500+ Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी [Copy Paste]

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi:

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari In Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी में

रब से आप की खुशी मांगते है,
और आपसे उम्र भर की मोहब्बत
मांगते है !!

मैं दिन का उजाला तू रात के चाँद की तरह,
चल फिर मिल जाये दोनों किसी
शाम की तरह !!

तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी सी है मेरी की
हर लम्हें में तुझें अपना बना के रखना है!!

उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!

इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़
नही होती !!

अगर जुबान से शब्द ना निकले तो मेरी आँखों को पढ़ लेना,
दिल अगर कुछ बया ना कर पाए तो खुद ही
हाल-ऐ-दिल समझ लेना !!

जब कोई दिल को भाता है तो इश्क़ हो ही जाता है,
जुबान ख़ामोश हो जाता है क्योकि दुनिया
का डर सताता है !!

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

मुक्तसर सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूं, कुछ नही मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूं।।

दिवानी हूं तेरी मुझे इनकार नहीं,

कैसे कहदू की मुझे तुमसे प्यार नहीं,

कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी

में अकेली ही इसकी गुनहगार नही।।

तुम्हारे मुस्कारने पर में हर दर्द भूल जाता हूं,

मिले जो आंसू मुझे जमाने से में उसको पी जाता हूं,

पता नही क्या बात है तेरे इस चेहरे में,

इस देखता हूं तो में अपना चेहरा भूल जाता हूं।।

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझ को,

कितनी चाहत है ये बताना है तुझको

राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,

प्यार के सफर पे ले जाना है तुझको ।।

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई

मेरे दिल की बात सुनालो जरा,

साथीबापनी रहो का हमें चुन लो जरा,

प्यार करेंगे उठे हर कदम के साथ

यकीन न हो तो तुम आजमा लो जरा।।

डार्लिंग तुमने मेरी जिंदगी को एक परमानद की

तरह बना दिया तुम हमेशा के लिए मेरी हो ।।

यू तो तैरने में हो गया हूँ माहिर,

फिर भी अक्सर डूब जाता हूँ

तुम्हारे ख्यालों में।

मैं दिन का उजाला

तू रात के चांद की तरह,

चल फिर मिल जाये

दोनों किसी शाम की तरह।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

यूं तो सपने 💭 बहुत हसी होते है ,
पर सपनों से प्यार 💞 नहीं करते …
चाहते 😍 तो तुम्हे हम आज भी है ,
बस इजहार 😊 नहीं करते … ।। ❣️

मेरे दिल ♥️ की बात सुन 👂 लो जरा ,
साथी 🤝 अपनी राहों का हमे 😊 चून लो जरा …
प्यार 💘 करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ ,
यकीन नहीं 🤨 तो तुम आजमा लो जरा 😍 … ।।

तेरे दिल ♥️ को सजाएंगे अपने अरमान 😍 देकर ,
तेरे लबों 💋 को हसाएंगे 😊 अपनी मुस्कान देकर …
प्यार 💘 की कसम तुझे कबर ⚰️ से भी उठा लाएंगे ,
तेरे जिस्म 😍 में हम अपनी सारी जान 💘 देकर … ।।

कुछ सोचु 🤔 तो तेरा ही खयाल 💭 आता है ,
कुछ बोलु 😯 तो तेरा नाम 😍 आता है …
कबतक मै छुपाऊ 🤫 अपने दिल ♥️ की बात ,
तेरी हर अदा पे हम प्यार आता है … ।।

दीवानी 😍 हूं तेरी मुझे इनकार नहीं , 😉
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार 💞 नहीं …
कुछ शरारत 😉 तो तेरी नज़रों 👀 में भी थी ,
मै अकेली 🤫ही इसकी गुनेहगार नहीं 🤗😊 … ।।

तारे आसमान 🌃 में ही चमकते हैं ,
बादल ☁️ इतने दूर हैं, फिर भी बरसते 🌧️ हैं …
हम भी कितने अजीब 🤔 हैं, तुम दिल ♥️ में रहते हो ,
और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं … ।। 🤗

दिल ♥️ तो हम वहीं गवां बैठे ,
जहाँ तुम्हे पहली बार देखा 👀 था …
पास तेरे आने का हिम्मत नहीं हुआ , 🤫
इसलिये तेरी ओर गुलाब 🌹 को फेंका था … ।।

सितारों 🌟 से अपनी मांग में सजा लू ,
आसमानी रंग से चुनरिया रंगा 👨‍🎨 लू …
फूलों 💐 से थोड़ी सी रंगत चुरा लू ,
झूठा ही सही, कोई 😍 प्यारा सा ख्वाब मैं सजा लू … ।। ❤️

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

ना मैं तुम्हें खोना 😣 चाहता हूँ ,
ना तुम्हारी याद में रोना 😭 चाहता हूँ …
जब तक ❤️ ज़िन्दगी हैं… मैं तुम्हारे साथ 🤝 रहूँगा,
बस यही बात तुम्हें कहना ☺️चाहता हूँ.
आई लव यू 😘💐 … ।।

दीवानों के जैसे करते 😜 हो शरारत😘 ,
हमको तो पता है, तेरे दिल ❤️ की हकीकत …
समझो ना ज़रा तुम, मौसम 🌀 का इशारा ,
ऐसे तो अकेले, ना होगा गुज़ारा 😍🌹 … ।।

“मेरा हर लम्हा ⏳ चुराया आपने ,
आँखों 👀 को एक ख्वाब दीखाया 🧐 आपने …
हमें ज़िंदगी दी किसी 🤗 और ने ,
पर प्यार ❤️ में जीना सिखाया 😍 आपने … ।। 🌹

मेरी हसरत हो तुम मेरे पास ही रहना
मैं पुछू तुमसे सवाल शादी का,
तुम मुझे सिर्फ हाँ ही कहना।।

दिल तो हम वहीं गंवा बैठे
जहां तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने की हिम्मत नहीं हुई
इसलिए तेरी ओर गुलाब फेंका था।।

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा
और एक ज़िद हमारी चाँद पाने की।।

तुमने अपनी आँखों से मेरा दिल
खरीद लिया है,
अब तुम बताओ की
तुम मेरे नाम कब होगे।।

तेरे श्रृंगार में शामिल हो मेरा भी हिस्सा,
तेरे चेहरे पर मै भी कहीं तिल हो जाऊं।।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के साथ,
जैसे मशहूर है रांझे की वफ़ा हीर के साथ।।

मुक्तसर सी जिंदगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूं,
कुछ नही मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूं।।

इस जिंदगी को जीने की तुम वजह हो मेरी,
हर समय रहो आसपास ये चाहत है मेरी।
जिसे ढूंढता था मैं बेसब्री से वो तलाश हो तुम मेरी,
क्या जिंदगी भर रहोगी तुम बनकर मेरी?

तुम्हारे हाथों में हाथ डाले ताउम्र चलना चाहता हूं,
तेरे नाम के साथ अपना नाम जोड़े रखना चाहता हूं।
ए-मेरी मोहब्बत, मैं तुझे अपनी जिंदगी का खुदा बनाना चाहता हूं,
अब तो यकीन कर लो कि मैं तुमको कितना चाहता हूं।

मेरे नाम को तेरा सरनेम चाहिए,
समझ गए या और कोई और इशारा चाहिए।
हैप्पी प्रपोज डे!

अगर है इश्क़ सच्चा तो निगाहों से बयाँ होगा
ज़बाँ से बोलना भी क्या कोई इज़हार होता है

ऐ शजर आज से आगाज़-ए-इबादत करिए
यौम-ए-इज़हार पे इज़हार-ए-मोहब्बत करिए

“मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे,
कहो तो रे जहां को बता दूं,
तु करदे हां एक बार,
तेरे कदमों में में आसमां बिछा दूं.”

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

“आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।”

“जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से,
रिश्ते शुरू होते है प्यार से,
प्यार शुरू होता है अपनों से,
और अपने शुरू होते है आप से “

“तुम्हे नज़र न लगे अपने-बेगाने की,
ज़रुरत है तुम्हे सबसे छिपाने की,
आरज़ू है की तुम हमारी हो जाओ,
बहुत हसरत है तुम्हे सीने से लगाने की”

“तुम्हें देखते रहने को जी करता है,
बहुत कुछ कहने को जी करता है,
कुछ कहने पर दिल टूटने का भी डर लगता है,
फिर भी प्रपोज करने को जी करता है।”

“मुझे तेरी जरूरत है जिंदगी में ,
तेरी चाहत है इस दिल में ,
बेशक न मिले कुछ जीवन में ,
मगर तू न मिले तो न जरूरत है इन सांसो की “

“आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..”

“हमने इंतजार किया है तुम्‍हारा खूब ,
कहोगे तो अब भी रहेंगे चुप ,
मन से अपना लिया है तुम्‍हे हमने ,
कब मनाओं के अपने मन को तुम “

“तुम हक़ीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख़्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो आईना,
तुम तो खुदा से भी ज्यादा खूबसूरत हो।”

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

“इस कदर हम यार को मनाने निकले,
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले,
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा,
तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले!”

“दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!”

“आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते”

हमें चाँद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो, हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो. हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत की जाल में, या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो

उस पगली ने‪ ProPose‬ भी ऐसा किया की में उसे‪ ना ‬बोल ही नहीं पाया उसने कहा चल‪ ‎ToSs ‬करते है, ‎HeAd‬ आया तो तू मेरा‬ और TeLl ‬आया तो में‪ ‎तेरी |

जुदाई का वक़्त हमें बेक़रार करता है.. हमारे हालात हमें मजबूर करते हैं.. ज़रा हमारी आँखें तो पढ़ लो एक बार.. हम खुद कैसे कहें की आपसे बहुत प्यार करते हैं।

फूलों पर जैसे पडती बारिश की बोच्छार है
चमकने को जैसे फूल भी तैयार है
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है
तु ही बता में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद सा
और एक जिद हमारी चाँद पाने की

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

तुझसे ऐतबार करना है
दिलो जान से प्यार करना है
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है

कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो छुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो ख़ामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफ़ा ये जुबान इजहार कर बैठा.

मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.

दिल तो हम वहीं गवां बैठे,
जहाँ तुम्हे पहली बार देखा था,
पास तेरे आने का हिम्मत नहीं हुआ,
इस लिए तेरी ओर गुलाब को फेंका था !

तेरी जुदाई के लम्हें मुझे बेकरार करते हैं,
मेरे हालात मुझे लाचार करते हैं,
कैसे कहें कि हम तुमसे प्यार हैं,
चलो आज हम तुमसे प्यार का इजहार करते हैं !

तेरी अदाओं से प्यार है,
तेरी निगाहों से प्यार है,
तेरे होने से होती है जिंदगी में खुशी,
इतना तेरे एहसास से प्यार है !

तेरी आंखें नशीली जो मुझे रोज लुभाती है,
तेरे दिल से होकर मेरी धड़कनें जाती हैं !

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

हाल-ए-दिल बयां करना भी नहीं आता,
पर इस दिल को तेरे बिना रहना भी नहीं आता !

ना पूछो हमे के आखिर प्यार क्या है,
यूं बताने से क्या आप मान जाओगे,
अरे प्यार को चाहते हो अगर समझना,
तो प्यार करके देखो खुद जान जाओगे !

कितनी हसीन हो जाती है,
उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है,
तुम याद आ रहे हो।

इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,कुछ वक़्त भेज दूं,
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की..

जब से दिल मेरा तुम्हारे लिए धड़कने लगा है,
रोज थोड़ा थोड़ा प्यार सिर्फ तुमसे करने लगा है!

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आ कर देखो
हमारा क्या हाल होता है।

हमसे दूर जाओगे कैसे
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे।

नैनो से नैना मिलाकर मोहब्बत का इजहार करू
बनकर ओस की बूंदे जिंदगी तेरी गुलजार करू !

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

कसूर तो था ☺️ ही इन निगाहों का
जो चुपके 🤫 से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी 😚 थी
पर बेवफा 😐 ये जबान इजहार कर बैठा!!!

मेरा दिल रख लेती
इत्मिनान के लिए ही सही,
एक बार बोल देती मिस यू
अपनी झूटी जुबान से ही सही।

मैं छोटा सा गांव तुम मुझे शहर लगती हो,
साड़ी में क्या केहर लगती हो…
तुम्हे पीकर मर जाऊंगा एक दिन,
यार तुम मुझे जहर लगती हो!!!

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते !!

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना,
हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे।

खुद को तुम्हारा कह दिया है, अब दुनिया को पराया मानता हूं मैं …
कीमती चीज़े मुझे बहुत पसंद है, इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो…!

याद रुकती नही रोक पाने से,
दिल मानता नही किसी क समझाने से,
रुक जाती है धड़कने आपको भूल जाने से,
इसलिये आपको याद करते है जीने के बहाने से!!!

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

उनकी ख़ामोशी ही बहुत कुछ बोल गई,
हमे propose करना ही नहीं पड़ा,
उनकी आँखे आँखों ही आँखों में हां बोल गई।

तुम्हारा मेरा साथ चाहिए; जो रिश्ता ना टूटे वो हाथ चाहिए; तुमसे जुदा होने का जो ख्याल आये; तो रुक जाये बदन से वो सास चाहिए!!

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता; कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता; वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर; पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता!!

मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं; अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं; कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा; सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं!!

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही; हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही; अपनी आंखों में छुपा कर रखोगे हमको; और फिर किसी को दिखाओगे नही!!

तुझे मोहब्ब्त करना नही आता; मुझे मोहब्ब्त के सिवा कुछ नहीं आता; जिन्दगी गुजारने के दो तरीके होते हैं; एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता!!

इश्क़ का इम्तिहान आसान नही; प्यार सिर्फ पाने का नाम नही; मुदते बीत जाती है किसी के इन्तजार में; ये सिर्फ लम्हे दो लम्हे का काम नही!!

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

दिल करता है की लिपट जाऊं रूह बनकर तेरे जिस्म से; की जब तू मुझसे जुदा हो तो मेरी जान निकल जाए!!

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को; मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को; हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन; मगर देख लेना वो सोंयेगे अकेले हर रात को!!

मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो; मोहब्ब्त में ऐसा अपना काम हो; हीर रांझा की मिसाले लोग भूल जाएं; अपनी मोहब्ब्त ही इतनी खास हो!!

हमें फिर सुहाना नजारा मिला है; क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है; अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही; क्योंकि हमें अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है!!

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है; तुम में; तुम से; तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!!

तेरा ख़याल तेरी आरजू ना गई; मेरे दिल से तेरी जुस्तजू ना गई; इश्क में सब कुछ लुटा दिया हंसकर मैंने; मगर तेरे प्यार की आरजू ना गई!!

लबो पर लफ्ज भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं; तेरे जिक्र से महकते हैं; तेरे सजदे में बिखर जाते हैं!!

कोई चांद से मोहब्बत करता है; कोई सूरज से मोहब्बत करता है; हम उनसे मोहब्बत करते हैं; जो हमसे मोहब्बत करता है!!

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

वो दिल ही क्या जो वफा ना करे; तुझे भूल कर जीयूं खुदा ना करे; रहेगा तेरा प्यार जिंदगी बन कर; वो बार और है अगर जिंदगी वफा ना करे!!

वो आंखों से अपनी शरारत करते हैं; वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं; हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही; और वो हमारी निगाहों की शिकायत करतें हैं!!

हर कदम हर पल हम आपके साथ है; भले ही आपसे दूर सही; लेकिन आपके पास हैं; जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों; लेकिन हमें आपकी कमी का हर पल एहसास हैं!!

ज़िन्दगी के सफ़र में आपका सहारा चाहिए; आपके चरणों का बस आसरा चाहिए; हर मुश्किलों का हंसते हुए सामना करेंगे; बस ठाकुर जी आपका एक इशारा चाहिए!!

उसने मोहब्ब्त; मोहब्ब्त से ज्यादा की है; हम ने मोहब्ब्त उस से भी ज्यादा की है; अब वो किसे कहेगा मोहब्ब्त की इन्तेहां; हमने शुरुआत ही इन्तेहां से ज्यादा की है!!

प्यार करेंगे तुम्हे हर कदम के साथ !! यकीन नहीं तो तुम आजमा लो जरा !!

सुंदर चेहरा, काली आंखें !! इसलिए है हम आप के दीवाने !!

यादों की बस्तियों में कई आवारा यादें भी रहती है,
निकलती है अंधेरी रातों में रुलाने के लिए।

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

खुलकर नहीं कह पाता कि प्यार है देखकर !!
तुझे लगता है जैसे बरसों की पहचान है !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
हेलो उम्र भर आप से मोहब्बत मांगते है

खुदा से मेरी बस इतनी ही दुआ है
सलामत रहे वो इश्क जो मुझे तुमसे
हुआ है लाख दुनिया करे बुराई मेरी
लेकिन मैं जानता हूं मेरा इश्क सच्चा है

एक एहसास में खुशी है पर इसे मैं
दिखा नहीं सकता प्यार करता हूं
तुमसे लेकिन मैं चाह कर भी तुम्हें
बता नहीं सकता

कब तक आँख में कचरा
चले जाने का बहाना बनाता रहूँ,
लो आज सरे आम कहता हूँ की मैं
तुझे याद करके रोता हूँ !!

देख मेरे सामने ही फैसला कर कल पर ना छोड़
देख मर जाऊंगा मैं मुझे कल तक के इंतजार में ना छोड़

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!

तेरा मुस्कुराना भी खिलते गुलाब से मिलता है
तुम से मोहब्बत हो गई है। तुम्हारी बातों से मुझे सुकुन मिलता है।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू
अभी इस राख में चिंगारियाँ आराम करती हैं।

रोशन तेरा चेहरा, चांद से मिलता है
आप की बातों से मुझे सुकुन मिलता है।

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं i

लबो को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार है,
मोहब्बत है तुमसे हा मोहब्बत बेशुमार है।

तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं,
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है,
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ।

मोहब्बत की कीमत कमी चुकाई नहीं जाती,
हो जाये अगर मोहब्बत तो छिपाई नही जाती,
वक्त के रहते मोहब्बत का इजहार कर दो,
वरना वक्त के बाद मोहबत जताई नही जाती।

ऐसे जुड़ जाओ मेरी जान मेरी तक़दीर के सात,
जैसे मशहूर हो रांझे की वफ़ा हीर के सात।

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज़ डे

मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी हो
तुम सिर्फ मेरा प्यार नहीं मेरी जिंदगी हो
बस तुम मिल जाओ तो ये कमी पूरी हो
भले थोड़ी बुरी हो, पर तुम्हारे साथ ज़िन्दगी हो

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा

चैन नहीं है बिल्कुल, बेचैनी छाई है
तुम्हारा अलावा कोई दिखता नहीं
जब से तू मेरी ज़िन्दगी में आई है

सच्चे प्यार को ये कमबख्त आँखे कह ही देती हैं
पर आज हम लब्जो से कुछ कहना चाहते हैं
क्या मेरे सनम तुझे क़ुबूल हूँ मैं
मेरे दिल के हर कोने में बस तेरा ही नाम हैं
चाहे तो चीर के देख ले बस तेरा ही गुलाम हूँ मैं

तेरी मासूम निगाहों से प्यार करते हैं हम
तेरी खामोश साँसों को महसूस करते हैं हम
पर तुम कहते कुछ नहीं मुझसे
इसलिए आज प्यार का इज़हार करते हैं हम

तेरी हर अदा पर प्यार आता है,
जिधर देखो उधर तेरा ही चेहरा नजर आता है।

तुम मेरी जिंदगी हो,
तुम ही मेरे प्यार की कहानी हो।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

मैं अपनी मोहब्बत का ये इजहार करता हूं,
मैं तुमसे बहुत ही ज्यादा प्यार करता हूं।

दिल का हाल बयां करना नही आता है,
तुम्हारे बिना हमसे रहा नही जाता है।

जब से हम तुम्हें चाहने लगे है,
तुम्हारे बिना नही रह पाने लगे है।

कुसूर तो मेरी इन हरकतों का है
जो तुम्हारे पास आते ही
बेमतलब सामने आ जाती हैं।
तुम्हे देख कर होश खो देता हूं
और जुबान भी लड़खड़ा जाती है।

जब से दिल को संभाला
तब से तुझको ही देखा है।
मेरी मोहब्बत का मुकाम
बस अब तेरा ही घरौंदा है।

कसूर तो तेरी बातों का है
जो मैं गिरफ्तार हो गया।
मेरा दिल भी तेरा हो गया
मेरा तो कुछ भी नहीं रहा।

एक तू ही चाहिए
मुझे सबसे ज्यादा।
मोहब्बत है तुझसे
खुद से ज्यादा।

हर दुआ में तुझे मांगू
सबसे पहले और सबसे ज्यादा।
चाहे दुनिया रूठ जाए
तुझे नहीं रूठने दूंगा
ये मेरा है पक्का वादा।

Propose Shayari in Hindi प्रपोज़ शायरी हिंदी

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

पूछती हूं तुमसे
क्या बनोगे मेरे हमसफ़र?
प्यार तो सबसे ज्यादा किया हैं
क्या साथ निभाओगे जिंदगी भर?

वादा है मेरी मोहब्बत का
चाहूं तुझे जमाने से ज्यादा।
प्यार का इजहार कर रही हूं
सबके सामने
अब तुझे अपना बनाने का है इरादा।

नींद चुराने वाले पूछते है
सोते क्यों नहीं
इतने ही अगर मसले है
तो हमारे होते क्यों नहीं

अब ना दुनिया की बात कर
ना सवाल हजार कर
तू बस दिल के साथ
मेरी मोहब्बत का इकरार कर

दिल की जो बातें है,
मैं तुमसे कह नहीं सकता,
तुम मेरे हो अगर समझो तुम
तो जान जाओ
तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता।

फिर न सिमटेगी मोहब्बत
तुमसे जो बिखर जायेगी,
ये जिंदगी है जो मेरी
थाम लो अगर मेरा हाथ
तो ये भी निखर जाएगी

लबों को रखना चाहते है बंद,
पर कुछ तो कहना चाहते है तुमसे हम
मोहब्बत है तुमसे,
और बनाना चाहते है तुमको अपना हमदम

मैं पूछूं तुमसे अगर
सवाल मुझसे शादी का
तुम मुझे ज़वाब में सिर्फ
हां ही कहना।

लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi, प्रपोज़ शायरी हिंदी, लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी, 2 Line Propose Shayari in Hindi

दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं….
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है
देखा हैं जब से तुम्हे मेने मेरे ए-सनम…
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं

दिल की दस्ता यू अधूरी न हो जाए,
किसी के पास हो वो भी मजबूरी न हो जाए,
एक बार फिर से प्रपोज डे मना लेना दोस्त,
जिंदगी खूबसूरत हो, दोस्ती जरूरी हो जाए।

इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तो दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ ख़ास नही होता।

.तुझे एतबार करना है,
दिलो जान से प्यार करना है,
ख्वाहिश ज्यादा नहीं बस इतनी है मेरी,
की हर लमहें में तुझे अपना बना के रखना है!!!

प्यार ❣️ के दो लब्ज़ क्या कहेंगे हाल-ए-दिल,
जब दिल का हर एक तार तेरा 🤗 ही नाम गुनगुनाता हैं,
लेकिन आज किसी ने कहा हैं, कि मुहूर्त 🕦 अच्छा हैं,
इसलिए ये पैगाम आज मेरी मोहब्बत का इज़हार 💍 करता हैं”

आई लव यू एंड आई विल लव यू !!
अगर मरने के बाद भी जीवन है !!
मैं तब तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा !!

Also Read:

Kiran Bhardwaj

Kiran Bhardwaj is a content writer with 3 years of experience in post writing. Her education is B.Sc and she does accurate writing work in English, Hindi, Kannada language.

   

Leave a Comment