Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
शादी शायरी हिंदी (Marriage Shayari in Hindi) शादी तब होती है जब दो लोग हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला करते हैं. यह लोगों को बहुत खुश और खास महसूस कराता है. लोग अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए काफी पैसे खर्च करते हैं. अगर आपके किसी जानने वाले की शादी हो रही है, तो आप उन्हें हिंदी में “शायरी” नामक अच्छे शब्द भेजकर उन्हें और भी खास महसूस करा सकते हैं. यह उन्हें दिखाने का एक तरीका है कि आप परवाह करते हैं और चाहते हैं कि उनकी शादी का दिन अद्भुत हो.
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
शादी शायरी हिंदी Marriage Shayari in Hindi
इश्क तो दिल देखकर होता है,
चेहरे देखकर तो शादियाँ होती हैं।
अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी।
हना यूँ तेरे ख्यालों में…
ये मेरी आदत हैं,
कोई कहता इश्क
कोई कहता इबादत हैं…
इधर तेरी शादी की शहनाइ बजेगी, दूर कहीं मेरी चिता जलेंगी,
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी, तेरी बेवफाई का ना कोइ जिक्र उठेगा,
उठेगा इस जहां से तो मेरा जनाजा उठेगा!!
मुबारक हो तुमको ए शादी तुम्हारी, सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी!!
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
हर दुवा में तेरा नाम होगा, रहेंगी तुम्हारी जोड़ी हमेशा खुशहाल,
लेकिन पुराने आंशिक तो हो गय बेहाल।।
दूर कही बागो से एक तितली आई है, महकते हुय फूलो सा संदेश लाई है,
बज रहे है ढोल और गूंज रही शहनाईयां, शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाईयां!!
जीवन भर प्यार भरा ऐहसास बनाना, अब विवाह में बन्ध गय हो तो इसे खास बनाना।।
दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार, चमक रहा है खुशियो से सबका चेहरा,
बस यूं ही खुशियो से भरा रहे जीवन आपका!
बड़ी मुददतो के बाद आया है यह समां, आपको मुबारक हो खुशियो का यह जहां,
सबकी दुवाओ से भरा है आपका यह जहां, खुशिया बांटों एक दूजे के संग रास आऐ आपको शादी का हर रंग!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
हो गई शादी तो अब हम गीत ऐ गा सकते नहीं।।
ये जोड़ी सदा बनी रहे,
दुआओं की डोली यूं ही सजी रहे,
मिले तुमको सारे जहां की खुशियां,
आए हजारों सौगातें तुम्हारे अंगना।
शादी की इस शुभ घड़ी में,
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद,
जिंदगी तुम्हारी खुशियों से भर जाए,
यही है ऊपर वाले से हमारी फरियाद।
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
ज शादी के लड्डू खाएंगे हम
आज से जिंदगी भर एक दूसरे के लिए जियेंगे हम
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं ।।
प्यारी-प्यारी बहनों के प्यारे भैया,
बन गए हैं हमारी दुल्हन के सैया ।।
प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की मुबारक हो
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल ।।
मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी ।।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं ।।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं ।।
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
दिल से देते है हम बधाई
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे…
आज बनेगा तू दुल्हा
कल से जले गा तेरे शादी का चुला
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
तेरी मेरी शादी सीधी-सादी पंडित ना शहनाई रे,
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे.
“रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो,
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो,
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी,
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो ।।”
यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें,
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें,
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो, तुम्हें जान लिखे दें.
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
खिली तुम्हारे गालों पर
देखो अनोखी मुस्कान
जो किसी के साथ बनाने जा रहे
इक प्यारा सा जहान
मेहंदी लगी जो हाथों में
सुहाना हुआ मन
जब होगा उससे मिलन
तो झूम उठेगा बदन
हुआ है दिल प्रेम पतंगा
जीवनसाथी पर होगा फ़ना
प्रेम को मिलेगी पतंग
सो उड़ते जाओ समझो ना
आप दोनों के जीवन खुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !
लड़कियों पर तो दिल खोलकर !!
हर कोई प्यार लुटाता है !!
मगर जो वफादार होता है वही !!
मांग भरने की जिम्मेदारी उठता है !!
हैं दुआ मेरी, रहे तू खुश हमेशा
सलामत रहे जोड़ी हमेशा
दुआ में हमें भी याद रखना
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
फलक से चांद उतरेगा तारे मुस्कुराएंगे !!
हमें खुशी तब होगी जब आप हमारी शादी में आएंगे !!
शादी से पहले हम एक-दूसरे के लिए क्या करते हैं !!
यह इस बात का संकेत नहीं है कि हम शादी के बाद क्या करेंगे !!
ये बात ध्यान रखें कि आप किसी को !!
तब तक अच्छे से नहीं जान पाते हैं !!
जब तक कि आप उससे शादी न कर लें !!
शादी जिंदगी का एक ऐसा पहलू है !!
जिसमें जिम्मेदारियां तो बढ़ जाती है !!
लेकिन अच्छा लगता है !!
कल रात से एक पैगाम ने, मुझको बहुत सताया है,
मेरे सनम ने मुझे, अपनी शादी का पैगाम जो भिजवाया है
दुल्हन बनकर एक दिन तू जा रही होगी,
तेरे हाथों में मेहँदी रचाई जा रही होगी,
उस दिन तेरी आँखों में मेरे लिए प्यार तो नही होगा,
पर उस दिन के बाद तू भी मेरी मौत पर आंसू बहा रही होगी !
विश्वास का यह बंधन यूँ ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूँही बहता रहे।
दुआ हैं रब से सुख और समृद्वि से जीवन भरा रहे
करनी है शादी पर किस्मत नही खुलती,
ताजमहल है बनवाना मुमताज नही मिलती,
खुली किस्मत एक दिन और हो गयी शादी,
अब तो तमन्ना है ताजमहल बनाने की,
हाय रे किस्मत, अब मुमताज नही मरती
सारी भूलें तेरी माफ़ की, सब खताओं को तेरी भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
शादी एक ऐसी इमारत है, जिसकी नींव हर दिन मजबूत करनी पड़ती है।
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो,
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो,
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात है,
ब्याह हुआ लक्ष्मी जी का विष्णु जी के संग,
राम विवाहि जानकी कृष्ण रुक्मणी संग,
व्याही उमा जी शिव जी से,लगी विभूति अंग ,
बना सुखद संयोग से श्याम-उर्मिला संग,
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है,
शुरुआततुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से,
बस यही है,फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल,
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा, फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोचकर कि क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
बड़ी मुददतों के बाद आया है यह समां
आपको मुबारक हो खुशियों का यह जहाँ
सबकी दुआओ से भरा है आपका यह जहाँ
खुशियां बांटों एक दूजे के संग
रास आये आपको शादी का हर रंग
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं, कि आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
बेवजह की बातें सोचकर !!
अपना और अपनों का दिल ना दुखाएं !!
शादी के खूबसूरत पलों को समेटे !!
और एक यादों का खूबसूरत संदूक बनाएं !!
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
युही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं ,
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
जश्न का दिन है आज
बधाइयों का लगा है अम्बार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार
समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,”
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ
आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ ईश्वर से
बस यही है फ़रियाद आप जियो हज़ारो साल
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो
उदास ना होना हम आपके साथ हैं
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
तेरी मेरी शादी सीधी-सादी पंडित ना शहनाई रे,
इस सब का क्या काम जहा श्री श्याम ने बंशी बजाई रे.
जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातेंजिंदगी आपकी बीते खुशियों के गीत गाते गाते
हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा सुखी रहो तुम दुआ है हमारी,
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारी…
शादी मुबारक हो,
प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है यह मेरी,
प्यारा सा संसार तुमको मिले…
मिलकर नया जीवन सजा लेना !!
संग सजनी के घर भी बना लेना !!
दूल्हे बने हो आज कल पति भी बनोगे !!
जिम्मेदारी अपनी मिलकर उठा लेना
शहनाईयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
जब शहर की कुछ महफ़िले शहनाई में होती है,
कुछ मुहब्बत उस वक़्त बस तन्हाई में रोती है..!!
कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का..!!
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
बेटियों की किस्मत का भी अजीब अफसाना है,
शादी के बाद अपने ही घर में मेहमान बन जाना है..!
इधर जशन -ए-बरबादी है, उधर शादी का जशन मनाया जायेगा ।
इधर आयेगी बारात किसी की, उधर किसी का मातम मनाया जायेगा ।
शादी होने पर भी मै तेरा नाम लेती हूँ।
तुझे पाने की आशा में कलेजा थाम लेता हूँ।
बहाना नहीं करता हूँ मै शादी करूंगा जरूर।
खिलता तो पहले भी था अब भी खिलाऊंगा खजूर।
“अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ ।।”
अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप जिन्दगी बिताएं,
कि आप दोनों से खुशियों
के एक पल भी न छूटे
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
हो गयी शादी तो अब हम गीत ये गा सकते नहीं।
कब तक तुम मनाओगे जश्न यूँ ही आजादी का,
अब जल्द ही भिजवा दो कार्ड अपनी शादी का।
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलायेगी,
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेंगी।।
आपकी जोडी सलामत रहें, जीवन में बे-शुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो!!
आप दोनों की जोडी कभी न टूटे, खुदा करे आप एक दुसरे से कभी ना रूठे,
यूं ही एक होकर आप जिन्दगी बिताय, कि आप दोनों से खुशियो के एक पल भी ना छूटें।।
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा सलामत रहो,
आज फिर हम दोस्तों की अलग से दावत हो।।
आपकी जोड़ी की रौनक सलामत रहे,
आपका घर में खुशियों से आबाद रहे,
ना आए जिंदगी में कोई गम,मुबारक
हो आपको शादी।
मुबारक दिन है आज,
दोस्तों की शादी है आज,
बने हैं हम भी बराती,
सजी है बहारों की डोली आज,
शादी मुबारक दोस्त।
जोड़ी ये प्यारी कभी न टूटे,
एक-दूसरे से दोनों कभी न रूठें,
लगे न नजर दोनों के इस प्यार को,
हमेशा खुशी तुम्हारे दरवाजे ढूंढे।
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबु गुलाब
की खुशियाँ मिले उतनी जितने तारे आसमान
में जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर इसी
दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको!!
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
खुशियां बांटना एक-दूजे के संग,
अपनाना एक-दूसरे के सारे रंग,
रखना न कभी गलतफहमी दरमियां,
न पड़ने देना कभी रिश्तों में कड़वाहट की भंग।
बधाई तुझको मेरे यार,
खुशियां हैं आईं तेरे घर-बार,
बांहों में भरकर देते हैं हम बधाई,
शादी मुबारक हो तुझे मेरे भाई।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें,
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें,
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो, तुम्हें जान लिखे दें.
जिंदगी की नई शुरूआत की बधाई
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
यूँ ही सदा खुश रहें,
यूँ ही आप मुस्कुराती रहें,
ईश्वर करें ये शादी आपकी
जीवन में खुशियां बरसाती रहें।
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
संसार की प्रथा हैं विवाह
इसे खूब निभाएंगे हम
चलो करते हैं शादी
क्या राज़ी हो तुम
जिंदगी की हर खुशी आज से तेरे साथ हो
लेकिन तेरी खुशियों में हमारा भी साथ हो
अकेला मत छोड़ देना एक दावत की तो बात हैं ।।”
शादी मुबारक हो
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
करिश्मा हैं उपरवाले का की ये रिश्ता करीब होता हैं
शादी उसी से होती हैं जो जिसका नसीब होता हैं!!
मेहँदी है रचने वाली हाथों में
गहरी लाली कहें सखियाँ अब
कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं
तेरे मन को जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है ।।
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से
जब पता चला हमें के मेरी शादी हो रही तुमसे ।।
सितारों की चमक जितनी,
खुशियों की धमक बनी रहे,
दुआ है रब से आप दोनों
की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!
परियों के शहजादा हैं मेरे भैया शहजादी सी प्यारी
भाभी लेकर आयेंगे हमें भी मिलेगा नाचने गाने का
मौका शादी में मिलकर जश्न मनायेंगे.
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा सन्देश साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
भरकर बाँहों में प्यार करूँ,
सरेआम मोहब्बत का इजहार करूँ,
क़ुबूल हो अगर मेरा प्यार तुझको
तो चल अभी निकाह करूँ।
Marriage Shayari in Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
माँ-बाप कलेजे के टुकड़े को
सौंपते है जीवन भर पाल कर,
धूम-धाम से लड़की ले जाने वाले
इस बात का जरूर ख्याल कर.
अपने जीवन साथी में जो खूबियां चाहते हैं,
खुद को वैसा बना लीजिए, आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।
सफल शादी उसी को कहते हैं,
जहां निरंतर दोनों में प्यार बना रहता है।
पति-पत्नी का रिश्ता टॉम और जेरी की तरह होता है।
दोनों आपस में लड़ते हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।
एक खुशहाल शादी के लिए प्रेमी से ज्यादा एक दोस्त होना बेहतर है।
पति को अपनी पत्नी को डेट करते रहना चाहिए
और पत्नी को पति के साथ फ्लर्ट करते रहना चाहिए।
आप जियों हजारों साल मिले आपको खुशियाँ
हजार रिश्तों में हो खुशियों की बहार मुबारक
हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार!
कोई आपकी जिंदगी में बिन बुलाए आ जाता है
और फिर आपको एहसास होता है कि आप उसके बिना जी नहीं सकते
Marriage Shayari in Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
उड़ते पंछी थे तुम तो
अब होने आये कैद
कर दिया इस तरह
जिस नाव पे बैठे छेद
दूल्हे का सेहरा सुहाना
दुल्हन का है दिल दीवाना
सो बना एक नया आशियाना
बस अब प्यार करते चले जाना
हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी सदा सुखी रहो तुम
दुआ हैं हमारी तुम्हारे कदम चूमे यह दुनिया सारी सदा
खुश रहों तुम ये दुआ हैं हमारी!
आशिक़ी का यह रूप
शादी बन कर आया है
जीवन में प्रेम प्यार का
अब तेरे साया है
हुआ है दिल प्रेम पतंगा
जीवनसाथी पर होगा फ़ना
प्रेम को मिलेगी पतंग
सो उड़ते जाओ समझो ना
दुनियाँ से नहीं डरता उस बात से जब तुम
साथ होगी शादी की वो पहली रात होगी!!!
जीवनसाथी पाने की ख़ुशी और नई जिंदगी
के सपने बेशुमार शादी का ये दिन मुबारक
हो आपको प्यार से शुरू कीजिये नया संसार!!!
अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा !
Marriage Shayari Hindi [ शादी शायरी हिंदी ]
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
इस दिल ने तो आपको तभी अपना
हमसफ़र चुन लिया था जब इसने पहली
बार आपको देखा था!!!
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,सजे है दूल्हा दुल्हन,
सजा है पूरा आसमान,शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..
आप जियो हजारों साल,मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार !