरूर आएगी,
सुबह का इंतजार कर।

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।

दो दिन की जिंदगी हैं,
दो दिन जिना हैं।
आज हो या कल खुद को,
हमें खुद ही संभल जाना हैं।

हर तकलीफ से इंसान का,
दिल दुखता बहुत है।
पर हर तकलीफ से इंसान,
सीखता भी बहुत है।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

मेहनत इतनी करो कि गरीबी ढल जाए,

और मुस्कुराओ ऐसे कि दुश्मन भी जल जाए।

तुम हो बलवान,ये जान लो तुम,

कैसे भी जीतना है,ये ठान लो तुम

होना है सफल,ये ज़िद कर लो तुम,

कल तुम्हारा सवर जाएगा,बस आज मेहनत कर लो तुम

जो आज सपने हैं वो कल हकीकत होगा, तू बस मेहनत कर।

जो आज औकात से बाहर है, वो कल तेरी जेब में होगा।

अपने अंदर की आग को बुझने मत देना,

क्योंकि आज तुझ पर हँसने वाले कल तालियाँ भी बजाएंगे।

कई तूफ़ान आएँगे,कदम भी डगमगाएँगेपर तुम रखना याद,

लंबी रात का सवेरा भी होगाबस तू आज मेहनत कर,कल तेरा होगा

जो कुछ है सब अपना है जनाबकिसी हराम की कमाई का नहीं

क्योकि मैं खेल अपनीमेहनत का खलता हुकिस्मत का नहीं

ऊंचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,

यूंही नहीं मिलती सफलता मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है ।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

आदमी छोटा है या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,

लेकिन आदमी की सोच छोटी है या बड़ी इससे बहुत फर्क पड़ता है ।

किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं

सफल होने की पहली सीढ़ी
जिस वक्त आप
खुद पर काम करना शुरू करते है..!!

मोहब्बत करने को तो जिंदगी पड़ी है
पहले घर की हालत सुधार ले
मां-बाप की आस मुझ पर अड़ी है..!!

जब मेहनत नहीं करोगे तो कुछ
कमाओगे कैसे जब मरोगे ही नहीं तो
स्वर्ग जाओगे कैसे..!!

कोई नहीं चाहता मेहनत करना
मगर यह जिम्मेदारियां
सब करवा देती हैं..!!

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥

जिंदगी में जिसने समय को मान लिया
उसने अपने आप को जान लिया..!!

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है

वक्त तुम्हारा है सपने भी तुम्हारे हैं
चाहो तो सोने में बिता दो या सोना
बन के दिखा दो.

जनाब जिसकी सोच बड़ी होती है
उसके ही आगे चुनौती खड़ी होती है.

ज़िन्दगी का एक मंत्र याद कर लो में
तब तक कोशिश करूँगा जब तक
में जीत नहीं जाता।

किसी के साथ टाइम वेस्ट करने
से अच्छा है वो टाइम अपने सपने
को पूरा करने में इन्वेस्ट करो।

अपने संघर्ष करने की क्षमता को
बढ़ाओ, सफलता मिलना तय है

इतनी देर भी मत कर देना की सपने केवल
सपने ही रह जाएं और उम्र निकल जाए

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

तुम अपनी नज़र में अच्छे रहो ,

ज़माने की नज़र तो खराब भी हो सकती है

बाहर से जितनी ठोकर लगेगी ,

तुम्हारे अंतर को उतना कठोर करेगी

ज़िंदगी तब तक मुस्कुराएगी ,

जब तक आप मुस्कुरा रहे है

ज़िंदगी तब तक चलती जाएगी

जब तक आप चलते जा रहे है

जिसके होठो पर मुस्कान बस्ती है ,

उसके चेहरे पर ना ज़िंदगी की थकान दिखती है

जो वक़्त बीत गया उसकी क्या बात करे ,

जो वक़्त आज है चलो उससे मुलाकात करे

बुलंदियों के झुकने का तो इंतज़ार कर रहे हो ,

मगर अपनी मेहनत से ऊंचा होने का ना प्रयास कर रहे हो

हसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का ,

एक यही किस्सा ही मशहूर है ज़िंदगी का

सुख भी है

ज़िंदगी में दुःख भी है ,

जितना बोलती है ज़िंदगी

उतनी चुप भी है

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की

सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

निगाहों में मंजिल थी
गिरे और गिरकर संभलते रहे
हवाओं ने बहुत कोशिश की
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार
होके निराश मत बैठना ऐ यार
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार

जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है,

उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

आँखों में मंजिले थी, गिरे और सँभलते रहे।
आंधियों में क्या दम था, चिराग हवा में भी जलते रहे।

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

हवाओ की क्या औकात जो चिरागों से टकराये
चिरागों से ये सारा जहां रौशन है।

जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वो मंज़िल को पार करते हैं,
एकबार चलने का होंसला तो रखो,
मुसाफिरों का तो रस्ते भी इंतज़ार करते हैं।

असली विजेता तो वो है, जो हौसलो से उड़ान भरे
जि कदम थक कर भी जीत की तरफ भागे।

वो छोटी-छोटी उड़ानों पे गुरूर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है.

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं

मोहताज नहीं हम किस्मत के मेहनत इतना
करेंगे कि किस्मत भी हर मान जाएगी।

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

मंजिले क्या है रास्ता क्या है ,
हौसला हो तो फासला क्या है !

तीन चीज हमेशा प्राइवेट रखो
अपना प्यार अपना पैसा
और अपना अगल कदम ..!!

जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,
फिर आप कुछ भी जीत सकते है.

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की
हमें भी जिद है वहीं आशियां बसाने की

मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

अगर ज़िंदगी में कभी कुछ खो भी जाए ,
बस कभी खुद को मत खो देना।

जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।

हर समय कोशिश करने वालो को मंजिल मिल ही जाती है

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती हैं

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती हैं

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना

कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना

विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में
प्रकाश लाया जा सकता है|

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है

एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने के बाद आती है

सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का इंतज़ार मत करो

बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो

अरे भाई खुद को इतना मसूम भी मत बनाना ..

की लोग तुम्हारा इस्तेमाल कर ले ..

एक बात मेरी याद रखना ..

जिन तारो में करेंट नही होता ना लोग उसी पे कपडा सुखाते हैं .

एक बात याद रखिये मा बाप का हाथ पकडकर रखिये ..

लोगो का पाव पकडने की जरूरत नही पडेगी ..

हमेशा याद रखना
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है..

Motivational Quotes in Hindi मोटिवेशन शायरी हिंदी

ये सोच है दिमाग का मजाक का जवाब का ..

देखने वाले देखने तो पहले ही आ जाते हैं ..

जो ताने मारे पहले कल वो चाटने आ जायेंगे ..

फिर सोचेगा वो खुद को कैसे हम बनाये हैं ..

बडते जा तु ऊचा चाहे 100 हजार फिट है ..

डट के रह तु खुद पे क्युकी डर के आगे जीत है ..

उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया न करो
मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नहीं होते

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई
हारो मत..
हार को हराओ..

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का

जिसने अपने विवेक
का सही इस्तेमाल किया
उसी ने सफलता का
मुकाम हासिल किया.!!

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

Kiran Bhardwaj

Kiran Bhardwaj is a content writer with 3 years of experience in post writing. Her education is B.Sc and she does accurate writing work in English, Hindi, Kannada language.

   

Leave a Comment