Good Night Shayari in Hindi is a charming and affectionate way to bid farewell and wish someone a peaceful night’s rest. It is a beautiful tradition that adds a touch of warmth and poetry to the end of the day. These Shayaris often contain messages of care, affection, and well-wishes, creating a sense of comfort and tranquility as one prepares for sleep.
गुड नाइट शायरी हिंदी में, खूबसूरत गुड नाईट शायरी, रोमांटिक गुड नाईट शायरी, दोस्त गुड नाईट शायरी, दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी, गुड नाईट love, पति पत्नी गुड नाईट शायरी, गुड नाईट शायरी इमेज, गुड नाईट जी.
Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है,
बिना SMS दिल बोर सा हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है !
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते !
“अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है ।
🌙Good Night ⭐
” हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो !
Good Night
“ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये !
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आये कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
Good Night🌃
“देखो फिर रात आ गयी ,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में ,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी !
Good Night Sweet Dreams
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार,
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं !
वादा करो आज भी ख्वाबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
खूबसूरत गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
मेसेज का जवाब मैसेज से दीजिए,
हम भी आपके गुड नाईट का इंतज़ार कर रहे हैं,
कृपया रिप्लाई तो कीजिए..
||शुभ रात्रि||
दिल की दिल से दूरी नहीं होती,
काश कोई मजबूरी नहीं होती,
मिलने की ताम्नां तो बहुत हैं,
लेकिन हर तमन्ना पूरी नहीं होती….
चाँद के दीदार को सितारे अनेक हैं,
सितारों के लिए चाँद सिर्फ एक हैं,
आपके लिए तो हजारों होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप हज़ारों में एक हैं..
हम दिल से दुआ करते हैं,
आप इस गुलाब की तरह मुस्कुराते रहना..
||शुभ रात्रि||
आसमान से जो टूटे वो सितारा हैं,
यह देख मैंने रब को पुकारा हैं,
रखे सलामत खुदा आपको,
कभी न टूटे ये रिश्ता हमारा…
||शुभ रात्रि||
हमेशा मुस्कुराते रहिए,
कभी अपने लिए और
कभी अपनों के लिए..
||शुभ रात्रि||
हँसता हुआ मन और हँसता हुआ चेहरा,
ये जीवन की अहम संपत्ति हैं,
इसलिए युही हँसते और मुस्कुराते रहिए…
||शुभ रात्रि||
एक दूजे के लिए होकर जीना ही ज़िंदगी हैं,
इसलिए वक़्त उन्हीं को दो जो आपको दिल से अपना मानते हैं..
||शुभ रात्रि||
रोमांटिक गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
दूर रहना मगर हमेशा दुआ करना,
मोहब्बत का फर्ज घर बैठें अदा करना,
दिल से आपको हमेशा याद रखेंगे,
दिन हो या रात बस आपकी ही फर्याद करेंगे..
||शुभ रात्रि||
दिल के लहरों को यू उठाया न करों,
ख्वाब बनकर नींदों को चुराया न करों,
बहुत दर्द होता हैं इस दिल को,
तुम युही ख्वाबो में आकर तड़पाया न करों..
||शुभ रात्रि||
दिल में बसे हो अपना ख्याल रखना,
वक़्त मिले तो हमें याद करना,
हमें तो आदत हैं उनको याद करने की,
आपको बुरा लगें तो हमें मुस्कुराकर माफ करना..
||शुभ रात्रि||
ऐसा लगता हैं कुछ होने जा रहे हैं,
कोई मीठा सपने में खोने जा रहा हूँ…
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चल जाता हैं वक़्त के साथ…
||शुभ रात्रि||
दुखों को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात.
आप जो सो गए तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
दिल के खिडकी दरवाजे खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहा से आएगा.
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे.
दोस्त गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
हो चुकी है रात बहुत अब सो जाइये,
जो है दिल के करीब उसके खयालों मे खो जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
हकीकत मे ना सही ख्वाबों मे तो मिल आइये.
Good Night !
रात की चांदनी आपको सदा सलामत रखे,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे.
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
चमकते चाँद को नींद आने लगी,
आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी,
अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी.
चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम.
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ.
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
शुभ रात्रि!
जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है.
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
हो आज प्यार का जादू,
ओर एक यादगार पल बन जाये,
तुम बस आजाओ ख्वाबो में हमारे,
ताकि आज की रात सब से प्यारी बन जाये.
चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे
दोस्त को याद किया.
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
खामोश नींद मे ये रात ढल जयेगी,
चाँद कि आहट मे चाँदनी खो जायेगी,
वक्त तो है सोने का पर आपको कहें,
बिना नींद कहाँ आयेगी..!
जो मिल गई उसे फिर खोने नही देना,
हंसते हुए चेहरे को कभी रोने नही देना,
हम तो सात जन्मों के लिए बस तुम्हारे हैं,
यह दिल हमें किसी और का होने नही देना ।
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में आप,
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए.!
रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे.❤️💕
गुड नाईट love, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
हर कोई सो जाता है आने वाले कल के लिए
लेकिन ये नहीं सोचता कि जिसका
दिल दुखाया है आज वो चैन से सोया
भी होगा या नहीं।😔💕
रात को हर तरफ चाँद की कश्ती हो
सपनों में भी अपनों की प्यारी बस्तियों हो
दुआ है भगवान से बस इतनी हमारी
आपके जीवन में हर समय ख़ुशियों की
मस्ती हो.!💞❣️
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💞
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💕
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए। 💖
प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में..
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में..
प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी.!
शुभ रात्रि..!!
जो दिल के क़रीब है उनके ख़्यालों में
खो जाओ, हो चुकी है रात अब सो भी जाओ,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनका दीदार कर आओ।
Good night
दिल में हल्का सा शोर हो रहा है ,
बिना Message दिल बोर सा हो रहा है .
कहीं ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त .
GOOD NIGHT किये बिना सो रहा है .।
पति पत्नी गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे!
शुभ रात्रि
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो!
GOOD NIGHT DEAR
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते।
हे रब तू अपना जलवा दिखा दे ,
उनकी जिंदगी को भी अपने नूर से सजा दें,
बस इस दिल ❤ की ये ख़्वाहिश है ए ख़ुदा,
उनके सुनहरे सपनों को तू हकीक़त बना दे।
Good night….
दूर हैं आपसे तो कोई गम नहीं,
दूर रहकर भी भूलने वाले हम नहीं,
मुलाकात ना हो तो क्या हुआ आपकी
याद भी मुलाकात से कम नहीं..!
Good Night
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।
गुड नाईट शायरी इमेज, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं।
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
वो मेरे ख्वाबों में आकर मुझको बेकरार करना,
वो बिना कुछ कह बस यूं ही मुश्कुराना,
बहुत अच्छा लगता है वो तेरा ख्वाबों में आना,
तू ख्वाबो के साथ साथ मेरी ज़िन्दगी में भी आना।
चाँद तारो मेरे यारों को ये तोफा दिया करो,
मेरे यार के कदमो में रौशनी की महफ़िल सजा दिया करो,
उसके हर अँधेरे को रोशनी से हटा दिया करो,
हर सुबह उसके लिये खुशियां ही खुशियां दिया करो।
हम आपको खो दे ऐसा हम कभी होने दे नही सकते,
अगर आप हमसे दूर होना भी चाहे तो हम ऐसा होने दे नही सकते,
चाँद सितारों की बारात आये और आपको हमारी याद न आये,
हमारी यादों के हसीन पल आपको सोने दे नही सकते।
मैंने एक सुनहरा सा सपना सँजोया था,
उस रात बहुत गहरा अँधेरा था,
और फिर मुझे उस चाँदनी ने होले से जगाया था,
और उसे देख कर मैं बहुत देर तक मुस्काया था।
हमारे फोन पर किसी का मैसिज आया है,
तो दिल ने कहा किसी ने याद किया है,
और जब हमने मोबाईल उठा कर देखा,
तो किसी ने Good Night का मैसिज भेजा है।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो, जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं, खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो
गुड नाईट जी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती, ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती, सो जाते हैं हम इसी आस में कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे बात होगी
ये रात तेरी ख्वाबों में आकर गुज़र जाए, तुझे खुश रखने की दुआओं के साथ सो जाए, आगे की सुबह के लिए तुमसे बातें करने का मन होता है, तुझे देखकर खुश होने का मन होता है
चांद की चांदनी से एक पालकी बनायी है, ये पालकी हम ने तारों से सजाई है, ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना, मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चांद, मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है
. सितारे चाहते हैं कि रात आये, हम क्या लिखें कि आपका जवाब आए, सितारों जैसी चमक तो नहीं मुझमें, हम क्या करें कि हमारी याद आए
जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है
नन्हे से दिल में अरमान कई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना, अच्छे नहीं लगते जब होते हो उदास, इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना
ये रात चांदनी बनकर आपके आंगन में आए, ये तारे सारे लोरी गा कर आपको सुलाएं, हो आपके इतने प्यारे सपने कि यार की नींद में भी आप मुस्कुराएं
खूबसूरत गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
जिसने भी रात की परवाह नहीं की, उसी की जिंदगी में सवेरा आया, दिन उसी की होती है, जिसने रात बिना सोए गुजारी होती है
चांद के लिए सितारे अनेक है, पर सितारों के लिए चांद एक है।आपके लिए तो हजारों होंगे पर हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं
हो चुकी रात अब सो भी जाइए जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका ख्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइए
तेरी आंखों की गहराइयों में खो जाऊं, तेरे होंठों की मीठास में खो जाऊं, रात की तन्हाई में मेरी याद से तुझे आंखें नम कर जाएं, और सपनों में मुस्कुरा कर तेरी नींद में खो जाऊं
दिनभर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए, एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए
गुड नाइट कहने की बात याद आ गई, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चांद को देखा तो आप की याद आ गई
अब इस रात में तुम भी मेरे साथ हो, मेरी बाहों में तुम्हारी आभा हो, , तुम्हें देखकर हम खुश हो जाते हैं
जिम्मेदारियां भी हैं मजबूरियां भी हैं, फिर भी रिश्ता निभाएंगे हम, आपके साथ चलते आए हैं, आपके साथ चलते जाएंगे हम
रोमांटिक गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
रात नहीं सपने बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज़्बा रखो हमेशा जीतने का, क्यूंकि नसीब बदले न बदले, लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है
हर रात मैं भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाए, उनकी यादों के सहारे, हो ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला
रात को चुपके से आती है एक परी
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ।💞
लाख बंदिशें लगा ले ये दुनिया हम पर..💕
मगर दिल पर हम काबू नही कर पाएंगे..❤️
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी जिंदगी का,😘
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे…💞
हो चुकी रात बहुत अब सो भी
जाइये जो है दिल के करीब
उसके ख्यालों में खो भी जाइये,
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही अब मिल तो आईये।
रात की चांदनी सदा आपको सलामत रखे,
परियों की आवाज आपको सदा आबाद रखे,
पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब,
हर दिन आपकी खुशी का ख्याल रखे।💕
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।💝
सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
दोस्त गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…
फूलों की महक को चुराया नही जाता,
चांद की रोशनी को छुपाया नही जाता,
कितने भी दूर रहो ये दोस्त तुम,
दोस्ती में आप जैसे दोस्त को
भुलाया नही जाता।
ये आरज़ू नही की किसी को भुलाएं हम,
ना तमन्ना है किसी को रुलाएं हम
पर दुआ है उस रब से बस एक ही
जिसको जितना याद करते हैं
उसको उतना याद आएं हम !!
यादों के सफर में एक पल हमारा हो
फूलों के चमन में एक गुल हमारा हो
खुदा करे जब आप अपनो को याद करें
तो उन अपनो में एक नाम हमारा हो!😇 गुड नाईट 🌹
पूनम की रात में चांद बदल जाता है,
वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
सोचते है कि आपको तंग ना करें
मगर सोचते सोचते प्लान बदल जाता है..😜😊🌹शुभ रात्रि 🌹😇
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार…
कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।🌹😊”शुभ रात्रि” 😊🌹
रिश्ता वह नही होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नही होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है…Good Night
मोमबत्ती नहीं जलती लाईट के बिना
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना
तो हम कैसे सो सकते है आपको
गुड नाईट कहे बिना.🌹 गुड नाईट 🌹
दर्द भरी गुड नाईट शायरी इन हिंदी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
Andheree raat me timtimate taare anek hain…
ek pyaara sa good night unke liye….
jo laakhon me ek hain….!!🌹 Good night 🌹
Ham vo nahi jo matalab se yaad karte hain.
ham vo hain jo rishto se pyaar karte hain.
aap ka paigaam aaye ya na aaye
ham roj aapko dil se yaad karte hain.🌹shubh raatri 🌹
पल पल से बनते है ऐहसास,
ऐहसास से बनते है विश्वास…
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनते है, कोई खाश
और वो हैं आप..🌃🌹शुभ रात्रि 😊🌹
ऐ चांद.. तू चाहे चमक, ना चमक
हमे कोई गम नही!!
क्योंकि
ये शेर पढ़ने वाला मेरा दोस्त भी एक चांद है!!
जिसकी चमक तुझसे कम नही.!!Good Night
चाँद तारे सब बकवास है,
मेरे लिए तो आप खास है।
Good Night
दिन गुजर गया है,
बहुत रात हो गई है,
आज आप सजाओ
कल फिर मिलेंगे हँसते हँसते।
शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ।
शुभ रात्रि
गुड नाईट love, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
मस्त मस्त सुहानी रात,
अनोखे जगमगाते तारे,
प्यार भरे चाँद के इशारे
दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे।
Good Night
ज़िन्दगी के सफ़र में
नींद ऐसी खो गयी,
हम ना सोए रात
थक कर सो गयी।
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा
होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख
कर सारी रात रोते हैं।
तेरी याद में डूबे रहे हम,
सारी रात खुद से रूठे रहे हम,
देखा सब ने हमे मुस्कुराते हुए
पर अंदर अंदर ही से टूटते रहे हम।
मुझे नींद की इजाज़त भी
उसकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोता है,
मुझे करवटों में छोड़कर।
तेरी होठों की मुस्कान
और ये चांदनी रात,
मुस्कुरा के कह रही है
इस रात बनेगी तेरी मेरी बात।
Good Night
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।
पति पत्नी गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
देखो फिर रात आ गयी,
Good Night कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी।
तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
कभी अपने सपनों को हकीकत की दुनिया दिखाओ,
खुद को इस दुनिया में आज़माओ,
दुनिया में सबसे अलग अपनी पहचान बनाओ
फिर देखो दुनिया कैसे तुम्हें फॉलो करती है I
चांद के लिए सितारे अनेक है..
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।💕
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता,
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
तुम्हारा सपना उसी दिन पूरा होगा
जिस दिन तुमने अपने आप को ढूँढ
लिए इस दुनिया के भीड़ में I
शुभ रात्री
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे।💝
गुड नाईट शायरी इमेज, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए.
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
शुभ रात्रि !
गुड नाईट शायरी हिंदी में
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है.
ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है.
शुभ रात्रि !
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
शुभ रात्रि!
फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको.
गुड नाईट जी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम.
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो.
ऐ चांद, मेरे दोस्तों को मीठी सी नींद सुला देना.
और जो रिप्लाई न दे, उसे पलंग से गिरा देना.
सपने वह नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं,
बल्कि सपने वह होते हैं जो हमें सोने नहीं देते!
शुभ रात्रि!
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीं हो आने वाली सुबह की,
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए.
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं.
नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चाँद तारे भी साथ हो,
और कुछ रहे या ना रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो.
✨ Good Night ✨
खूबसूरत गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते.
✨ शुभ रात्रि ✨
हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको GOOD NIGHT
कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते.
प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को,
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम.
अभी अभी चाँद ने मुझसे कहा,
बाहर निकलकर देखो कितना प्यारा नज़ारा है,
मैंने कहा रूक पहले गुड नाईट कह दूँ उसे
जो दुनियां में मुझे सबसे प्यारा है.
⭐ Good Night ⭐
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो.
चाँद ने चांदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
✨ Good Night Sweet Dreams ✨
चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु?
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं.
हम कभी आपसे खफा हो नही सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नही सकते,
आप भले ही हमे भुलाकर सो जाओ
लेकिन हम आपको याद किए बिना
सो नही सकते.
खूबसूरत गुड नाईट शायरी, Good Night Shayari In Hindi गुड नाइट शायरी हिंदी में
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की
आपको बुरा लगे तो माफ करना।🌹
मेसेज का जवाब मैसेज से दीजिए,
हम भी आपके गुड नाईट का इंतज़ार कर रहे हैं,
कृपया रिप्लाई तो कीजिए..
||शुभ रात्रि||
जीवन के हर मोड पर सुनहरी
यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो…
❣️ शुभ रात्रि ❣️
जिंदगी में आपकी एहमियत बता नही सकते,
दिल में आपकी जगह दिखा नही सकते,
कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा आपको समझा नही सकते..!!
😊🌹शुभ रात्रि 🌹😊
आसमान से जो टूटे वो सितारा हैं,
यह देख मैंने रब को पुकारा हैं,
रखे सलामत खुदा आपको,
कभी न टूटे ये रिश्ता हमारा…
||शुभ रात्रि||
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा,
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा,
दिल में रहे प्यार का अहसास सदा जिंदा,
आज की रात का ये ही पैगाम हमारा.
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहे उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है.
बिंदास सोने का,
रापचिक सपने देखने का,
भूत को नहीं देखने का,
बोले तो आईना नहीं देखने का,
और ब्लैंकेट ओढ़ के फुलटुस सो जाने का.
बोले तो गुड नाईट!
रात खामोश है, चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक, प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है.
In conclusion, Good Night Shayari in Hindi serves as a lovely gesture to connect with loved ones and friends, even when miles apart. It encapsulates the tenderness and affection that one wishes to convey as the day comes to a close. These Shayaris not only wish for a restful night but also express the hope for sweet dreams and a brighter tomorrow. It’s a poetic tradition that continues to bring a sense of closeness and positivity to people’s lives in Hindi-speaking regions.