रोमांटिक शायरी हिंदी, Romantic Shayari in Hindi, बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी:
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
काश एक खवाहिश पूरी हो इबादत के बगैर
वो आ कर गले लगा ले…..मेरी इजाजत के बगैर!
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना
मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।🌹
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।🌹
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।❣️
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है।
अपनी शामो में हिस्सा फिर
किसी को ना दिया, इश्क तेरे
बिना भी मैंने तुझसे ही किया।
मंजिल तो एक होगी लेकिन हर कदम पर
तेरा नाम होगा तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।
न कोई ज़िद है, ना कोई गुरूर है
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने,
सज़ा जो भी हो, मंजूर है हमें।
आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।
की है कोई हसीन खता हर खता के साथ,
थोड़ा सा प्यार भी मुझे दे दो सज़ा के साथ।
बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी
जिंदगी में बहुत कष्ट है
फिर भी हम मस्त है ।
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
आज खुदा ने मुझसे कहा,
भूला क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नही देते।
तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करता रहूँ…
मैं ख्वाहिश बन जाऊं और तू रूह की तलब,
बस यूं ही जी लेंगे दोनो मोहब्बत बनकर।
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।।
प्यार जितना खूबसूरत होता है,
उससे भी ज्यादा खूबसूरत आप हो
प्यार अगर जिंदगी है तो
मेरी जिंदगी आप हो।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
शक से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ
रिश्ते कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आइना और तू नजर आये,
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए,
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें,
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।
एक चाहत है सिर्फ आपके साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती है।
ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,
लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है,
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,
अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।
सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं।
याद करने वाले तो बहुत होंगे तुम्हे
लेकिन तंग करने वाले सिर्फ हम है
सही बोला ना!
बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसती तो है
नफरत में ही सही पर मुझे सोचती तो है
करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम,
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
हमारे इश्क़ को यूं न आज़माओ सनम,
पत्थरों को धड़कना सिखा देते हैं हम।
नहीं चाहिए कोई मरहम तेरे जख्मों का,
फिक्र इतना है ही तो लगा ले सीने से..
तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह
मत पूछना मालूम नहीं मुझे।
न जाने तेरा साथ कितने ख्वाब
सजाए बैठे है तुझे अपनी ज़िन्दगी
तुझे अपनी दुनिया बनाए बैठे हैं।
वक़्त कितना भी बदल जाए मेरी
मोहब्बत कभी नहीं बदलेगी।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
खुद का थोड़ा ख्याल रखा करो
बड़ी मुश्किल से तुम्हें पाया है।
न जाने ऐसा क्या खासियत है तेरे में
तुझे सामने से ज्यादा चुप चुप कर
देखने में अच्छा लगता है।
आज हम है कल हमारी
तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
यादें होंगी जब हम ना रहेंगे
तब हमारी बातें साथ होगी।
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
तुम्हारी खयाल मुझे अकेले
होने नहीं देती, जागते रहते हैं
सारी राते ये मुझे सोने नहीं देती।
मेरे हाथों की लकीरों में समाने वाले,
कैसे छीनेंगे तुझे मुझसे ज़माने वाले।
बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी
लोगों ने रोज ही नया कुछ माँगा खुदा से,
एक हम ही हैं जो तेरे ख्याल से आगे न गये।
शाम होते ही तेरे प्यार की पागल खुशबू,
नींद आँखों से सुकून दिल का चुरा लेती है।
रूबरू मिलने का मौका मिलता नहीं है रोज,
इसलिए लफ्ज़ों से तुमको छू लिया मैंने।
आँखों में आँखें डालकर तुम्हारा दीदार,
ये कशिश बयाँ करना मेरे बस की बात नही।
उम्र निसार दूँ तेरी उस एक नज़र पे,
जो तू मुझे देखे और मैं तेरा हो जाऊं।
मेरी बाँहों में बहकने की सज़ा भी सुन ले,
अब बहुत देर में आज़ाद करूँगा तुझको।
कोई मुकदमा ही कर दो हमारे सनम पर
कम से कम हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं❤️
याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।।
बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था,
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!
एक बार ही बहकती है ये
नज़रे किसी को देखकर..
ये इश्क है साहब, सौ बार नही होता.
❤️❤️🌹🌹🌹
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।
प्यार का पता नही
ज़िंदगी हो तुम..
जान का पता नही
दिल की धड़कन हो तुम।
❤️❤️🌹🌹💯
रहना तेरी यादों में आदत है मेरी,
कोई इसे इश्क कहता है पर हम
कहते हैं तू चाहत है मेरी..❤️
प्यार वो नही जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
मेरी रूह की तलब हो तुम,
कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम…
बहुत खूबसूरत है तेरे साथ ज़िंदगी का सफर,
तुम वहां से याद करते हो तो हम यहां से मुस्कुराते हैं,
हम तुझे याद करते हैं रात की तन्हाई में,
दिल डूबता है दर्द की गहराई में,
हमे मत ढूंढना इस जमाने की भीड़ में,
क्योंकि हम मिलेंगे तुझे तेरी ही परछाई में।
एक ही बात जमाने की किताबों में नही,
जो नशा है तेरी मुहब्बत में वो शराबों में नही।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
घाटे और मुनाफे का, बाजार नही है,
इश्क़ इबादत है, कारोबार नही है!
ना होकर भी तुम मौजूद हो मुझमें,
क्या खूब तुम्हारा वजूद है मुझमें।
तलाश दिल की आज भी अधूरी है,
सांसों से ज्यादा आज भी तू ज़रूरी है।
राहे मुहब्बत में जो भी मुकाम आए,
सांसे हो कम पर हर सांस में नाम तुम्हारा आए।।
लफ्जों में कैसे समझाऊं तुम्हे
अपनी चाहत का इशारा,
अब धड़कने भी तुम्हारी हो गई
और दिल भी तुम्हारा!!
तोड़ दे खामोशी कुछ,
दिलों की बात होने दे..
जैसी होती है ख्यालों में,
ऐसी ही एक मुलाकात होने दे।
एक दर्द छिपा है सीने में मुस्कान अधूरी लगती है,
जाने क्यों बिन तेरे हर शाम अधूरी लगती है।
न मिल रहे हो
न खो रहे हो तुम,
दिन-ब-दिन बेहद
दिलचस्प हो रहे हो तुम
बेहद रोमांटिक शायरी, खूबसूरत रोमांटिक शायरी
इश्क की बेकरारी इस कदर बढ़ी है,
सांसों से ज्यादा अब तू ज़रूरी है।
इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हे महसूस कर लेते हैं।
दर्द होगा, बेचैनी होगी, कसक होगी, बेकरारी होगी,
अगर दिल रखते हैं तो, आपको भी ये बीमारी होगी।
चलते चलते मेरे कदम
बस यही सोचते हैं
की मैं किस तरफ जाऊं
जो मुझे तू मिल जाए..
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजारों रातों में वो एक रात होती है।❤️😊
गुनाह अगर इश्क है तो कोई हर्ज नहीं..!
वो इंसान ही क्या जो एक खता ना करे..!!
दिल जिससे जिंदा है वो तमन्ना तुम ही हो…
और जिसमे हम बस रहे हैं वो दुनिया तुम ही हो…
चले आओ ना अब, कहां गुम हो?
कितनी बार कहूं? मेरे दर्द की दवा तुम हो…
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
एक तू और एक तेरी मोहब्बत
इन दो लब्जो में है दुनिया मेरी
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पे नाम लाना ज़रूरी नही होता।
हजारों चेहरों में, एक तुम ही थे जिस पर हम मर मिटे,
वरना ना चाहतों की कमी थी, और ना चाहने वालों की।
तुम्हारी रूह के साथ रिश्ता जुड़ गया है मेरा,
रब करे जन्मों जन्म तक यूं ही साथ रहे तेरा मेरा
सिर्फ़ दो ही वक्त पर तुम्हारा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिए.!! 😘
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
वो इश्क़ ही क्या जिसमें हिसाब हो..
मोहब्बत तो हमेशा बेहिसाब ही होती है.!!❤️
तुमसे गले मिलकर जाना एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है साथ रहोगे तुम..!
इस हकीकत से खूबसूरत कोई ख्वाब नही…
इश्क मर्जी है खुदा की कोई इत्तफाक नही।
निगाह उठे तो सुबह हो झुके तो शाम हो जाये
वो एक बार मुस्कुरा भी दे तो कत्ले_आम हो जाये
तू मेरे दिल पे हाथ तो रख
हम तेरे हाथ पे दिल रख देंगे।
मेरी जिंदगी में सूरज निकले या न निकले
तेरी जिंदगी में कभी शाम न होने देंगे
तेरी उल्फत कभी नाकाम न होने देंगे
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होने देंगे
मिलते ही नज़र, नज़रों से तुम्हारी,
दुनिया ये सारी, बे-फिजूल हो गई।
गुजर रही है जिंदगी ये बड़े ही नाजुक दौर से,
मिलता नही सुकून तेरे सिवा किसी और से।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
सांस तो लेने दिया करो,
आँख खुलते ही याद आ जाते हो..!!
उतर जाते हैं दिल में कुछ लोग इस तरह,
उनको निकालो तो जान निकल जाती है।
छोड़ते भी नहीं हाथ मेरा और थामते भी नहीं
ये कैसी मोहब्बत है उनकी गैर भी नहीं कहते हमें और
अपना मानते भी नहीं..!!
अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
😊❤️❤️🌹🌹💯
मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है।
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं..!
पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको,
कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको…
जिनका इश्क सच्चा हो
वो कब फरियाद करते हैं,
होठों पर खामोशी रखते हैं,
दिल से याद करते हैं।
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से!!
वो था, वो है और वो ही रहेगा,
जब दिल एक है तो,
दिल में रहने वाला भी एक ही रहेगा।
दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..❣️
तुझे चाहने की सजा मुझे कितनी भी मिले,
फिर भी दुआ है खुदा से की तेरा साथ उम्र भर मिले…
वो मौत भी बडी हसीन होगी जो तेरी बाहो मे आनी होगी…
वादा रहा तुझसे, पहले हम मर जायेंगे क्योंकि तेरे लिये जऩ्नत भी सजानी होगी
उसने कहा मोहब्बत का सागर बहुत गहरा होता है,
हमने भी कह दिया कि डूबने वाले सोचा नही करते…
मेरे लिए मोहब्बत के मायने बस इतने से हैं।
की तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूँ..!!😍🌹
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
जो जीने की वजह है वो इश्क है तेरा
जो जीने नही देता वो भी इश्क है तेरा
हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते हैं
खुश किस्मत हैं वह लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं..!
दिल समंदर से भी गहरा होता है,
फिर कोई क्यों नही समाया इसमें ‘तेरे सिवा’!
उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम,
वो तकदीर में नही है, फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम..!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं,
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
कुछ ना किया मगर
वो दर्द बेहिसाब दे गये.!!
देखो ना… मुझ अनपढ़ को,
मोहब्बत की किताब दे गये !!
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,
मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,
कर लेना लाख शिकवे हमसे,
मगर कभी खफा ना होना खुदा के लिए।दूर रहकर भी हमसे वो गुनाह हो गया,
तुमसे मिले बिना ही इश्क़ बेपनाह हो गया।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
माना कि जायज नहीं इश्क तुमसे बेपनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना..
प्यार जो करता है,
उनका दिल💓 भी अजीब होता है.
यार👩❤️💋👨 जैसा भी हो,
खुदा👆 से भी अज़ीज़ होता है..!
❤️❤️🌹🌹💯
इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नही हूं अब बस तू ही तू बसी है।
इश्क़ बिना ज़िंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल हैं,
कहते हैं इश्क़ में है बहुत उल्फते,
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब कबूल है ।❤️
एक अधूरे ख़्वाब की, पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर जिंदगी जीने का
एहसास हो तुम..!!
😊💞🌹❤️💯
जो कोई सोच भी न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नई सुबह लाए वो रात हैं हम,
अक्सर लोग रिश्ते बनाकर छोड़ दिया करते हैं,
जो ज़िंदगी भर साथ निभाए वो साथ हैं हम।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा थोड़ा जलता है,
पर फक्र है, मुझे इस बात पर की,
हर कोई मेरी पसंद पर ही मरता है।मेरे बस में अगर होता हटा कर चांद तारों को,
मैं नीले आसमां पर तेरी आंखें बना देता।
रोमांटिक शायरी हिंदी Romantic Shayari in Hindi
तेरे ख्वाब जो मिले आँखें अमीर हो गयी
तेरे प्यार की दौलत ही मेरी जागीर हो गयी…
प्रेम के सौदे में हम भी बाजी लगा आए,,
जीता तो कुछ भी नही ऊपर से दिल हार आए…
तमाम उम्र दिल को एक उसी से प्यार रहा..!!
इंतजार…इंतजार…सिर्फ इंतजार रहा..!!
तुम्हारे दिल में कैद है…
हमारी धड़कने,
धड़कते रहना वरना मर…
जायेंगें हम.!
चमका न करो जुगनू की तरह रात को,
ले जाउंगा मुट्ठी में किसी रोज़ छुपा कर।
जाने कब ये प्यार का रिश्ता बन गया,
एक अनजाना जाने कब अपना बन गया,
हमें एहसास भी न हुआ और,
कोई हमारी जिंदगी का सपना बन गया।
नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!!
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी.
Also Read: