Miss You Shayari in Hindi is a heartfelt and emotional way to express the feeling of missing someone dear to you. Whether it’s a friend, family member, or a loved one who is far away or no longer with you, Shayari provides a beautiful means of conveying your emotions. These Shayaris often contain deep sentiments, longing, and nostalgia.
Miss You Shayari In Hindi मिस यू शायरी हिंदी, बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस, मिस यू शायरी २ लाइन, तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी, मिस यू शायरी हिंदी में फोटो, आई मिस यू मैसेज, मिस यू शायरी हिंदी में Dosti, I Miss you सच्ची बहुत याद आ रही है आपकी.
Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह !
न वक्त देखे न बहाना बस चली आये !
I Miss You😘
“ना दिन में चैन मिलता है !
रात भी बहुत तडपाती है !
अब कैसे बताऊँ
तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !
Miss You😘
मेरे हर तरफ सिर्फ तू
याद बन कर मेरी जिंदगी को डसती हैं तू !
“तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है !
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे !❤️
आप हमसे दूर क्या हुए ,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी !
Miss You❣️
याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है !
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !
Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
मुझे मिस करके तुम रोज ऐसे ही आना,
और रोज थोड़ा थोड़ा ऐसे ही सता जाना !
“किसी को दिखाता या बताता नहीं, तो इसका मतलब ये नहीं की मैं तुम्हें Miss नहीं करता।”
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।
हमरी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे ज़िन्दगी मुबारक।
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,
काम आसान भी हमसे कहाँ
होते हैं।
फिर उसी की याद में दिल बेक़रार हुआ है,
बिछड़ के जिस से हुई शहर-शहर
रुसवाई !!
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद
करने में क्या बुराई है !!
बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
जाते जाते मुड़ कर देखा ही नहीं
उसने अपने कदमों को रोका ही नहीं
यादें तो सताएगी ज़िन्दगी भर पर
उसने मेरे बारे 2 पल सोचा ही नहीं
कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ
इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी
यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी
पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी
मेरे हिस्से आया भटकना
उसके हिस्से आराम आया
भूल गया थे उनको मैं
लबों पर आज जिनका नाम आया
मैं रूठूं तो मनाती नहीं हैं
रोने लगूं तो हसाती नहीं हैं
एक वो है जो मुझे याद भी नहीं करता
और उसकी यादें हैं के जाती नहीं हैं
क्या कहा किसी पर फिदा हो जाओगे
फिर तुम शायद खुदा हो जाओगे
तुम्हें हमने अपनी रूह बना कर रखा है
मौत से पहले कैसे जुदा हो जाओगे
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे..!!
मेरा हाल वो तुम्हें बताती हैं क्या
मेरी तरह तुम्हें मनाती हैं क्या
लम्हें तो हमने साथ गुज़ारे थे
यादें तुम्हें भी सताती है क्या
रूह तक सुलगने लगती है
ये मसले कब आसानी से सुलझे हैं
तुम्हें नया इश्क़ हो गया
हम अभी यादों में उलझे हैं
मिस यू शायरी २ लाइन Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
सच्चा मेहबूब नसीबों से मिलता है
या फिर नसीब में सिर्फ यादें ही रह जाती है
हसाना कैसा होता है रुलाना कैसा होता है
पहली मोहब्बत को भूलना कैसा होता है
मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ ही है अब
ख्वाबों को यादों से मिलाना कैसा होता है
हवा की अपनी मजबूरी
चाँद भी रखता है दूरी
मोहब्बत का सच ये भी है
ये अक्सर रहती है अधूरी
आप कहते हैं हम आपको
भूल गए,
आप जनाब शायद
याद रहने लायक ना थे
आँखें हैं बंद क्या इशारा देखूं
तेरा हो नज़ारा तो दोबारा देखूं
बहुत बची है दुनियां अभी यार
तेरी याद से निकलूं तो ज़माना देखूं
यादों के सहारे जीना
सबके बस की बात नहीं
आँसू के दरिया को पीना
सबके बस की बात नहीं
यूँ तो टूटा है हर शख़्स
इस मतलब की दुनियाँ में
वक़्त से ज़ख्मों को सीना
सबके बस की बात नहीं
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी
शिकवा न करिए हमसे मिलने का
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर
दिल का हाल बताना,I Miss You Darling.
तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे, हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा, हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।
आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
नहीं किया, ये प्यार तो अपने
आप ही हो जाता है.
गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।
हम वो नहीं जो मतलब से याद करते है,
हम वह नहीं जो रिश्तों से प्यार करते हैं,
आप का पैगाम आए या ना आए,
हम रोज आपको दिल से याद करते हैं।
एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया।
हर रात रो-रो के उसे भुलाने लगे,
आँसुओं में उसके प्यार को बहाने लगे,
ये दिल भी कितना अजीब है कि,
रोये हम तो वो और भी याद आने लगे।
आपसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था,
साथ-साथ रहने का भी वादा तो नहीं था,
तुम याद आओगे ये जानते थे हम,
पर इतना याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।
मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना।
मिस यू शायरी हिंदी में फोटो Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
कोई याद कर रहा है कोई, शिद्दत से,
वहम भी क्यो ये उसे होता नहीं मुद्दत से।
जिसे याद करने से होंठों पर मुस्कुराहट आ जाए
एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम !
याद तुम रोज आते हो।
पर जिकर मैं करता नहीं।
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से
निकलता नहीं।
दिल की हालात किसी से कही नही जाती ,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नही जाती ,
बस एक याद बची है उनके चले
जाने के बाद ,वो भी दिल से
मिटायी नही जाती !!
यादें भी क्या क्या करा देती है ,कोई शायर हो
गया तो कोई खामोश !!
तुम्हारीं याद मुझे बेचैन कर जाती है , हर जगह मुझे
बस तुम्हारी ही सूरत नजर आती है , जाने कैसा
कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने ,अगर
कभी नींद आती है तो आँखे
रूठ जाती है !!
ना मेरी याद आती है ,ना मैं याद आती हूँ ,
तुम्हें और तुम्हारी बातों को मैं खूब जानती हूँ !!
कसक बन कर चुभती रही है यादें तेरी , बता वो
कौन सा लम्हा है जिसमे तू नही !!
आई मिस यू मैसेज Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
अखबार📰 तो रोज़ आता है घर में🏠
बस अपनों की ख़बर🥺 नहीं आती.
कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं.
आँखें नींद से बोझल ज़रूर हैं लेकिन,
अगर सो गये हम तो उसे याद कौन करेग…!!!
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की…!!!
उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल
किस तरह से मुझसे है तेरी याद को हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा, तो चली आती है।
किस जगह रख दूँ तेरी याद के चिराग को,
कि रोशन भी रहूँ और हथेली भी ना जले।
गुजर गई है मगर रोज याद आती है,
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है।
मिस यू शायरी हिंदी में Dosti Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
ये ठंडी 🥶सी रात तेरी याद🥺 दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू 👉फिर भी तेरी आहट🤗 सुनाती हैं
कोई वादा🤝 नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार🥰 है
तेरे चहेरे 😞की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार😍 है
एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.
आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है।
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में, सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा।
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनो से,
याद रखना अगर हम बदल गए,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।
I Miss you सच्ची बहुत याद आ रही है आपकी Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
सिर्फ यादों😔 का एक सिलसिला रह गया है
उपरवाला ही जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता🥰 रह गया है
थक गया है दिल-ए-वहशी मेरा फ़रियाद से भी,
जी बहलता नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी।
कितनी हसीन हो जाती है,
उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है,
तुम याद आ रहे हो।
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,कुछ वक़्त भेज दूं,
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की..
खुल जाता है तेरी यादों 😔का बाजार सुबह सुबह🌅
और इसी रौनक🌇 में मेरा दिन गुज़र 😍जाता है
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आ कर देखो
हमारा क्या हाल होता है।
हमसे दूर जाओगे कैसे
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे।
शाम से आज साँस भारी है,
बेकरारी ही बेकरारी है,
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है।
बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता 😌और
रात भी बडी तड़पाती😣 है,
क्या करू यार तेरी🥺 याद ही जो इतनी आती है
मेरा दिल रख लेती
इत्मिनान के लिए ही सही,
एक बार बोल देती मिस यू
अपनी झूटी जुबान से ही सही।
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब
आज तुम याद बे-हिसाब आए
तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।
कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना,
हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे।
उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है,
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम,
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।
मजबूर नही करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।
मिस यू शायरी २ लाइन, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
सच है, कोई मरता🙏 नहीं किसी के बिना,
पर यह भी सच है
कोई जीता🥺 है मर मर के किसी के बिना
तुझे याद करना भी एहसास है,
ऐसा लगता है की हर पल तू मेरे पास है।
तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से सो भी लेने दिया करो।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत याद करता है मेरा दिल तुम्हें
ख्वाबों में आके यूँ तड़पाया ना करो।
काश उनको कभी फुर्सत में यह ख्याल आ जाए
की कोई याद करता हैं उन्हें ज़िन्दगी समझ के…!!!
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
पर तेरी पुरानी यादें दिल
को बेहद अच्छी लगती हैं…!!!
वक़्त का मरहम हर जख्म को भर देता है,
टूटे ख्वाब यादों के मौसम में दर्द ज़रूर देते हैं।
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
वो क्या जाने, यादों की कीमत, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं
वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है।
ये कसमें ये रस्में ये ज़माने का डर, रुलाएगी मुझे बहुत तेरी याद उमर भर।
ना चाहकर भी मेरे लब पर ये फ़रियाद आ जाती है ।
ऐ चाँद सामने न आ किसी की याद आ जाती है ।
आँखें नींद से बोझल ज़रूर हैं लेकिन,
अगर सो गये हम तो उसे याद कौन करेग
मिल जाये रिहाई
तेरी यादों से किसी रोज,
कि हर रोज खुद को टूटते
देखना गवारा नहीं होता।
मसला ये नहीं है कि वो चली गई है, मसला ये है कि उसकी यादे रह गई हैं।
यादों में ही सही हर पल तुम पास तो हो, झूठा ही सही पर ख़्वाब तो हो।
मिस यू शायरी हिंदी में फोटो, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
ये यादें भी कमाल होती है,
ग़म में ख़ुशी लाती है, और ख़ुशी में ग़म।
जब भी मैं अपनी पुरानी
ज़िन्दगी को सोचता हूँ,
बस उसी यादों में
खोया सा रहता हूँ।
सूरज की किरणों सी यादें
तेरी जो हर पल आती है,
दिन में तो सही ये तो रात में भी
चाँद को रोशन कर सताती है।
कौन कहता है
मैंने तुझे भुला रखा है,
तेरी यादों को कलेजे से
लगा रखा है !!
जगा दिया है सुबह सुबह तेरी यादों ने,
वरना आज इतवार के दिन देर तक सोने का इरादा था !!
अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास में
वरना यादे भी धुंदली पड़ जाती।
तेरी यादों को जी लिया करता हूँ,
अपने ही आंसुओं में
भीग लिया करता हूँ।
यादों की बस्तियों में कई
आवारा यादें भी रहती है,
निकलती है अंधेरी
रातों में रुलाने के लिए।
आई मिस यू मैसेज, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमे आती नहीं…
यादों में थोड़े
कमजोर जरुर हो गये है,
लेकिन ताल्लुक दिल से नहीं
टूटेगा याद रखना !!
गरूर तो नहीं करता
लेकिन इतना यक़ीन ज़रूर है,
की अगर याद नहीं करोगे तो
भुला भी नहीं सकोगे !!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी!
कब तक आँख में कचरा
चले जाने का बहाना बनाता रहूँ,
लो आज सरे आम कहता हूँ की मैं
तुझे याद करके रोता हूँ !!
कोहरे में
ढका-ढका सा है शहर मेरा,
और चाय की चुस्कियों में
घुली यादें तुम्हारी !!
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे !!
आ मुझे आ कर देख और कह दे सबसे,
मैंने एक लाश को मेरी याद में रोते देखा है !!
मिस यू शायरी हिंदी में Dosti, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
अभी तक दिल में रोशन हैं तुम्हारी याद के जुगनू
अभी इस राख में चिंगारियाँ आराम करती हैं।
चाँद सितारों से तेरी बात करते हैं,
तनहाईयों में तुझे याद करते हैं,
तुम आओ या ना आओ मर्ज़ी तुम्हारी,
हम तो हरपल तुम्हारा इंतजार करते हैं।
जब याद तुम्हारी आती है,
दिल खून के आंसू रोता है,
ये दर्द देने वाले क्या जाने
दिल का दर्द क्या होता है।
हमारी किस्मत में तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है उसे जिंदगी मुबारक।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ।
“ बारिश की बूंदे जब भी आती है,
मौसम सुहाना तो कर जाती है,
लेकिन साथ ही साथ,
तेरी यादें भी लेकर आती हैं,
बारिश आते ही हम तेरी,
यादों में भी भीग जाते हैं…!!
“ अब तो बस तन्हाई है
और तेरी यादें साथ है
कीससे तेरी बातें करें हम
इन तन्हा रातों में
चांद में तुझे देख कर
तेरी यादों में जी लिया करते हैं…!!
“ दिल मे घर करके बैठे
है ये जो ज़िद्दी से ख़्वाब,
कागज पे उतार मै
वो सारे मेहमान ले आऊँ…!!
I Miss you सच्ची बहुत याद आ रही है आपकी, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये
“ मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना…!!
वफ़ाओ में इतना असर तो आए
जिन्हें ढूंढती है निगाहें वो नज़र तो आए
हम पहुँच जाएंगे पलक झपकने से
पहले आपने याद किया है ये खबर तो आए
पता
नहीं तू कहाँ है,
पर आज भी तेरी यादें
हमारी आँखें नम
कर जाती है !!
😭😭😭😭😭
कतरा कतरा आग बन के जला रही है यादे तेरी,
बरस के इश्क तू भी दिल की लगी बुझा !!
तेरी यादो को पसंद आ गई है मेरी आंखो की
नमी हंसना भी चाहूं तो रुला देती है तेरी कमी !
होती है बड़ी
जालिम एकतरफा मोहब्बत,
वो याद तो आते है पर
याद नहीं करते !!
आ जाओ फिर से मेरे
ख्यालों में कुछ बातें करते है,
कल जहाँ ख़तम हुई थी वहीं से
शुरुआत करते है !!
बहुत दर्द भरा मिस यू एसएमएस, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
मेरी हर सांस मे तू है मेरी हर खुशी मे तू है तेरे बिना
जिंदगी कुछ नही क्योकि मेरी पूरी जिंदगी तू ही है !
ये इश्क इतना बेदर्द क्यो हुआ
मेरा सुकून उसका मर्ज क्यो हुआ
जो कहते थे तुम दिलबर हो मेरे
वो इंसान इतना खुदगर्ज क्यो हुआ..!
हमें चाहत सिखा कर
अब वो शख्स मुकर रहा है
हम इंतजार कर रहे है उसका
और वो किसी और से इश्क लड़ा रहा है.!!
तुमसे शिकायत
भी है और प्यार भी है,
तेरे आने की उम्मीद भी नहीं
और इंतजार भी है !!
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है !!
तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है,
न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।
हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं,
यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं..!!
तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आकर देखो हमारा क्या हाल होता है..!!
मिस यू शायरी २ लाइन, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..!!
सुलग रही है अगरबत्तियां सी मुझ में,
तुम्हारी याद ने महका भी दिया
जला भी दिया !!
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए..!!
वो जिंदगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नहीं,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
अकेलेपन का इलाज़ होती हैं यादें,
बहुत ही हसीन सी होती हैं यादें,
यूँ तो बोलने को कुछ भी नहीं हैं,
पर माने तो अपना ही साया हैं यादें।
आज ये पल हैं कल बस यादें होंगी,
जब ये पल ना होंगे तब सिर्फ बातें होंगी,
जब पलटोगे ज़िन्दगी के पन्नों को,
तो कुछ पन्नों पर आँखें नम,
और कुछ पर मुस्कराहटें होंगी।
बिखरे अश्कों के मोती हम पिरो न सके,
तेरी याद में सारी रात सो न सके,
मिट न जाये आँसुओं से याद,
यही सोच कर हम रो न सके।
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं,
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं,
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं !!
तेरी याद आ रही है मिस यु शायरी, Miss You Shayari in Hindi मिस यू शायरी हिंदी
अब उदास होना भी अच्छा लगता है,
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है,
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ,
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।
कुछ सितारो की चमक नही जाती !
कुछ यादो की महक नही जाती !
कुछ लोगो से होता है ऐसा रिश्ता !
कि दुर रहकर भी उनकी महक नही जाती !!
याद तुम रोज आते हो पर जिकर मैं करता नहीं,
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से निकलता
नहीं !!
दो लफ्ज़ क्या लिखे तेरी याद में हमने,
लोग कहने लगे तू आशिक बहुत पुराना है।
खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।
पास होते हो तो तुम सताते हो,
दूर होते हो तो सताती हैं यादें तुम्हारी,
हर कोई समझ जाता है कहाँ खोये हैं हम,
जब महफिलो में नहीं थमती हिचकिया हमारी !!
कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।
In conclusion, Miss You Shayari in Hindi is a poetic and touching way to connect with your emotions and share them with others. It can be a source of comfort and a bridge to reach out to the person you miss. These Shayaris capture the essence of longing and serve as a reminder of the enduring power of love and relationships in our lives. Whether written or spoken, Miss You Shayari continues to be a cherished form of expression in the realm of Hindi poetry.