Good Morning Shayari in Hindi is a delightful and poetic way to start the day. It is a tradition that adds a touch of warmth, positivity, and beauty to the morning routine. These Shayaris often carry messages of hope, encouragement, and well-wishes, setting a positive tone for the day ahead.
गुड मॉर्निंग शायरी, दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी, दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, फनी गुड मॉर्निंग शायरी, खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज.
Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
ख़ुशी के फूल उन्ही के दिलो में खिलते है,
जो अपनों से अपनों की तरह मिलते है।
!! सुप्रभात !!
“सच्ची मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती, बस वक्त के साथ खामोश हो जाती है।”
“सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते है लेकिन देखा किसी ने नहीं।”
“शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी पर चुप इसलिए हु क्योकि जो तूने दिया वो बहुतो को नसीब नहीं होता।”
“समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में जिंदगी कहीं तो होनी चाहिए।”
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
गुड मॉर्निंग
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.
Good Morning
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही आपकी याद आती है,
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
गुड मॉर्निंग
हर बार जब मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलता हूँ,
तो सिर्फ गुड मॉर्निंग नहीं बोलता हूँ,
इस में एक और सन्देश छुपा कर भेजता हूँ,
“सुबह उठ कर सबसे पहले आप को ही याद करता हूँ..!
Good Morning
दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi
आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते..!
Good Morning
जितनी खूबसूरत ये सुबह है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं;
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
Good Morning
तमन्नाओं से भरी जिंदगी
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियां मिले आपको हर पल.! Good Morning
माना की आपसे रोज मुलाकात नही होती,
माना की रोज आमने सामने बात नही होती,
हर सुबह आपको दिल से याद करते है,
उसके बिना हमारे दिन की शुरुवात
नही होती..!
Good Morning
एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं,
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है,
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही,
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है!
Good Morning
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
Good Morning
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा ।
Good Morning
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है.. आपके
लिए.. सारी खुशियां आपके पास हो !
Good Morning
दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही, मेरा चेहरा रोशन होता है !
🌹Good Morning🌹
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning🌹
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा, फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा, मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
🌹सुप्रभात🌹
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है, इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।
फनी गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है,
हमे तो तेरी याद आने लगती है,
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में,
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है।
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी मुस्कान हो,
तेरी मुस्कान की दीवानी ये दुनिया सारी हो।
ख़्वावों की दुनियां से अब लौट चलो,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब बिदा करके,
इस दिन की खुशियों में डूब चलो।
आपकी ज़िन्दगी में खुशियां हीं खुशियां हों,
दूर दूर तक गम का नाम ओ निशान न हो,
हर दिन ये दुनियां आपके कदम चूमे,
और कभी ज़िन्दगी में आपकी शाम न हो।
बहारों में भी आज फिर क्या रँग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
हम जो वादा करते हैं वो ज़रूर निभाते हैं,
सूरज की किरणें बन कर उनकी छत पर जाते हैं।
अगर सूरज न उगे तो सुबह नही होती,
अगर चाँद न दिखे तो चाँदनी रात नही होती,
बादल न बने तो बरसात नही होती,
और जब आपकी यादों का साथ न हो,
तो हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
ये सुबह आपके लिये इतनी खूबसूरत हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये,
जितनी खुशियां आज आपके आँचल में हैं,
आपका आने वाला कल उससे भी खूबसूरत हो जाये।
कितना खूबसूरत और कितना नया है ये सवेरा,
महकती कलियें और फ़िज़ाओं का बसेरा,
नीले गगन में प्यारा-सा सूरज का पहरा,
आज फिर मुबारक हो ये हसीन सवेरा।
जीत उसी के कदम चूमती है,
जो सुबह के उजाले से वाकिफ हो जाता है,
और जो चलती हवाओं से हाथ मिला लेता है,
और जो परिंदो की तरह उड़ान भरना जानता है।
फूलों ने कलियों ने अमृत का जाम भेजा है,
नील गगन से सूरज ने अपना सलाम भेजा है,
जरा अपना मोबाइल उठा कर तो देखिये,
हमने आपके लिए प्यार से गुड मॉर्निंग भेजा है।
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये,
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये,
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें,
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये।
एक दिल की तन्हाई है जो कभी नही जाती,
इसलिये हमे तेरी याद है बहुत आती,
सुहानी सुबह आई है, तू रात भर बहुत है रुलाती,
इस बेबसी में ही है ये रात गुजर जाती।
इस दिल का बस एक काम करदो,
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो,
इस दिल पर बस एक एहसान कर दो,
सुबह को मिलो और शाम कर दो।
आपका मुश्कुराना हर रोज हो, कभी आपका चहरा कमल तो कभी Rose हो, 24 घण्टे ख़ुशी और साल के 365 दिन मोज़ हो, बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो।
Good Morning Shayari in Hindi दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
सूरज ने दरबाजा खोला है, और किरणों का आगाज़ किया है, आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त, इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
आजाद रहिए विचारों से लेकिन बंदे रहिए संस्कारों से
सुप्रभात.
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हकीकत करने में बदलने का वक्त हो गया है सुप्रभात.
किसी को डर है कि ईश्वर देख रहा है और किसी का भरोसा है कि ईश्वर देख रहा है
सुप्रभात.
हर सुबह आपको सताना प्यारा लगता है,
सोये हुए को नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब भी किसी की याद आती है तो,
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
Good Morning
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!
Good Morning
खिलखिलाती सुबह ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है
सुप्रभात
ऐ मेरे खूबसूरत चाँद, मेरे दोस्त को एक प्यारा तोहफा देना,
हजारों सितारों की महफ़िल के संग उनको रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को इस तरह और,
हर रात के बाद एक नया सा सवेरा देना।
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिना रात नहीं होती,
क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नहीं होती
Good Morning
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!
Good Morning My Love
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई………!!!
“सुप्रभात”
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको…….!!!
“Good Morning”
जहा कोशिशों का कद बड़ा होता है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है।।
// सुप्रभात //
क्षमा करने से,
पिछला समय तो नहीं
बदलता, लेकिन भविष्य
सुनहरा हो उठता है।।
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं।
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
!! सुप्रभात !!\
फनी गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
चांदनी रात अलविदा कह रही है,
एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
उठ कर देखो नजरो को एक प्यारी सी सुबह आपको,
गुड मॉर्निंग.. कह रही है!
Good Morning
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
Good Morning
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से
!! जन्मदिन मुबारक !!
एकांत में कठिन परिश्रम करो,
तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
मुबारक हो आपको खुदा की दी ये जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी ये जिंदगी!
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है ये हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएँ!!
गुड मॉर्निंग जी
खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
सुबह की बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है!
सुबह कह रही है जाग जाओ अब नींद से,
आपकी मुस्कराहट के बिना सब अधुरा है!!
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते है,
जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती है,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती है,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।
दुआ पर हमारी यकीन रखना,
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना!
देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें,
तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना!!
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!
गुड मॉर्निंग जी
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रोशनी भी उसी की है जा शमा जलना जानता है!
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे है लेकिन,
इश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है!!
भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल!
हंसो और हंसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल!!
Good Morning
बिकने वाले और भी है,
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं,
किस्मत से मिला करते है!!
शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो!!
Good Morning
Good Morning Shayari in Hindi दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
पग पग सुनहरे फूल खिलें
कभी ना हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
बस यही है हमारी मनोकामना!!
Good Morning
तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात
सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
Good morning 🌄💗
नींद न आये तुम्हे तो
अपने सर को सहला लेना
और हम तो हमेशा आपके साथ हैं
बस एक बार दिल से बुला लेना
Good morning 🌄💗
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,L
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
Good morning 🌄💗
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी
हर कोई खुश रहे ये चाहत है मेरी
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे
हर अपने को याद करना आदत है मेरी
Good morning 🌄💗
दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good morning
उगता सूरज तुम्हे दुआएं दे जाये
इन खिलते फूलों की तुम्हे महक मिल जाये
हम किस काबिल हैं जो तुम्हे कुछ दे सकें
खुदा तुम्हे सारी खुशियां दे जाये
Good morning
जिस इंसान ने सूरज उगने से पहले खुद को जगाया
उसी ने अपने जीवन को सफल बनाया !
रब से मेरी दुआ इतनी सी कबूल हो जाएमेरी नींद आपकी बाहो मे खुल जाए !
जो लोग रिश्तो की कद्र करना जानते है
वही रब से दुआ में सिर्फ खुशियां ही मांगते है.!!
उठ कर देखिए सुबह का नजारा
कुबूल कीजिए गुड मॉर्निग हमारा !
यकीन कीजिये ईश्वर के फैसले
हमारी ख्वाहिशों से बेहतर होते हैं
सुप्रभातम्
सफलता हमारा परिचय दुनिया को
करवाती हैं तथा असफलता हमें
दुनिया का परिचय करवाती है !!
सुप्रभातम्
फनी गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
आवारगी को छोड़ मेहनत को साथी बनाओ
और सफलता के परचम पर
अपना नाम लिखवाओ !!
Good Morning
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाएं
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो
पूरा जीवन कम पड़ जाएगा !!
Good Morning
दुनिया वो किताब है, जो
कभी नही पढ़ी जा सकती,
लेकिन जमाना वो अध्यापक है,
जो सबकुछ सिखा देता है।
अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है…।
🍃 …सुप्रभात…🍃🌼
मिलना और मिलाना कोशिश है मेरी ,
हर कोई खुश रहे, यह चाहत है मेरी ,
भले ही मुझे कोई याद करे या ना करे ,
लेकिन हर अपने को याद करना ये आदत हैं मेरी ॥
🍃🙏 नमस्ते🙏🍃🌹 सुप्रभातम
अगर वाकई में ज़िन्दगी को कामयाब बनाना चाहते हो……,
तो याद रखना…,
बेशक पाँव फिसल जाये पर जुबाँ को कभी मत फिसलने देना…!!
🌺सुप्रभात🌺🌺
ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलना होगा।
कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलना होगा।
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं।
रूठो उसकी बातो से मगर उससे नहीं।
भूलो उनकी गलतिया पर उन्हें नहीं।
क्यूंकि रिश्तो से बढ़ कर कुछ भी नहीं।
शुभ प्रभात
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
और असफलता का सामना कर सकते हैं
या आप सफलता का पीछा करने के लिए तुरंत उठ सकते हैं।
इच्छा पूरी तरह से आपकी है।
किसी के घर जाओ तो अपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो
कि उसके “सत्कार” के अलावा उसकी “कमियाँ” न दिखे
और जब उसके घर से निकलो तो अपनी “ज़ुबान” काबू में रखो
ताकि उसके घर की “इज़्ज़त” और “राज़” दोनो सलामत रहे
“भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी,
लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।”
दिल से दिल का
रिश्ता है हमारा
दिल की हर धड़कन पर
नाम है तुम्हारा।
रिश्ता चाहे कोई भी हो
पासवर्ड एक ही है विश्वास
सफलता सुबह जैसी होती है,
मांगने पर नहीं नींद से जागने पर मिलती है।
जिस इंसान की जान निकल जाये
तो वह ज़िन्दा नहीं रहता,
और जिस इंसान से अह्सास निकल जाये
तो फिर वो इंसान ही नहीं रहता.
Good Morning Shayari in Hindi दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
काली अँधेरी रात के बाद सुबह है आई,
उठकर देखो सुबह का नज़ारा,
सूर्य की रौशनी से सारी दुनिया है जगमगाई,
क्या हुआ अगर कल गम में बीता,
आज की सुबह नयी उमीदें है ले कर आई..
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरुआत एक मीठी सी मुस्कान के साथ,
आपको बोलना है मंगलमय हो आपका हर दिन,
मंगल हो ये सुप्रभात.
सूरज की पहली किरण आपको हँसी दे,
उड़ते पंछी आपको मधुर वाणी दे,
ताज़ी हवा की ख़ुशबू आपको शांति दे,
इसी तरह आपका दिन मंगलमय रहे..
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा सन्देश भेजा है सुप्रभात का,
एक बार उठ कर इसे प्यार से तो देखो..
चाँद तारे छुप गए मिट गया अंधकार,
धूप सुनहरी देखकर जाग गया संसार,
दिन आपका गुजरे अच्छा करते है दुआ हज़ार,
भेज रहे हैं खिली धूप के साथ सुबह का नमस्कार…
सलाह के सो शब्द से ज्यादा,
अभिनव की एक ठोकर इंसान को मजबूत बनाती है.
सुबह-सुबह तुम्हें नींद में मुस्कुराते हुए देखता हूं,
तो सोचता हूं, तूफान से पहले का शांत समंदर
कितना बेहतरीन लगता है…
गुड मॉर्निंग स्वीटहार्ट
तू चाय पिलाती रहे,
मैं करता रहूं आराम,
यूं ही निकल जाए जिंदगी
हृदय से तुम्हें सुबह का प्रणाम..
दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
लाज़मी नहीं हे तुम्हे आँखों से ही देखु,
तुम्हे सोचना भी कोई, छोटी बात नहीं..
तेरे साथ हर सुबह हर शाम गुजारना चाहता हु,
अपने जीवन हर पल तेरे ही नाम करना चाता हूँ..
ख्वाहिश मेरी इतनी सी क़ुबूल हो जाये,
सुबह की अंगडाई से पहले,
वो हमें चाय फरमाये..
तूफ़ान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक हार से कोई फ़कीर और एक जीत से
कोई सिकंदर नहीं बनता.
शुभ प्रभात
चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं…!!
Good Morning
हर सूर्यास्त हमारे जीवन से एक दिन कम कर देता है।
लेकिन हर सूर्योदय हमें आशा भरा एक और दिन दे देता है….!!
Good Day and Good Luck
ईश्वर वह नहीं देता जो आपको अच्छा लगता है,
ईश्वर वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है…
Good Morning
फनी गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!
Good Morning
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता हैं,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता हैं…
दोस्त दवा से ज्यादा अच्छा होता हैं,
क्योंकि अच्छे दोस्त की कोई एक्सपायरी डेट नहीं हैं…
अपनी परेशानियों की वजह,
दूसरों को मानने से,
परेशानियों कभी भी कम नहीं होता हैं..
हमारी हार उनमें नहीं है,
की कोई दूसरा हमे नहीं पहचानता हैं,
हार उसमें है की,
हम खुद अपने आप को नहीं पहचान पाते…
ज़िंदगी में सारा झगड़ा,
ख्वाईशो का हैं,
न किसी को गम चाहिए,
न ही किसी को कम चाहिए…
किसी के आगे हाथ फैलाने से अच्छा हैं,
अपने हाथों को काम में लगा दो…
लड़ना तब तक नहीं छोड़ो,
जब तक अपनी तय जगह पर पहुँच जाते..
खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
दोस्ती करनी हैं तो, नादानों से करो,
क्योंकि समझदार मुसीबत में
काम नहीं आते हैं..
कुछ लोग टाइम निकालकर बात करते हैं,
और कुछ लोग टाइम निकालने के लिए बात करते हैं..
मुस्कुराने की वजह ढूंढ लेना मेरे दोस्त,
क्योंकि रुलाने वालो की कमी नहीं हैं..
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्त और मोहब्बत में नियत साफ रखना..
हिम्मत से हारना,
मगर हिम्मत कभी मत हारना..
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
ज़िंदगी यूँही कट जाएगी,
कभी यूँही मुस्कुराकर देखों,
आपकी ज़िंदगी भी मुस्कुराएगी..
जीवन की सारी सुबह आपकी सुहानी हो जाए,
दुख भरी बाते पुरानी हो जाए,
हो जाए खुशियों भरा ये संसार आपका,
ये संसार भी आपकी दीवानी हो जाए…
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता हैं,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता हैं,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर हमें,
मगर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता हैं..
Good Morning Shayari in Hindi दिल को छू जाने वाली गुड मॉर्निंग शायरी
दिन निकलने का वक़्त हो गया,
पुष्प खिलने का वक़्त हो गया,
इस नींद से जाग जाओ मेरे यार,
सपने हक़ीक़त करने का वक़्त हो गया…
खुशियों के इस संसार से लौट आओ,
हो गई सुबह अब जाग जाओ,
चाँद सितारों को कह दो अलविदा,
इस नए प्रभात में पूरी तरह खो जाओ..
जीवन में कुछ भी स्थिर नहीं हैं,
इसलिए ज्यादा तनावपूर्ण न रहे,
परिस्थितयां चाहे कितनी भी खराब हो,
बदलती जरूर हैं…
प्रत्येक परेशानिया को
अवसर में बदलना ही सफलता हैं..
अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है…
🌻 Have a nice day🌻
फूल खिलने का वक्त हो गया है, सूरज निकलने का वक्त हो गया है,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त, क्योंकि सपनों को हक़ीक़त में बदलने का वक्त हो गया है।
सुप्रभात
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है| सुप्रभात
एक दूसरे के लिए जीने का नाम ही जिंदगी है
इसलिए वक्त उन्हें दो जो तुम्हे दिल से अपना मानते हैं।
दोस्त गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi गुड मॉर्निंग शायरी
हर दुःख एक सबक देता है,
और हर सबक इंसान को बदल देता है।
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा, विश्वास का होता है..
जो धरती पर नही, दिलों में उगता है।Good Morning
सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती है हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है।
फुर्सत ही महंगी है वरना सकून तो
इतना सस्ता है
कि चाय की प्याली में मिल जाता है…
Good Morning
सुबह🌹 ऊठते ही चेहरे पर मुस्कान😊 रहे,
हर एक दुख से आप कोसों दुर रहें,
महक उठे आपकी जिंदगी☘,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
Good Morning….
ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश😊 होते हैं,
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी ☘तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से सब खुश😊 होते हैं।
Good morning….
अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो अपने सबसे करीब मानता हैं
नई सुबह इतनी सयानी हो जाये, आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियाँ आपको ये दिन, कि खुशी भी आपके मुश्कुराहट की दिवानी हो जाये.
Good Morning Dear…
In conclusion, Good Morning Shayari in Hindi serves as a lovely and affectionate gesture to connect with loved ones, friends, or colleagues in the morning. It encapsulates the desire for a great start and a successful day. These Shayaris not only greet the morning but also express the hope for a day filled with happiness, success, and positive experiences. It’s a cherished tradition that continues to bring a sense of positivity and camaraderie to people’s lives in Hindi-speaking regions.