Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए.
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी, जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके !
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं, हम बिछड़ गए तो रोओगे, क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं.
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है, कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया !
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त, तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !
नाम और पहचान चाहे छोटी हो, पर अपने दम पर होनी चाहिए !
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था, और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए, हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है,फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक से करें,मैं भी हर शख्स को मोहब्बत के काबिल नही समझता।।
हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,जिसका भी शिकार करतें हैं,उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।
औकात की बात मत कर ऐ दोस्तलोग तेरी बन्दूक से ज्यादामेरी आँखों से डरते है।
जो चली गई थी वो लौट आई है, स्वागत करो बेटा, दरवाजे पर तेरी मौत आई है।
मेरा बुरा चाहने वालो, समझ लो तुम्हारी मौत आई है, क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..
वापस आ गए है, अब भोकाल मचाएंगे, बेटा जितना तूने सोच रखा है, उससे भी आगे जाएंगे..
मैं वो इंसान हूँ, जो प्यार में जन्नत दिखा सकता है, और नफरत में औकात भी….
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है, फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं।
जलाओ वो शमा जिसे आँधी बुझा न सके, बनो वो चेहरा जिसे कोई मिटा न सके!
हम वो Villan हैं जो, शराफत की उम्मीद तो खुद से भी नही रखते हैं।
मत उलझना हमसे हम दिखने में सीधे है पर हरकते हमारी तुम्हारी औकात से भी बाहर है.!!
जिसने राज बहुत से दफन हैं, एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं, मेरी शायरी पर यकीन मत करना, एक बेवफा इंसान हूं मैं.!
आग लगाना मेरी फितरत में नहीं मेरी सादगी से लोग जले तो इसमें मेरा क्या कसूर!
जरूरी नहीं हर दोस्त हमदर्द हो कुछ दोस्त सरदर्द भी होते हैं!!
वो दे तो शुक्र उसका, न दे तो मलाल नहीं उसके फैसले कमाल हैं, उन फैसलों पर सवाल नहीं
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
मैं तो कब का आगे बढ़ चुका हूं वक़्त को कहो कि अब मेरे साथ चलें…
“वक़्त है बदल जायेगा, आज तेरा हैं कल मेरा आएगा!!
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना, बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते।
मेरे जो दोस्त है उनके लिए मैं ताक़त हूँ, और जो मेरे दुश्मन है उनके लिए मैं बहुत बड़ी आफत हूँ।
हमारी शख्सियत तुम इस बात से जान लो हम दुश्मनों को छोड़ते नहीं तोड़ते हैं..!!
माहौल ऐसा बनाओ की लोगों को माहौल याद रहे RESULT नहीं..!!
मासूम लोग मासूम होते हैं बेवकूफ नहीं यह बात अत्यधिक अकलमंद लोग नहीं समझ पाते हैं..!!
औकात बनानी पड़ती है लाडले इंस्टा स्टोरी में बदमाश लिखने से कोई गैंगस्टर नहीं बनता..!!
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
मैं पागल हूं अपनी मंजिल के पीछे क्योंकि मुझे पता है सारा गेम पैसे का है..!!
सिर्फ जगल छोड़ा है जनाब, शेर तो मैं आज भी हूँ.
जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे, तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.
जितना तेरा दिमाग खराब होता है ना, उतना तो मैं घर छोड़ कर आता हूँ.
मरूँगा😯 10, गिनूंगा😜 एक😱,️ यकीन 😣नहीं आता ❌तो ऊँगली 😜करके देख💥💥💥
प्यार❤️, एहसान😇, नफरत🤨, दुश्मनी😈 जो😞 चाहो वो😦 करलो मुझसे,✊ आप की कसम वहीं दोगुना✌️ होकर मीलेगा😎
आज़ाद परिंदा बनने का मज़ा ही कुछ और है, अपनी शर्तो पे ज़िंदगी जीने का नशा ही कुछ और है,
वरना हकीकतें तो अक्सर रुला देती है, ग़लतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है।
ना जरुरत रखो सितारों की, ना जरुरत रखों फ़ालतू यारों की, एक दोस्त रखो हमारे जैसा, जो वाट लगा दे हजारों की।
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है, किस्मत तो जुए में आज़माई जाती है।
किसी के पास ईगो है, तो किसी के ऐटिटूड है, हमारे पास एक दिल है, वो भी बड़ा क्यूट है।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
हमारे सामने ज्यादा हीरो बनने की कोशिश भी मत करना, क्योंकि हम तालियों से ज्यादा, गालियों से स्वागत करते है।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!
एक दिन ऐसा आएगा जब मै कामयाबी की कलम से, तैरी औकात के पन्ने फाड़ दूंगा
मुझे कम मत समझना खड़े खड़े नीलाम कर सकता हूँ तुझको
हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते हैं, लोगो को Attitude में रहने का शौक है, और हमे Attitude तोड़ने का शौक है !
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हम पतंग उड़ाने का नही लोगो को उड़ाने का शोक रखते है
आज कल कुत्ते कम ये जलने वाले ज्यादा भोक रहे है
देर लगेगी पर सही होगा जो हम चाहते है वही होगा कोई शक
माना की तू किसी “रानी” से कम नही, लेकिन वो रानी ही क्या जिसके “राजा” हम नही।
सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये, कभी पैरों से रौंदी थी यहीं परछाइयां हमने।
मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में ही नहीं है।
बदलना कौन चाहता है जनाब, लोग मजबूर कर देते हैं बदलने को।
हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम।
तेरे Attitude से लोग जलते होंगे, मगर मेरे Attitude पर तो लोग मरते है।
तुम जलन बरकरार रखना, हम जलवे बरकरार रखेंगे।
तभाही का दौर है साहब, शांति की उम्मीद हमसे ना रखिये।
धार कम होने पर खंजर बदल देता हूं सुन बेटा उंगली मत कर वरना मंजर बदल देता हूं..!!
सुन बेटा हम बात खत्म नही करते मगर जो हमसे उलझते है हम उनका वंश खत्म कर देते है..!!
सुन बेटा जिन्हे हम जहर लगते है वो हमें कौन से शहद लगते है..!!
हम इस मतलबी दुनिया में भी बादशाह कहलाते है इसीलिए मेरे दुश्मन मेरे सामने बोलने से घबराते है..!!
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
सुन बेटा साम्राज्य बनाने के लिए दिल से नही दिमाग से काम चलाना पड़ता है.!!
“हर बात का मतलब समझाते हो, तुम हमें मुर्ख समझते हो, या अपना मतलब निकालना चाहते हो।”
“हादसे में ना जाने लोगों ने क्या-क्या खोया, खैर मेरी बस मुस्कान गई है।”
“दुनिया इतनी बड़ी हो गई, पता नहीं लोग दो कौड़ी के क्यू है।”
“तुम मेरे लिए काफी हो, और मैं दुनिया के लिए काफी हूँ।”
हमने अपना किरदार चन्दन के वृक्ष सा बना रखा था। अब सांप पनाह ले, ये तो लाज़मी था।
अपना #Status खुद बनाने का उसूल है हमारा, क्योंकि शेर का झूठा शिकार तो कुत्ते भी चाटते हैं।
जो शौक सब पालते हैं वो हम नहीं पालते और जो शौक हम पालते हैं वो सबके बस की बात नहीं I
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन, क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए।
आजकल लहजों को थोड़ा आसान रखता हूँ, दोस्त हो या दुश्मन सब हिसाब रखता हूँ
बोला था ना की एंट्री भलेही लेट होगी लेकिन सबसे ग्रेट होगी. जिंन्दगी जीते हे हम शानसे. तभी तो दुश्मन जलते हे हमारे नाम से
इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ‘ऐ बेखबर’ शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
अपनी जैसी Personality पाना भी लोगो के लिए एक ख्वाब है….अपनी तो Personality ही नही Attitude भी लाजवाब है.
तू भी आजमा ले ऐ जिन्दगी तुझे किसने रोका है ……. Attitude अपना बेमिसाल है , जिसे देखकर तू क्या? … हर कोई चौका है!!!
पहचान सबसे रखता हु, पर भरोसा सिर्फ खुद पर करता हु। ”
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
लाख बुरे हैं हम तुम तो अच्छे बनो
जिसको जो कहना💬 है कहने दो, अपना क्या जाता है, 😏 ये वक्त⏳वक्त की बात है, और वक्त⏱ सबका आता है😎
कपड़े नही, सोच ब्रेंडेड होनी चाहिये
तेरी मोहब्बत पे मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, आखरी सांस तक तेरा इंतज़ार करू।
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में, वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।
हम ज़िन्दगी का सफ़र तो करते हैं, पर हमारा अंदाज़ हमेशा अलग होता है।
शांत बैठे है हम, कमजोर समझने की गलती मत करना !!
ATTITUDE के बाजार में जीने का अलग ही मजा है, लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कराना !!
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
तू कमाल है, तो हम भी बवाल है।।
ऐसी वेसी Baato पर ध्यान नही देते, हम बाप है तुम्हरे हमे Gyan नही देते.!
उनकी भी क्या Ijjat करना, जिनकी हरकत ही Kutte जैसी हो!
Beshak तू है समझदार Bohot, पर मुझे Smjhne की जरूरत नही है..!!
कुछ करना है तो Mehnat कर, फालतू की Bakwas नही..!!
शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है किसी के बाप से डरते नहीं !
एक बार वक्त को बदलने दो तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !
लोग डुबाने के तरीके खोजते रह गए और मैं ”तैरना” सिख गया!
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
रिश्ते उन्हीं से बनाओ जो निभाने की औकात रखते हों💯😎
मुझे लोगों को माफ करना आता है पर दोबारा दिल में जगह देना नही 🖤🔥
ज़िंदगी में ऐसा Attitude बनाओ जो जैसा है,उसे उसी की भाषा में समझाओ💯😎
अपनी नजरों में अच्छे हैं, सबकी नजरों का ठेका नहीं ले रखा है !🔥
आग लगाना मेरी फितरत में नही है, मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर..
राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के “दिल” में और, नापसंद करने वालों के “दिमाग” में…….!
रहते हैं आस-पास ही लेकिन पास नहीं होते, कुछ लोग मुझसे जलते हैं बस ख़ाक नहीं होते…..!!!
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
मे खुदसे कभी हरा नहीं हु, तो ये दुनिया क्या मुझे हरा पायेगी.
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम, जिस तरफ भी चल पडेंगे रास्ता हो जायेगा.
सुन बेटे बात भी उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है.
ज़हासे तेरी बादशाही खत्म होंती है, वहासे मेरी Nawabi सुरु होती है.
मुसीबत आए तो ये मत सोचना, कि अब कौन काम आएगा, बल्कि ये देखना अब कौन, साथ छोड़ कर जाएगा.
जितना तेरा दिमाग़ खराब होता है ना, उतना तो मे घर छोड़ कर आता हूँ
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ, जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए हाथ फैला दिए, वरना हमने तो अपनी जिन्दगी की दुआ भी न मांगी
सुना है बहुत अमीर हो तुम लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं
हम अपनी रियासत के राजा हैं किसी की हैसियत देख कर सिर नही झुकाते.
हम भी ऐटिटूड वही दिखाते है जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते है
हमारी दुनियां अलग है साहेब यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है।
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता, हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो, जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है !
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे !
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है , पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है !
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है
जीत ही जीत हूँ मात ही मात हूँ मैं तेरे अखतियार से आगे की बात हूँ
मेरी भोली शकल पे मत जाइओ, अगर मैं A For Atiitude दिखाने पे आ गई तो तुझे तेरी A फॉर औकात नज़र आ जाएगी
जिसने आज # Block किया है वही कल # सर्च करेगी।
रोक सके # शेर को इतने तो कुत्ते में ताक़त नहीं।
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हालत मुझे बदल रहे थे # हमने हालातो को बदल दिया।
माहौल का क्या है जब चाहे बदल देंगे।
तुम choise की बात करते हो, मुझे तो पानी भी सिर्फ़ अपने घर का पसंद है😅😎
माना कि इतने बेहतरीन नही है हम लेकिन बात बात पर रंग बदलें इतने रंगीन भी नहीं है हम😏😎
मुझे लोगों को माफ करना आता है पर दोबारा दिल में जगह देना नही 🖤🔥
मैं अगर झुक जाता तो मसला हल हो जाता, लेकिन इससे मेरे किरदार का क़त्ल हो जाता !!
आजतक मैं उनका था जिनको मैं चाहता था लेकिन आज से मैं सिर्फ उनका हूँ जो मुझे चाहते है !!
हस्ते थे जो कभी मुझे डूबते हुए देखकर मर ही ना जाएं कहीं हमें उड़ता देखकर
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
हम तो प्यार करने वालों के दीवाने हैं, चेले कल भी नहीं थे उस्ताद आज भी नहीं है
हम जमाने का ख्याल नहीं करते, जहां जमीर न माने वहाँ सलाम भी नहीं करते
हाथ में तलवार है जुबां तेज़ धार है, फिर भी चुप हूँ क्यूंकि ये मेरे पापा के दिए संस्कार हैं|
बुरा नहीं हूँ मैं बस किसी को पसंद नहीं हूँ मैं
बेटा तस्सल्ली से पड़ा होता तो जरूर समझ में आ जाते हम तूने जरूर कुछ पन्ने बिना पढ़े पलट दिए होंगे
मैं लोगों से अपना अंदाज़ जुदा रखती हूँ लोग भगवान् ढूंढ़ने मंदिर जाते हैं मैं दिल में भगवान् रखती हूँ
हम तो जिगर वाले हैं हमारा डर से कैसे वास्ता, हम तो कदम भी वहाँ रखते हैं जहां लोगों को लगता भी नहीं होगा के वहाँ है कोई रास्ता
यह मत सोचना कि भूल गया होगा नाम, चेहरा और औकात याद है.
Attitude Shayari In Hindi [ एटीट्यूड शायरी हिंदी ]
जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहां भी कदम रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता.
इतना अमीर नहीं हूं कि सब कुछ खरीद लूं लेकिन इतना गरीब भी नहीं कि खुद बिक जाऊं.
जो दिल से उतर गया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वह किधर गया.
किरदार में मेरी भले ही अदाकारियां नही है, खुद्दारी है, Attitude है, पर मक्कारियां नही है।
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोकेबाजी है, अपनी तो Life में Attitude ही काफी है।
बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं, हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।
हम तो आईना हैं आईना ही रहेंगे, फ़िक्र वो करें… जिनके चेहरे पर कुछ और दिल में कुछ और है।
हम तो अपनी ज़िंदगानी बस यूं ही नाप रहे हैं, और देखो हमारे दुश्मन बस यूं ही कांप रहे हैं।