101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

ना किसी लड़की की चाहत ना पढाई का जज्बा था,

बस चार पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी

समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना..

कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में,

जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है, चल बता उदास क्यूँ है।

वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे

कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे,

जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना

किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे।

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,

बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में।

प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं..

हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते है,

लेकिन दिल के लिए दोस्त नहीं।

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है.

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ खास है,
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद हे कुछ खास है.

दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं,
हमें तो पता ही नहीं,
पर तेरे जैसा दोस्त,
मेरे लिए सुकून से कम नही…

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे.

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी.

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
पर कभी भी टूटने नहीं देंगे ये दोस्ती हमारी..

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे.

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर.

खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.

भरोसा रखो हमारी दोस्ती पर,
हम किसी का दिल दुखाया नही करते,
आप और आपका अंदाज़ हमे अच्छा लगा,
वरना हम किसी को दोस्त बनाया नही करते.

कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको,
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको.

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

हम को यारों ने याद भी न रखा
‘जौन’ यारों के यार थे हम तो

तुझे कौन जानता था मेरी दोस्ती से पहले
तेरा हुस्न कुछ नहीं था मेरी शाइरी से पहले

ए दोस्त तेरी यारी को दिल से निभाता हूं इसीलिए
मैं तेरी खुशी के लिए रब से मन्नत मानता हूं..!!

प्यार ओर शोहरत
सब कुछ तुझ पर लुटा दूंगा
तोड़ेगा कोई तेरी मेरी दोस्ती
तो उसे मिट्टी में मिला दूंगा..!!

सुकून मिलता है दिल का करार होता है
जब मेरे साथ मेरा सच्चा यार होता है..!!

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

कितना सुंदर वो बचपन का जमाना था
यारो के साथ खेलना ही अपना फसाना था..!!

डियर फ्रेंड तू सिर्फ मेरा दोस्त नही
यू आर माय सपोर्ट सिस्टम है..!!

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

हर मर्ज को दवा की जरूरत नही होती है,
कुछ दर्द को दोस्तों के साथ मुस्कुराने की ज़रूरत होती है.

यूं ही तो जिंदगी में दोस्ती
से ही शुरुआत होती है
इसीलिए तो जग में दोस्ती ही
सबसे खास होती है.!!

मेरे आशिक का प्यार भी
मेरे जूते की नोक के नीचे आ जाता है
जब दोस्ती का ताज मेरे सिर पर आता है.!!

तेरी दोस्ती का एहसास है मुझे
जो कभी ना टूटे ऐसे यारी है तुझसे.!!

मुझे लाखो लोगो की जरूरत नही है
मेरा सच्चा यार ही करोड़ो में एक है..!

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं,
तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले,
तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले.

हम जब भी राह भटकते है
तब जिंदगी की हर मुश्किल को
आसान बनाते है दोस्त..!

ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो.

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

ए दोस्त तू इस जग में सबसे प्यारा है
तेरी दोस्ती से ही मेरी
जिंदगी में उजियारा है.!!

ये मेरे दिल का किस्सा
भी बड़ा अजीब है जो
दोस्त दिल के सबसे
करीब है वही हमसे दूर है..!

वादा किया है की अपनी दोस्ती
के फर्ज को हम निभाएंगे
भले ही अभी दूरियां है
जल्दी दीदार कराएंगे..!

ए दोस्त मुझे तो तेरी यारी में खुदा दिखता है
इसीलिए तेरा यार हर वक्त खुश रहता है.!!

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,

मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है।

जो सबकी मदद करते है
खुद बेबसी को खेलते है
वो सब के बेस्ट फ्रेंड होते है..!

जो बर्बाद ना कर दे वो शौक कैसा
जो बर्बाद होकर भी
साथ ना दे वो दोस्त कैसा..!!

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,

कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,

कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,

दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

101+ Best दोस्ती शायरी हिंदी Friendship Shayari In Hindi

मैं ढूंढ रहा था दुनिया के समुंदर में किनारा
ए दोस्त तू बनकर आया मेरी जिंदगी में चमकता सितारा..!

बहुत खूबसूरत हो गई है मेरी जिंदगी
जब से मेरे बेस्ट फ्रेंड से दोस्ती हो गई है !

दोस्ती में दोस्त खुदा होता है
बुरा तो लगता है
जब दोस्त खुद से जुदा होता है !

होठों पे मुस्कान थी कंधो पे बस्ता था
सुकून के मामले में वो जमाना सस्ता था !

खुशियो से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ !

सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है
एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो प्यार
बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं !

दोस्त वादे नहीं करते,
फिर भी हर मोड़ पर
अपनी यारी निभाते है।

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

सच्ची दोस्ती वो नही
होती है जो हर किसी से हो जाती है
सच्ची दोस्ती वो होती है जिसके
होने से अपना सा महसूस हो !

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ
और एक दोस्ती तेरी !!

लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में।

ये दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ 2 में से 1 गया तो
कुछ नहीं बचता

वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत
‘माईने’ रखते है
जो वक़्त आने पर मेरे सामने
‘आईने’ रखते है

दो अक्षर की मौत
और तीन अक्षर के जीवन में,
ढाई अक्षर का दोस्त
हमेंशा बाज़ी मार जाता है !!

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूं
मेरे दोस्त
तुझे टूटा हुआ देखकर
मैं खुद भी टूट जाता हुं

अच्छी किताबे और सच्चे दोस्त,
तुरंत समझ में नहीं आते
पर काम जरुर आते है !!

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

बस साथ चलते रहना दोस्त,
कुछ ज्यादा ही लंबी है ज़िन्दगी,
अकेले सही न जाएगी।

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है

दोस्ती एक एहसास है जरुरत है,
बिना दोस्त के ज़िन्दगी बेकार है

सोचता हूं दोस्तो पर मुकदमा कर दू,
इसी बहाने तारीख पर मुलाकाते तो होगी 😅😄

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी में,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये।

किसीने पूछा मुझसे मेरा पसंदीदा त्यौहार,
मैंने मुस्कुरा के कहा,
वो हर लम्हा जिसमे साथ हो मेरा यार।

सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,

न किसी कि नजरों में,

न किसी के कदमों में !

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो,

करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देख लो,

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,

जितनी बार चाहे आग लगा कर देख लो !!

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में,

बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,

वो न कभी किसी की नजरों में गिरने दे,

और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे !

दोस्ती का जश्न मनाने का दिन हो तो सर,

जिस दिन आप किसी दोस्त से मिलते हैं,

वह दिन असली त्योहार बन जाता है !

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना.

प्यार में भले ही जूनून है !

मगर दोस्ती में सुकून है !

बरसों बाद कॉलेज के कैंटीन में गया,

चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे,

मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे !

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है,

तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है !

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,

चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,

तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,

चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,

उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !

जब भी मिलते हैं वो दिल 💛से मिलते हैं !

कमीने Dost बडी मुश्किल से मिलते हैं !!

अपना तो कोई दोस्त नही है !

सब साले कलेजे के टुकडे हैं !

जब दोस्त नहीं हो तो कुत्ते भी सताते हैं,

और एक ही कमीना दोस्त साथ हो तो शेर भी घबराते हैं !

कुछ दोस्त तो इतने कमीने है कि वे,

दोस्त कम और घरवालो के खबरी ज्यादा हैं !

दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,

महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।

दोस्त ऐसा होना चाहिए जो कि लाख
बिजी होने
के बाद भी बोले तेरे लिए तो में हमेशा
फ्री हूं..!

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।

सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।

हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।

आँखों की बेनूरी अच्छी नहीं होती,

दोस्तो की दूरी अच्छी नहीं होती,

कभी कभी मिल भी लिया करो यार

हर समय sms से मस्ती पूरी नहीं होती ।

ना कोई Ex है, ना कोई Next है,
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है।

बच्चे वसीयत पूछते है ,रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।

प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है,
मेरे धड़कन की जान है।

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

ख्वाहिशो का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है
बेहतर है हम जरूरतो की गली में मुड़ जाये

हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिन
दोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं

ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में
बड़ा खाश है तू मेरी ज़िन्दगी में

एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए
जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं

वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी !!😍

Friendship Shayari In Hindi [दोस्ती शायरी हिंदी]

मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी दे दी ✔

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।

वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं,
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं

हमे कोई “सपोर्ट” करे या ना करे लेकीन
हम भाई_भाई मिलकर
“विस्पोट” जरूर करेंगे..!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है

कुदरत का नियम है मित्र और चित्र दिल् से
बनाओगे तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे।

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है,
दोस्त मेहरबां रहे।

सादगी अगर हो लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।

Kiran Bhardwaj

Kiran Bhardwaj is a content writer with 3 years of experience in post writing. Her education is B.Sc and she does accurate writing work in English, Hindi, Kannada language.

   

Leave a Comment