Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
दिल पर आये इल्ज़ाम से पहचानते हैं,
अब लोग तो मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
किसी की धड़कनों के पीछे कोई बात होती है
हर दर्द के पीछे कोई याद होती है
आपको पता हो या ना हो
आपकी हँसी या खुशी के पीछे हमारी फ़रयाद होती है।
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है…
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे..
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
पागल सा बच्चा हूँ,
मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
पहली मोहब्बत थी और हम जान न सके,
ये प्यार क्या होता है पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर,
दिल से निकालना चाहा तो निकाल न सके।
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
बड़ी अजीब सी बंदिश है उसकी मोहब्बत में,
न वो खुद क़ैद कर सके न हम आज़ाद हो सके।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,जब मोहब्बत तुमसे हुई…!❣️🌹
दूर रहकर भी तुम्हारीहर खबर रखते हैं,
हम पास तुम्हे कुछइस कदर रखते हैं…❣️🌹
लफ्ज़ कम हैं पर बहोत प्यारे हैं,
तुम हमारे हो हम तुम्हारे हैं…❣️🌹
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा। ❣️🌹
फंसाना भी नही आता,मनाना भी नही आता,बड़ी कठिन है ये मोहब्बत,
बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा जुबान इज़हार कर बैठी.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता.
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे.!❣️🌹
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !
मिलने को तो दुनिया में,
कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए !
तुम्हारी खुशनुमा आँखों पे वारूँ खुदको,
तुम्हारी दिलनशी बातों को मेरी उम्र लग जाये !
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी !
शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम ,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है
संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।
मोहब्बत की हद न देखना जनाब,
साँसे खत्म हो सकती हैं पर मोहब्बत नही।
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
चेहरे पर फिदा होना तो एक बहाना था
असली वजह तो आपका मुस्कुराना था
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए।
एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही,
वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
एक शुक्रिया जिंदगी में आने के लिए,
एक शुक्रिया जिंदगी को जिंदगी बनाने के लिए,
कर्ज़दार रहेंगे हम जन्मो जन्म,
एक शुक्रिया प्यार को इतने प्यार से निभाने के लिए।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।
हम तुम्हें पाकर खोना नहीं चाहते,
जुदाई में आपके रोना नहीं चाहते,
आप हमारे ही रहना हमेशा प्यार बनकर,
हम भी किसी और के होना नहीं चाहते।
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम,
सजी हुई महफिलों कि बहार हो तुम,
तरसती हुई निगाहों का इंतजार हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला और आखिरी प्यार हो तुम।
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो।
कुछ दौलत पे नाज करते हैं, तो कुछ शोहरत पे नाज करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है, इसीलिए हम अपनी किस्मत पे नाज करते हैं।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतज़ार क्यो है!
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है॥
दिल में तेरी चाहत है, लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।
देख के तेरा हसीं चेहरा ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी सारा दर्द भूल जाती हूँ।
कुछ खोए बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज है हमें अपनी तकदीर पर,
जिसने आप जैसी जान से मिलाया है।
करनी है ख़ुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम मे साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
हर ख़्वाब हर ख्याल में हो तुम,
मेरी रूह के हर एहसास में हो तुम,
कौन कहता है मुझसे दूर हो तुम,
मैं जिस्म हूं तो मेरी जान हो तुम।
नसीब वालों को मिलते हैं।
दिल से चाहने वाले,
मेरा नसीब देखो मुझे
तुम मिल गए!💕
हमें कहां मालूम था कि इश्क़ होता
क्या है, बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्बत बन गई।
❤️😘💞🙈🌹🌹
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..
तुम्हारी नाम से Ishq किया है,
तुम्हारी Ehsaas से प्यार किया है,
तुम मेरे पास नहीं फिर भी
तुम्हारी Yaadon से प्यार किया है।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते है…!
बेपनाह, बेशुमार, बेहद बेवजह
कुछ इस तरह मैं ने चाहा हैं तुम्हे!
हम तुम मिलकर सुकून की
जिंदगी ढूंढेंगे, तुम खुद में मुझे ढूँढना
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे।
इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा लेकिन
शायरी मैंने पूरी लिखा है। तुम उसे
भूलने कि बात करते हो मै आज भी
उसका नाम अपने साथ लिखा है।
“आओ कभी बैठो किसी इतवार को,
मैं वैसा नहीं, जैसा मिलता हूँ सोमवार को II”
“खुली आँखों से देखा वही ख्वाब हो तुम, दिल में जो उतर जाय वही बात हो तुम,
तेरे नाम का नशा कुछ ऐसा मुझ पे छा गया, ये ज़िंदगी तुझ पे ही लूटा गया।”
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
मैंने तो एक सख्स पे खत्म करदी,
अब मोहब्बत किसे कहते हैं मुझे क्या मालूम
नहीं होगा कमजोर तुम्हारा और हमारा रिश्ता,
ये तो वक्त की साजिश है कभी हम मसरूफ कभी तुम मसरूफ.
मोहब्बत जब जब होगी याद रखना,
तुमसे ही होगी हर बार होगी बार बार होगी.
जो लाखों में एक होता है न,
मेरे लिए वैसे साख हो तुम.
कुछ पल लग के गले उसके,
सदियों का सुकून मिलता है.
आज तुम्हारे लबों की नीयत करके,
एक खूबसूरत गुलाब चूमा हमने.
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ।
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं।
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया,
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया।
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं……..!!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे……..!
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है……!
हमारी तडप तो कुछ भी नहीं है हुजुर,
सुना है कि आपके दिदार के लिए तो आइना भी तरसता है……!
जिंदगी यूं ही गुजर रही है
एक खूबसूरत सा लम्हा हो जाए
किसी नदी किनारे बैठे हो हम दोनों
मैं तुझमें खो जाऊं तू मुझमें खो जाए..!!
काश आ जाए तेरा हाथ मेरे हाथ में
और बीत जाए ये उम्र
सारी तुम्हारे साथ में..!!
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
मुझे शौक नहीं किसी और के साथ उड़ने का
मैं वो परिंदा हूं जो सिर्फ तेरे प्यार से जिंदा हूं..!!
तुमसे मिलकर दिल बेकरार होने लगा है
लगता है पगले को तुमसे प्यार होने लगा है..!!
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे, हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे, जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
हम आपसे दूर है तो कुछ गम नही, दूर रह कर भी भूलने बाले हम नही,
दूर रह कर मुलाकात नही हो पाती तो क्या हुआ, तेरी यादे भी किसी मुलाकात से कम नही।
दोनों आखों मे अश्क दिया करते हैं हम अपनी नींद तेरे नाम किया करते है,
जब भी पलक झपके तुम्हारी समझ लेना हम तुम्हे याद किया करते हैं.
उन्होंने अपना कभी बनाया ही नहीं, झूठा ही सही प्यार दिखाया ही नहीं,
गलतियां अपनी हम मान भी जाते, पर क्या करें कसूर हमारा हमें बताया ही नहीं.
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ, जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ.
मोह्ब्बत किसी ऐसे सख्स की तलाश नही करती,
जिसके साथ रहा जाये मोह्ब्बत तो ऐसे सख्स की
तलाश करती हे जिसके बगेर रहा न जाये.
क्यों न गुरूर हो खुद पर,
मुझे उसने अपनाया,
जिसे अपनाने वाले लाखों थे।
एक दिन तुमसे बात न हो, तो पल-पल मरते हैं हम,
कसम तुम्हारी तुमसे बहुत इश्क करते हैं हम।
कैसे कहूं दिल में क्या भूचाल है,
मन में कितने उलझे से सवाल हैं,
सबकी तरह तुमने भी पूछा मेरा हाल,
नजरे चुराकर हमने भी कह दिया सही है हाल-चाल।
खुदा से हर वक्त आपकी खुशियां मांगते हैं,
हर वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान मांगते हैं,
खुद के लिए क्या मांगें खुदा से,
सोचा अपने लिए आपकी मुहब्बत मांगते हैं।
लाखों महफ़िल हैं,
हजारों मेले हैं,
पर जहां नहीं हो आप
हम वहां बिल्कुल अकेले हैं।
हमसे हमारी सारी खुशियां मांग लो,
हमारे दिल के सारे राज़ मांग लो,
बस इतनी इल्तज़ा है कि कभी धोखा न देना,
चाहे हंसकर हमारी जान मांग लो।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
अच्छा लगता है जब तुम मेरी ख़ामोशी को पढ़ लेते हो,
ताज्जुब होता है आखिर तुम ऐसा कैसे कर लेते हो।
आपके लिए न गुस्सा है न गुरूर है,
बस आपको ही पाने का सुरूर है,
अगर इश्क करना गुनाह है,
तो आपके लिए यह गुनाह भी मंजूर है।
ओए मेरी जान जब से तुम मेरे
पास आई हो ना तब से मेरी
जिंदगी भी कलरफुल हो गई है।
कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर
हुकूमत है तुम्हारी।
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।
काश वो दिन जल्दी आए,जब तू
मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए।
अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो
और अपना दिल मेरे नाम कर दो।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर ,
कितनी खामोश मोहब्बत की
जुबान होती है !!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।।
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
तुझको लिखूँ तो
मेरी उंगलियाँ भी धड़कती❤️ है…
ना दिल❤️ से होता है ना दिमाग से होता है,
यह प्यार😘 तो इत्तेफाक से होता है,
पर प्यार😘 करके प्यार😘 ही मिले,
ये इतेफाक भी किस्मत😇वालो के साथ ही होता है
❤️ Love Shayari in Hindi❤️
तुम्हारा आगोश🤗 देता है सुकून-ए-इश्क़💑 मुझको;
ज़िन्दगी भर अपनी बाहों🤗 में यूँ ही क़ैद रखना मुझे!
क़िताब-ए-दिल❤️ का
कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता;
चाहने वाले वहाँ 👉भी हाल पढ़ लेते हैं,
जहाँ कुछ लिखा नहीं होता🧡
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।
कभी हँसा देते हो तुम,कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश.
दिल करता है की तुम से
लिपट कर तुम्हें बताऊं
कितनी बेचैनी होती हैं तुम
से दूर रह कर जीने में..
बहुत परेशान करता हूं मैं उसे
क्योंकि मुझे पता है वो मुझे
छोड़कर नहीं जाएगी..
इतनी फिकर तो मेरी भी नहीं करता ये
दिल जितनी फिकर तेरी करने लगा है..
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को
यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का..
मेरा बस चले तो मैं आपको कभी एक
पल के लिए भी ख़ुद से दूर ना
करू..
याद रखना मुलाकात में जितनी देरी होगी
ये मोहब्बत मेरी तुमसे उतनी ही गहरी होगी..!!
जनाब होठों में चाय ओर साथ में आप हो
इन खुशी के पलों में सिर्फ मोहब्बत की बात हो..!!
Love Shayari In Hindi [लव शायरी हिंदी]
जो दिल के आईने 😘 में हो वही प्यार 💑 के काबिल है,
💕👌 वरना दीवार 😒 के काबिल 😏 तो हर तस्वीर 🖼 होती है.
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
सुन पगले 👦 इतने ☝ भी प्यारे नही ☺ हो तुम,
बस मेरी चाहत 💑 ने तुम्हे सर 👩 पर चढा रखा है
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों से प्यार
जितना भी रोको हो ही जाता है
कलम लिख नहीं सकती,
मेरे दिल के फ़साने
मुझे तुझसे मोहब्बत है,
तेरे दिल की खुदा जाने।
हक़ीक़त ना सही तुमख़्वाब की तरह मिला करो,
भटके हुए मुसाफिर को…चांदनी रात की तरह मिला करो।