999+ दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी:

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

हाल तो पूछती नहीं दुनिया जिंदा लोगों का,
चले आते हैं लोग जनाजे पर बारात की तरह !!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

हमें नही आता अपने दर्द का दिखावा करना,
बस अकेले रोते हैं और सो जाते हैं !!😭😢

तेरी यादों को पसंद आ गयी मेरी आँखों की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है तेरी कमी !!

यूंही नहीं याद आते हैं वो बचपन के दिन,
जिंदगी के बोझ से तो हल्का ही था वो स्कूल बैग !

कभी सोचा करता था कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना,
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे !!

मेरे दर्द का जरा सा हिस्सा लेकर तो देखो,
सदियों तक याद करते रहोगे तुम भी !!

मोहब्बत हाँथ में पहनी हुई चूड़ी के जैसी है,
संवारती है खनकती है खनक कर टूट जाती है !

किसी की याद में दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

सिख जाओ वक़्त पर किसी की चाहत
की क़दर करना कहीं कोई थक न जाये
तुम्हारे एहसास दिलाते दिलाते।

वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं;
कहाँ से लाएं लफ्ज़ जब हमको मिलते नहीं;
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद;
वो ज़ख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!

न जाने क्यों हमें आँसू बहाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल बताना नहीं आता, क्यों सब दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये, तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये, कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें, और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये।

ज़रा सी ज़िंदगी है, अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई, इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है, वो अनजान बहुत है।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते, खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते, मर गए पर खुली रखी आँखें, इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने! तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने!
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल! दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं! प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में! ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है, हर एक आँसूं समंदर नज़र आता है, कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना, हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता है।

आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है!
इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है!
कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम!
वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है!

बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो! मंजिल को पाने की कसक रहने दो!
आप चाहे रहो नज़रों से दूर! पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो!

एक लफ्ज़ उनको सुनाने के लिए, कितने अल्फ़ाज़ लिखे हमने ज़माने के लिए, उनका मिलना ही मुक़द्दर में न था, वर्ना क्या कुछ नहीं किया उनको पाने के लिए।

प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है वरना आज के ज़माने में एक के बाद दूसरा तैयार है।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।

कहाँ कोई ऐसा मिला जिस पर हम दुनिया लुटा देते, हर एक ने धोखा दिया, किस-किस को भुला देते, अपने दिल का ज़ख्म दिल में ही दबाये रखा, बयां करते तो महफ़िल को रुला देते।

बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी, बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी, मेरे मुकद्दर में ग़म आये तो क्या हुआ, खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है।

आज फिर तेरी याद आयी बारिश को देख कर, दिल पे ज़ोर न रहा अपनी बेबसी को देख कर, रोये इस कदर तेरी याद में, कि बारिश भी थम गयी मेरी बारिश को देख कर।

हम हंसते तो हैं लेकिन सिर्फ दूसरों को हंसाने के लिए वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि ठीक से रोया भी नही जाता।

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में बैठे रोते हैं, लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है।

दर्द दे गए सितम भी दे गए, ज़ख़्म के साथ वो मरहम भी दे गए, दो लफ़्ज़ों से कर गए अपना मन हल्का, और हमें कभी ना रोने की कसम दे गए।

रिश्तों की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

“दर्द ज्यादा हो तो इन्सान पूरी तरह या तो बिखर जाता है या पूरी तरह नया बन जाता है।”

“कभी-कभी ना समझी भी बेवजह दर्द का कारण बनती है।”

“हर दर्द को बयां की नहीं जा सकती, तेरे साथ अब ये ज़िंदगी बिताई नहीं जा सकती।”

कौन अब तेरे साथ रहेगा
तूने अच्छे अच्छे मुहाफ़िज़ छोड़े हैं
तूने जीते जागते दिल तोड़े जाना
हमने टूटे हुए शीशे भी जोड़े हैं

एक कहानी सी दिल पर लिखी रह गयी,
वो नजर जो उसे देखती रह गयी,
वो बाजार में आकर बिक भी गए,
मेरी कीमत लगी की लगी रह गयी।

मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए।

अब तू ही कोई मेरे ग़म का इलाज कर दे,
तेरा ग़म है तेरे कहने से चला जायेगा।

दर्द, ज़ख्म, सुकून नहीं है
मेरी तरह इश्क़ का जूनून नहीं है
मोहब्बत बहती है रगों में मेरी
रगों में मेरी ख़ून नहीं

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

जो तेरे साथ रहे तो मेरे खिलाफ रहे
फिर मेरे साथ रहे तो तेरे खिलाफ रहे
ऐसे लोगों का हिसाब ख़ुदा अलग से करेगा

कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे
खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर
बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना
देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर

.

एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं लेकिन
दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए।

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर
हो जाओ यूँ हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ।

क्यों तुम्हें अब मुझसे मोहब्बत नहीं है
क्या तुम्हें अब मेरी ज़रुरत नहीं है
धोखे ही थे शायद वादे तेरे
मुझे भी अब तेरी चाहत नहीं है

वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे!
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे!
दूर से जब इतना याद करते है आपको!
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे?

कभी किसी से प्यार मत करना!
हो जाये तो इंकार मत करना!
चल सको तो चलना उस राह पर!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना!

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोए ,
हम तुझें तन्हाई में पास बुलाकर रोए ,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझें ,
पर हर बार तुझें न पाकर हम रोए

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

अलफ़ाज़ कहें तो क्या जज़्बात कहें तो क्या
जो तुम समझ ना पाओगे हालात  कहें तो क्या

पढ़ाई की उमर मे किसी लड़की से दिल मत लगाना दोस्तो
दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ यार
अगर बेवफा भी निकल गयी तो काबिल बनाकर ही छोड़ेगी !

खाली मैं अंदर से टूटा हुआ
क़िस्मत से और खुद से रूठ हुआ
रूहानी ज़ख्म हैं दिखते नहीं
मैं यादों से ज़ख्मों को सीता हुआ

इस दिल ने अब प्यार करना छोड़ दिया,
जिस दिन से तुमने यह दिल तोड़ दिया,
अब तो रो भी नहीं सकते अपनी बेबसी पे,
इन आँखों ने अब रोना भी छोड़ दिया !!

मेरे हिस्से तो बस तेरी यादें ही आयी
तू आया जिसके नसीब में उसे जन्नत मुबारक

ज़माना बहुत बदल गया है साहेब
यहाँ ज़रुरत को मोहब्बत का नाम दिया जाता है

कभी अपनी ज़रुरत कभी शौक बना लेते
कुछ ज़ख्म मेरी रूह को बेवजह देते
इतनी जल्दी क्यों मुझे आज़ाद कर दिया
इश्क़ की मुझे थोड़ी और सज़ा देते

देर भी होती है बैठना भी नहीं है
याद भी रखना है तुझे सोचना भी नहीं है
हम तो तेरी मोहब्बत से हारे हैं
हार कर लौटना भी नहीं है
जाने भी नहीं देना तुझको
तुझे रोकना भी नहीं है

दिल की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है।

नाम तेरा अब मैं लूंगा नहीं
बेवफ़ा है तू सारा शहर जानता है

किसी ने जैसे कसम खाई हो सताने की,
हमीं पे खत्म हैं सब गर्दिशें जमाने की,
सुकून तो खैर हमें नसीब क्या होगा,
कहो अभी भी हिम्मत है ग़म उठाने की।

रुकना ना अब कहीं झुकना ना अब कहीं
ऐ दिल ये ज़माना पहले सा है नहीं
मतलब की बातें हैं मतलब से मतलब है
जैसा ये दिखता है वैसा ये है नहीं

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है.

एक आखरी ख्वाहिश है मेरी
तू सेहरा सजा के आना
जब आए मेरी क़बर पे
तू फेरा लगा के जाना

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

ये जो आँखों में मेरे पानी है
ये उसकी आखरी निशानी है

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

कुछ पूरे हुए खाब कुछ अधूरे हुए हैं
हम उनसे बिछड़कर भी जुड़े हुए हैं
मोहब्बत की हमें भी सज़ा मिली है
हम वफ़ा करके भी बुरे हुए हैं

कितना और दर्द देगा बस इतना बता दे,
ऐसा कर ऐ खुदा मेरी हस्ती मिटा दे,
यूं घुट घुट के जीने से तो मौत बेहतर है,
मैं कभी न जागूं मुझे ऐसी नींद सुला दे।

कुछ ग़मों का होना भी जरूरी है
ज़िंदगी में, ज़िंदा होने का अहसास
बना रहता हैं।

बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,
मुझे तो टूटने की आदत है।

तुझे भी खुद से नफरत होने लगेगी
अंधेरों की तुझे भी आदत होने लगेगी
तब तुझे पता लगेगा
आखिर इश्क़ है क्या, इश्क़ है क्या

नहीं कोई साथ मेरे
बिखरे जज़्बात मेरे
कैसे समझाऊं मैं
क्या हैं हालात मेरे

रात भर मुझको गम-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरफ मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद -ए-यार ने सोने न दिया।

कहीं मिले तो कहना उससे
एक पागल आशिक़ तेरा नाम गुनगुनाते रहता है

किसी की याद में दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!

नफरत करनी है तो
इस कदर करना
की हम दुनिया से चले जाए पर
तेरी आँख में आँसू न आए !!

आँसू भी आते हैं और
दर्द भी छुपाना पड़ता है
ये जिंदगी है साहब यहां
जबरदस्ती भी मुस्कुराना पड़ता है।

जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है,
इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा

जल्द महसूस होगा तम्हें,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी
हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे
बर्ताव ने ही हमें मार डाला।

आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी
सी है बंदगी,
मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये
जिंदगी…

मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली !!!

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी
मोहब्बत, मगर जिससे हुई
हम उसके काबिल न थे,,,😔

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी !!!

वो नही आती पर अपनी निशानी भेज देती है,
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है,
उसकी यादों के पल कितने भी मीठे हैं,
मगर कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है।

ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।।

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।

ना आंसूओं से छलकते हैं
ना काग़ज़ पर उतरते हैं,
दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस
भीतर ही भीतर पलते हैं…

यकीन न आये तो एक बार पूछ कर देखो,
जो हँस रहा है वो ग़मों से चूर निकलेगा।

सुना भी कुछ नही,
कहा भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरे हैं जिंदगी की कश्मकश में…
कि टूटा भी कुछ नही,
और बचा भी कुछ नही…

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

खुश्क आँखों से भी अश्कों की महक आती है,
मैं तेरे गम को ज़माने से छुपाऊं कैसे।

ऐसे गये दिल की ज़मी बंजर कर के
आज तक कोई फूल ना खिल सका
बस्ती बस्ती लोग मिले हमराह मगर
फिर कभी तेरा पता ना मिल सका..

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना दोस्तों
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है !

हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने

सरे दर्द मुझे ही सौप दिए ऊपर वाले
को इतना भरोड़सा था मुझ पे।

प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो यारों
जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है..,

क्या अजीब था उनका मुझे छोड़ के जाना,
सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं,
कुछ इस तरह बर्बाद हुए उनकी मोहब्बत में,
लुटा भी कुछ नहीं और बचा भी कुछ नहीं।

छोड़ते भी नही हाथ मेरा और
थामते भी नही
ये कैसी मोहब्बत है उनकी
गैर भी नही कहते हमे और
अपना मानते भी नही!!

रिश्तों की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

लगी है चोट दिल पे दिखा नही सकते,
भुलाना भी चाहे तो भुला नही सकते,
मोहब्बत का अंजाम यही होता है
जिसके लिए तरसते हैं उसे पा नही सकते

यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई।

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ
तुम्हे ही करते रहेंगे
भूल गए तो समझ जाना
अब हम ज़िंदा नही रहे।।

अगर कोई खता हो गई हो तो सजा बता दो,
क्यों है इतना दर्द बस इसकी वजह बता दो,
भले ही देर हो गई हो तुम्हे याद करने में,
लेकिन तुम्हे भूल जायेंगे ये ख्याल दिल से मिटा दो।

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।

आँखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो,
बस इतनी सी बात बता दो…!
मेरे बिना क्या तुम भी उदास रहते हो!

मैंने कभी किसी को आजमाया नही,
जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नही,
किसी को हमारी भी कमी महसूस हो,
शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नही।

आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा..

दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

हर किसी की एक कहानी होती है ,,
किसी की पूरी तो किसी की अधूरी होती है.

तुम ने चाहा ही नही, हालात बदल सकते थे,
तेरे आसूं मेरी आंखों से निकल सकते थे,
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे…

तुम हमे क्यों इतना दर्द देते हो,
जब जी में आये तब रुला देते हो,
लफ़्ज़ों में तीखा पन और नजरो में बेरुखी,
ये कैसा इश्क है जो तुम हमसे करते हो।

भर आई मेरी आंखें जब उसका नाम आया,
इश्क नाकाम सही पर बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में ऐसी भी गुजारी रातें,
जब तक आसूं ना बहे दिल को ना आराम आया।

न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम।

कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता,
गंभीर है किस्सा सुनाया नही जाता,
एक बार जी भर के देख लो इस चेहरे को,
क्योंकि बार-बार कफन उठाया नही जाता..!

वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !!
वो ज़िद्द थी जो पूरी हो ना सकी !!
मैं हकीकत था जिसे वो समझ ना सकी !!

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।

प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।

उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह,
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ,
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा,
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ.

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।

बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरे इश्क में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।

किसी को कितना भी प्यार दे दो
आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है

इश्क़ में यार का किरदार मत पूछिए
मरने वालों से खंजर की धार मत पूछिए

दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

साथ मांगा मिला नही खुशी मांगी मिली नही
प्यार मांगा किस्मत में था नही और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

अब तो हमे उदास रहना भी अच्छा लगता है,
किसी के पास न होना भी अच्छा लगता है,
अब मैं दूर हूँ तो मुझे कोई फर्क नही पड़ता,
क्योंकि मुझे किसी की यादो में आना भी अच्छा लगता है।

उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।

ना मेरा दिल बुरा था,
ना उसमे कोई बुराई थी।
बस नसीब का खेल है,
क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।

अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में,
तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।
तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,
लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा…ऐसी तकदीर बना,
कि वो खुद हम से आकर कहे कि
हम आपके बिना जी नही सकते।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

किसी की याद में दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे

ख़ामोश फ़ज़ा थी कहीं साया भी नहीं था,
इस शहर में हमसा कोई तनहा भी नहीं था।
किस जुर्म पे छीनी गयी मुझसे मेरी हँसी,
मैंने किसी का दिल तो दुखाया भी नहीं था।

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।

किसी का कत्ल करने पर
सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल
कोई किसी का तोड़ दे?

जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो इधर दिल टूट जाता है।

चुप रह कर भी कह दिया,
सब कुछ ये मेरा सलीका था,
और तुम सुनकर भी समझ,
नही पाए ये उनका प्यार था।

एक तेरा ही नशा हमें मात दे गया वरना,
मयखाना भी हमारे हाथ जोड़ा करता था.

हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

जिंदगी की दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की, अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था, हमारी आदत छूट गयी मनाने की।

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

कभी गम तो कभी वेबफाई मार गई,
कभी उनकी याद आई तो जुदाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा मोहब्बत की,
आखिर में हमे उसी की वेबफाई मार गई।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,
हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

सरे खाव्ब इन आँखों से टूट गये,
जो थे हमारे वो हमसे रूठ गये,
मेरे दिल की नगरी में एक तू अपनी थी,
जिसे कोई आके लूट गये.

जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी Dard Shayari in Hindi दर्द भरी शायरी हिंदी

दर्द भरी शायरी हिंदी लिखी हुई Dard Shayari in Hindi, किसी की याद में दर्द भरी शायरी, जिंदगी की दर्द भरी शायरी, छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी, रिश्तों की दर्द भरी शायरी, दुनिया की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यार में दर्द, भरी शायरी हिंदी में, दिल की दर्द भरी शायरी, दिल टूट सबसे दर्द भरी शायरी,

मेरे अस्कों से भीगी हैं,
जाने कितनी तस्वीर तुम्हारी।
तुम झलक दिखाकर चली गयी,
और बदल गयी तकदीर हमारी।

मुझे समझने का दौर कभी क्यूँ नही होता,
मुझसा मजबूर कभी तू क्यूँ नहीं होता।
क्या फ़र्क़ है तेरी वफ़ा और मेरी वफ़ा में,
मुझे बेहिसाब हो तुझे दर्द क्यूँ नहीं होता।

गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।

आंसू बहे तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है।
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।

आपने सारे गमों को भुला जाना,
अपनी जागी इन आँखों को,
थोड़ा सुला जाना, दर्द जयदा हो तो,
मेरी कब्र को सुना कर, मुझे रुला जाना.

पास आकर सभी दूर चले जाते हैं,
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं।
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे,
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं।

मिलने का वादा कर गयी थी,
वापस लौट आउंगी ये कहकर गयी थी।
आई है अब वो जनाज़े पे मेरे,
वादा वो अपना निभाने चली थी।

कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।

Kiran Bhardwaj

Kiran Bhardwaj is a content writer with 3 years of experience in post writing. Her education is B.Sc and she does accurate writing work in English, Hindi, Kannada language.

   

Leave a Comment