100+ बेटा शायरी हिंदी Beautiful Son Shayari In Hindi

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

पता नहीं किस कर्म का फल मुझे मिला है,

ईश्वर के आशीर्वाद स्वरूप तुम जैसा बेटा मिला है

एक पिता का सबसे करीबी दोस्त केवल उसका पुत्र होता हैं और कोई नहीं

भाग्यशाली होता हैं वो परिवार जिसे अपने वंश को आगे बढ़ाने के लिए पुत्र प्राप्त होता हैं

मांगती हूं यह मन्नत, फिर यही संसार मिले, गोद तुझसे भरे, तू ही संतान के रूप में मिले

माँ की आँखों का तारा होता हैं, वो पुत्र ही हैं जो माँ का राज दुलारा भी होता हैं

बेटा मिला तो पाया नया प्यार,

मेरा बेटा है मेरा पूरा संसार

खुदा से मेरी यही दुआ है,

मेरे बेटे को मिले खुशियां अपार

तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा,
मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा।

तुम दुनिया का सबसे हसीन और खास तोहफा हो बेटा,
जिसे ईश्वर ने हमारे पते पर आज के खास दिन पहुंचाया,
तुम खुश रहो, आबाद रहो,
यही पैगाम हमने भेजा है।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

जब पुत्र आज्ञाकारी होता है,

तो पिता का बुढ़ापा बड़े आसानी

से गुजर जाता है

तुम हमारे बेटे हो, हमेशा रहोगे,
हमारे दिल का टुकड़ा हो, हमेशा रहोगे,
हमारी आंखों का तारा हो, हमेशा रहोगे,
हमारे जीवन का उद्देश्य हो, हमेशा रहोगे।a

दुआ है मेरी रब से, तरक्की के झूले में तुम झूलना,
लेकिन अपने इस बाप को बेटा तुम कभी न भूलना।

कोई कुछ भी कहे ये बात पक्की होती हैं,
पिता की डांट में भी बेटे की तरक्की होती हैं।

आनंद से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
हर सपना पूरा होता रहे तुम्हारा,
मेरे बेटे तुम्हारे होने से हम खुश हैं इतना
क्या कहें, बस दे सकते हैं आशीर्वाद अपना ढेर सारा।

पिता होता है बेटे की जान,
और बेटा होता है पिता की शान।

बेटा मिला तो पाया नया प्यार,
मेरा बेटा है मेरा पूरा संसार
खुदा से मेरी यही दुआ है,
मेरे बेटे को मिले खुशियां अपार।

बेटा तुम हो तो जीवन में हमें कोई गम नहीं होगा,
दुनिया साथ दे या न दे, हमारा प्यार कभी कम नहीं होगा।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

हजारों गम हो, फिर भी मैं खुश हो जाता हूं,
जब हंसते हो बेटा तुम, मैं हर गम भूल जाता हूं।

बेटा- तुम अपनी जिन्दगी की नई राह पर बेफिक्र चलो,
हमारे आशीर्वाद का उजाला हमेशा तुम्हारे साथ है,
दूर होने पर भी कभी मायूस न होना तुम,
क्योंकि हमारा प्यार हमेशा तुम्हारे साथ है।

तुझे सूरज कहूं या चंदा,
दीप कहूं या तारा, मेरा नाम करेगा
रोशन जग में मेरा राजवदुलारा!!!

तू ही जमी तू ही आसमा है तू है,
सलामत तब तभी तेरी मां खुशहाल है!!!

मेरे दिल की दुआ है बेटा तू फूले फले,
जो भी तू चाहे हर मंजिल तुझे मिले!!!

बेटे तो होते ही घर के चिराग है,
अपने माता पिता को देते ये बहुत प्यार है!!!

बेटे का जीवन माँ की बदौलत होता है,
बेटा माँ की सबसे कीमती दौलत होता है।

बेटे का जीवन माँ की बदौलत होता है,
बेटा माँ की सबसे कीमती दौलत होता है।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

बेटे का जीवन माँ की बदौलत होता है,
बेटा माँ की सबसे कीमती दौलत होता है।

आकाश सा हो व्यक्तित्व तुम्हारा
सागर सा हो गहरा व्यवहार।
मिले सदा खुशियां तुम्हें

पिता-पुत्र का रिश्ता है
बड़ा ही अनोखा,
हर गलत कार्य करने से
पुत्र को हमेशा रोका।

बेटे पर माँ-बाप का कर्ज होता हैं,
बुढ़ापे में देखभाल करना बेटे का फ़र्ज होता हैं.

पिता का अभिमान होता हैं बेटा,
भले शैतान हो पर घर का जान होता है बेटा.

सारे जग से सुंदर मेरा राज दुलारा,
मेरा बेटा मुझको जान से प्यारा।

मेरा बेटा मेरा गुरूर है,
चांद भी शर्मा जाए, वो ऐसा कोहिनूर है।

बेटा तुम मेरा अभिमान बनोगे,
मेरी कुल की शान बनोगे।

बेटा तुम मेरी जान हो,
मेरा मान सम्मान हो,
करो तुम इतनी तरक्की,
कि पूरी दुनिया में तुम्हारी पहचान हो।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

बेटे का जीवन माँ की बदौलत होता है,
बेटा माँ की सबसे कीमती दौलत होता है।

थोड़ा सा नादान है, थोड़ा सा बदमाश है,
मेरा बेटा मेरे लिए, सबसे ज्यादा ख़ास है।

तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा,
मेरा नाम करेगा रौशन, जग में मेरा राज दुलारा…

बेटे ही प्यार से मनाते है माँ को,
मन की हर बात बताते है माँ को,
बहुत सुन्दर लगती है, हंसती हुई माँ,
बैठ माँ के क़दमों में, फिर खूब हँसाते है माँ को…

अगर बेटा बाप के कंधे तक आने लगे,
तो बेटे को समझ लेना चाहिए कि,
जिस कंधे पर बैठ कर मेला देखा अब,
उस कंधे का कर्ज चुकाने का समय आ गया है…

मेरा बेटा ग़ुरूर है मेरा,
शान है मेरा सुरूर है मेरा,
चाँद सितारे देख शरमाये,
वो है ऐसा कोहिनूर मेरा…

कोई कुछ भी कहे ये बात पक्की होती हैं,
पिता की डांट में भी बेटे की तरक्की होती हैं.

कंधे पर बैठा कर पूरी दुनिया को दिखाते हैं,
पापा अच्छे बुरे की समझ हमको सिखाते हैं.

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

इस दुनिया में जीना तो माँ-बाप सिखा देते हैं,
पर माँ-बाप के बिना ये पूरी दुनिया जीना नहीं सिखा पाती हैं.

परेशान जरूर होते है माँ-बाप अपनी हालात से,
फिर भी बहुत ज्यादा प्यार करते है अपनी संतान से.

इस दुनिया का हर रिश्ता
स्वार्थ पर टिका है,
मात्र पिता-पुत्र का रिश्ता ही
प्यार पर टिका है।

ऊँगली पकड़ का माँ-बाप चलना सिखाते हैं,
उनका हाथ मत छोड़ना जब वो बूढ़े हो जाते हैं.

आप नजरों के सामने हो
तो आशीर्वाद मिलता है पापा,
अकेलेपन में आपका
साथ मिलता है पापा.

खेतों में अन्न पैदा होते है कर्म से,
बेटे की तरक्की होती है पिता के धर्म से.

उस जीवन में नहीं होता कोई गम,
जिसमें होता हैं पिता का संग।

बेटे के सिर पर जब पिता का हाथ होता है,
उसका हर लम्हा खुशहाल होता है।

ये जिंदगी मेरे लिए खास है,
क्योंकि मेरे पिता मेरे पास हैं।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

जो बेटा माँ-बाप का दिल दुखायेगा, ऐसे पापों का हिसाब कौन चुकायेगा, बुढ़ापा सबको आती हैं ध्यान रखना वक्त एक दिन तुम्हें भी उसी मोड़ पर लायेगा

हर पुत्र के नसीब में एक अच्छे माँ-बाप होते हैं, पर हर माँ-बाप के नसीब में एक अच्छा पुत्र नहीं होता हैं

जब पुत्र आज्ञाकारी होता है,

तो पिता का बुढ़ापा बड़े आसानी

से गुजर जाता है

मेरा पुत्र तभी तक मेरा पुत्र हैं जब तक उसका विवाह नहीं हो जाता

मेरा बेटा मेरा स्वाभिमान बनेगा,

एक दिन मेरे कुल की शान बनेगा

पिता को अपने बेटे पर तब सबसे ज्यादा गर्व होता हैं, जब लोग उसके बेटे की पहचान से जानने लगते हैं

हर माँ-बाप का बेटा बड़ा हो जाता है,
जब वो अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है।

अपने पिता का बेटा होता है सहारा,
इसलिए तो वो उनको होता है जान से प्यारा।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ पर कोई गम,
तेरे सदके ये दुनिया सारी,
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी।

बेमतलब सी इस दुनिया में बेटा तू ही मेरी शान है,
मेरा वजूद है क्या, बस तू ही मेरी पहचान है।

चट्टानों सा हौसला तुम्हारा,
तूफानों जैसा जस्बा तुम्हारा,
करते हो दिन रात तुम मेहनत,
खुदा पूरा करे हर अरमान तुम्हारा।

बेटा तुम्हारे आते ही हमारा संसार खुशियों से भर गया है,
तुम होते हो साथ हमारे, तो लगता है हर दिन नया सा है।

जिंदगी की सारी खुशियां सारी उम्मीदें बेटा बस तुमसे है,
तुमसे ही मेरा दिन और तुमसे ही मेरा जीवन है।

तुम जिन्दगी में बेफिक्र आगे बढ़ना,
किसी भी परिस्थिति से मत डरना,
हम हरदम हम तुम्हारे साथ खड़े हैं,
दुनिया उन्होंने ही जीती है, जो बिंदास चले हैं।

जब भी कोई कठिनाई सामने आए तो डरना मत,
तुम बहुत बहादुर हो सारी चुनौतियां पार कर जाओगे।

तुम्हारे अंदर आज भी हमारे दिए संस्कार हैं,
बेटा तुम्हारे बिना हमारा यह जीवन बेकार है।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

दुआ है खुदा से कि कोई तुम्हारी हंसी चुरा न पाए,
इतनी खुशियां हो जिंदगी में, कोई गम कभी रुला न पाए।

उंगली पकड़कर मां बाप चलना सिखाते है,
उनका हाथ मत छोड़ना जब वो बूढ़े हो जाते हैं!!!

एक मां के लिए बेटे की खुशी से बढ़कर कुछ नही
होता और एक बेटे के लिए मां के प्यार से कीमती
कुछ नही होता!!!

माँ की आँखों का तारा बेटे,
बिन कहे दर्द समझते बेटे,
माँ की जरा तकलीफ में परेशां,
आज भी ऐसे बहुत है प्यारे बेटे…

पिता का अभिमान होता हैं बेटा,
भले शैतान हो पर घर का जान होता है बेटा…

बेटे को बहुत पढ़ाया,
फिर भी बेटे को अक्ल नहीं आया,
क्योंकि बुढ़ापें में माँ-बाप का,
दर्द समझ नहीं पाया…

मेहरबान है आज हम पर भगवान्,
हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी
और हमारा दिल करता है वाह – वाही

तुझे उंगली पकड़कर भले ही मैंने चलाया है, पर बेटा मुझे सहारा देने वाला सिर्फ तू है।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

हमें तुम जैसा बेटा मिला, यही कारण है जो हम इतना खुश और गौरवान्वित महसूस करते हैं।

मेरा बेटा मेरा गुरूर है, चांद भी शर्मा जाए, वो ऐसा कोहिनूर है।

पिता होता है बेटे की जान, और बेटा होता है पिता की शान।

मां का प्यार तो अनमोल होता है, जिसका कर्ज नहीं चुकाया जा सकता, मगर बुढ़ापे में उसका ख्याल रखकर बेटा अपना फर्ज तो निभा ही सकता है।

मेरे बेटे एक दिन तुम बड़े होकर भले ही मेरी गोद से निकल जाओ, मगर मेरे दिल से कभी नहीं निकलोगे

जिंदगी में कई बार आपको महसूस होगा कि आप हार गईं, मगर अपने बेटे की नजरों, दिल और दिमाग में आप हमेशा सुपरमॉम हैं।

माँ अपने बेटे की पहली भगवान है; उसे अपने बेटे को प्यार करने का सबसे महत्वपूर्ण सीख देनी चाहिए।

मैं अपने बेटे को दुनिया के लिए नहीं बदलूंगी, लेकिन मेरी इच्छा है कि मैं अपने बेटे के लिए दुनिया को बदल सकूं।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

पिता अपने पीठ पर बैठाकर दुनिया दिखाते है,
दुनिया देखकर बेटा उन्हें अपनी पीठ दिखाता है.

बच्चे अपनी माँ-बाप के जान बन जाते हैं,
माँ-बाप बच्चे की गम में उसकी मुस्कान बन जाते हैं.

यह कैसा कलयुग आया है,
बेटे ने बाप पर हाथ उठाया है.

बेटे को बहुत पढ़ाया,
फिर भी बेटे को अक्ल नहीं आया,
क्योंकि बुढ़ापें में माँ-बाप का
दर्द समझ नहीं पाया।

अपनी ख्वाहिशे अधूरी रखकर
बेटे की हर ख्वाहिश पूरी करते है,
वो पिता बड़े ही खुशनसीब होते है
जिसके बेटे इस बात को समझते हैं.

मेरे हर इक ख़्वाहिश पर उन्हें जान लुटाते देखा है,
पिता के स्वरूप में मैंने ईश्वर को अपने पास देखा है.

जिन बच्चों की परवरिश में माँ का दुलार नहीं होता,
उन्हीं बच्चों के दिल में माँ के लिए प्यार नहीं होता।

फर्क नहीं पड़ता है दुनिया वाले क्या कहते है,
मैं बहुत अच्छा हूँ ऐसा मेरे माँ-बाप कहते हैं.

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

बस एक कर्ज चुकाना है मुझको,
जिस माँ ने मुझे जन्म देकर मेरी जिंदगी सवारा है
उस माँ को जिंदगी भर संभालना है मुझको।

मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।

हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

जब तक बेटे के सर पर अपने पिता का हाथ होता हैं, जीवन में उसके हर पल खुशियां का साथ होता है!!!

ना ही है जरूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की।

जिसके होने से मैं खुदको, मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस, अपने माँ-बाप को जानता हूँ।

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

आज का दिन बड़ा खास है, आपके आने की आस है,

थोड़ी भूख थोड़ी प्यास है, आप नहीं बस आपका अहसास है.

तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

एक बेटे का सबसे बड़ा सपना होता है, कि वो अपनी माँ बाप को उसी तरह संतुष्ट रखे जैसे उसे उसने बचपन में रखा था…

वो आंखो का तारा होता है… मां बाप का शराबा होता है…

कभी मां बेटे का प्यार देखे हो…. क्या गजब का नजारा होता है…

बेटातो घर की शान होती है… माँ बाप का सम्मान होता है…

पर भूल जाते हैं वो ये जवानी के झोंके में… छोड़ देते हैं उनके नक्शे को रोते हुए..

भावनाओं की नदियों में बहती हुई नाव कि बहती होती है

एक बेटा किसके झूठ कभी नदी उसके अनुसर तो कभी उसके विरुद्ध बहती है…

एक बेटे का सबसे बड़ा सपना होता है, कि वो अपनी माँ बाप

को उसी तरह संतुष्ट रखे जैसे उसे उसने बचपन में रखा था…

Son Shayari In Hindi बेटा शायरी हिंदी

वो आंखो का तारा होता है… मां बाप का शराबा होता है…

कभी मां बेटे का प्यार देखे हो…. क्या गजब का नजारा होता है…

एक माँ को दो बार सोचना पड़ता है, एक बार अपने लिए और एक बार अपने बच्चे के लिए।के दरबार।।

हे मेरे पति परमेश्वर, न जाने
आप कब घर आ रहे हैं।
आ गया है करवा चौथ,
आप मेरे दिल में छा रहे हैं।।

मेरे बेटे, चाहे मैं कितना भी कहूं, मैं तुमसे प्यार करती हूं, मैं हमेशा तुमसे उससे ज्यादा प्यार करती हूं।

बच्चे माँ-बाप से चाहे,
कुछ भी कह लेते है.
पर माँ-बाप बच्चों को,
हमेशा दुआए ही देते है.

मेरे दिल की दुआ है,
बेटा तो फूले-फले .
जो भी तू चाहे ,
हर मंजिल तुझे मिले.

ये मेरी माँ की दुआ है,
जिनसे मेरा इतना नाम कमा है.
दुआओ में होती है बड़ी शक्ति ,
तभी मेरा ज़िन्दगी ने हाथ थामा है.

दुआओ में बस तुम्हे मांगूंगा,
हमेशा तुम्हारा साथ चाहूँगा .
पल-पल मरने को जी है करता,
पता नहीं कब तक ऐसे जी पाउँगा .

Was this article helpful?
YesNo
Kiran Bhardwaj

Kiran Bhardwaj is a content writer with 3 years of experience in post writing. Her education is B.Sc and she does accurate writing work in English, Hindi, Kannada language.

   

Leave a Comment