Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
मां पापा की शायरी हिंदी (Maa Papa Shayari in Hindi) हमारे माता-पिता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. वे हमारी मदद करते हैं और हर समय हमारी देखभाल करते हैं. वे भगवान की ओर से एक विशेष उपहार की तरह हैं. हमें हमेशा अपने माता-पिता के प्रति दयालु और सम्मानित होना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है. हमें उनके साथ समय बिताने का आनंद लेना चाहिए और उन्हें खुश करना चाहिए, जैसे उन्होंने हमें खुश किया है.
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे !
जीवन में माता पिता का स्थान भगवान से कम नहीं हैं,
क्योंकि वो माँ बाप ही है जो हमें निस्वार्थ प्रेम करते हैं !
जो हम पर सच्चा प्यार बरसाए है वो है हमारी माँ,
जो हर पल हमारा हौसला बढ़ाये वो है हमारे पापा,
ये हर लम्हा अपने बच्चों की फिक्र किया करते है,
अपने बच्चो के लिए दुनिया के हर गम सहते है !
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहा,
जो सुकून हमें माँ की गोद में मिलता है !
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
अगर माँ ममता की मूरत है तो
पिता त्याग का सबसे बड़ा उदाहरण !
उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की,
जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की
दुनिया में हर किसी का कर्ज चुकाया जा सकता है,
पर माँ बाप का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता !
डॉक्टर की दवा काम करें या न करें
पर माँ की दुआ हमेशा काम करती है !
कहते हैं पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
पर ये सब भूल जाते है कि
हमारा पहला प्यार तो हमारे माँ बाप ही थे !
मेरे लिए माँ बाप इस दुनिया में भगवान के अवतार हैं,
क्योंकि सिर्फ यही करते है हमसे बिना स्वार्थ के प्यार है !
दुनिया का हर इंसान खुद के लिए जीता है,
पर माँ बाप ही एक ऐसे होते है
जो केवल अपनी औलाद के लिए जीते है !
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं,
दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
मेरी दुनिया में जो भी शोहरत है
वो मेरे माँ बाप की ही बदौलत हैं !
किसी भी रिश्ते में सुख और दुःख दोनों मिलते है,
केवल हमारे माता पिता ही ऐसे होते है
जो केवल हमें हमेशा सुख और प्रेम ही देते है !
किसी ने सच ही कहा है
जो अपने माता पिता की सेवा करता है,
उसे फिर कुछ और करने की जरूर नहीं होती !
माँ दुनिया में सबसे महान होती है
जो पहले हमें खाना खिलाती उसके बाद वो खाती है,
जो पहले हमे सुलाती है उसके बाद ही वो सोती है !
मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार,
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात !
मेरी दुनिया में इतनी
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
घर की इस बाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे।
घर आके माँ-बाप बहुत रोयेमें,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं।
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
तथा पुत्र फेसबुक पर पोस्ट लिखता हे
-लाइफ इज माई स्वीट वाइफ!
ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू
माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये
जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी
टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
न हो तो रोती है हठे, इच्छाओं का पहाड़ होता है,
पापा है तो हमेशा बच्चों का दिल टाइगर होता है.
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार.
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे.
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती.
इज़्ज़त भी मिलगी दौलत भी मिलगी,
सेवा करो माँ बाप की, जन्नत भी मिलेगी.
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं.
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी.
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है.
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे.
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी]
दुनिया सिर्फ हालचाल पूछती है
और फिक्र सिर्फ माँ बाप करते हैं
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो
माँकी कमी पूरी नहीं कर सकता__!!
लड़ते रह गए बेटे जमीन के लिए
बेटी अपने हिस्से में माँ_बाप ले गई
बढ़ती हुई दहेज की लानत तो देखिए..
देता है बाप, बेटी को शौहर खरीद कर..!
मेरी भाषा की समझ कमजोर है
मैं रीढ़ का पर्यायवाची ‘माँ’ लिख देता हूँ
कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो
माँकी कमी पूरी नहीं कर सकता__!!
जिन बच्चों के माँ-बाप उनके साथ हैं।
उनके चारों धाम सदा उनके पास हैं।
वैसे तो हर चीज मिल जाती है
मोबाइल के पास लेकिन..
नहीं मिलता सच्चा प्यार
माँ बाप के अलावा किसी और के पास!.
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
ए खुदा..
जिस पल मेरे माता पिता खुश हो..
वह पल जिंदगी में कभी खत्म ना हो..
जो औलाद अपने माता पिता को
खुश ना रख सके उन बच्चों की
हर इबादत बेकार है।
जिनका प्यार बिना किसी मतलब और
बिना स्वार्थ के पूरा जीवन मिलता है…
वो है माता पिता…
मिल जाते हैं दुनिया में हजारों लोग
मगर माँ-बाप कभी दोबारा नहीं मिलते!..
जो लोग माता-पिता का
हाथ पकड़ कर चलते हैं…
उन्हें कभी किसी के
पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ती…
बाप चाहे अमीर हो या गरीब,
अपनी औलाद के लिए बादशाह होता है।
जिसके होने पर मैं खुद को मुकम्मल मानता हूं,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने मां-बाप को जानता हूं।
माता पिता वह हस्ती है,
जिसकी पसीने की एक बूंद का कर्ज भी,
औलाद नहीं चुका सकती।
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
ना ही है जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की।
मेरे लिए मेरा जहान हो आप,
सबसे बड़ी पहचान हो आप,
अगर मां जमीन है तो,
पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो आप।
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है,
मेरी माता पिता के बदौलत है।
वह मा ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे,
पर मां बाप का प्यार कभी कम नहीं होता।
मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,
लोगों के पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अपनी जुबान की तेजी,
उस मां-बाप पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हें बोलना सिखाया है।
आज के युग में लोग खुद की बनाई मूर्तियों को पूजाते हैं,
और जिन मां बाप ने उन्हें बनाया,
उनको लावारिस छोड़ देते हैं।
मुझे छांव में रखा,
खुद जलता रहा धुप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में।
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
जो मां बाप हमारे लिए सबसे लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए उनसे लड़ा करते हैं।
बच्चे मां बाप से चाहे कुछ भी कह लेते हैं,
मां बाप बच्चों को हमेशा दुआएं ही देते हैं।
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े!
जब आए थे तुझे हम छोड़कर परदेस मेरी माँ,
मुझे वह तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।
जायदाद का मोह छोडकर जिसने मां बाप को पाया हैं,
फिर खुदा ने भी उसके आगे सिर झुकाया हैं..!
रुके तो चाँद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है, जो धूप में भी छाँव जैसी है…
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है…
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
हाँ मुझे डर नही जब तलक हाथो मे पापा का हाथ है,
रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे पापा का साथ है…
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं ढाल बन कर सामने माँ की दुआएँ आ गईं
सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई
और बताएं जा रहा हैं, वो हैं मेरे पापा
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को लेकर भी प्यार करती हैं.
जिसके होठो पर दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं.
हम इतने कहा हैं काबिल माँ के पावन चरणों को धोए
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके मन को मोह आए
न मजबूरियाँ रोक सकीं न मुसीबतें ही रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं
मेरी मम्मी-पापा की बदौलत हैं
हालातों के आगे जब साथ
न जुबां होती है
पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द
वह सिर्फ मम्मी-पापा होते है
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
घर की इस बालाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में।
जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया,
कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।,
मुझे छाओं में रखा
खुद जलता रहा धुप में
मैंने देखा है एक फरिश्ता
मेरे पिता के रूप में।
माँ और बाप वो हस्ती है
जिनके प्यार मे रब की
रहमत बरसती है।
भगवान बोले मांग तुझे क्या चाहिए..! मैंने
बोला ज्यादा कुछ नहीं बस..! जो ये पोस्ट
पढ़ रहा है उसके माँ बाप की उम्र लंबी कर दे।
अगर आप अपने पापा से
प्यार करते हो
तो आज उनके लिए एक
लाइन बोलो..!!
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
मेरी हर इच्छा पूरी की है,
वह माँ-बाप भी किसी भगवन से कम नहीं है.
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों,
और खाने वाले पाँच,
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है
घर की इस बार मुकमल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे।
वों माँ ही है,
जिसकी ख़ुशी हमारी मुस्कान से है,
और दुःख हमारी पीड़ा से।
जो माँ-बाप हमारे लिए सारी दुनिया से लड़ा करते थे,
आज हम दूसरों के लिए ही उनसे लड़ा रहे हैं.
जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
मेरी इस बात का बुरा मत मानना मेरे यार
पर माँ बाप के बिना हमारी क्या है औकात
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं.
मैं कैसे हार जाऊं तकलीफो के आगे,
मेरी तरक़्क़ी की आस में मेरे माँ-बाप बैठे है.
मत करना नज़र अंदाज़ माँ-बाप की तकलीफों को,
जब ये बिछड़ जाते है तो,
रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती.
ईश्वर से तो में आज तक कभी नहीं मिला,
लेकिन इतना जनता हूँ वह मेरे माता-पिता जैसे ही दिखते होंगे.
भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको!!
माँ-बाप का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है.
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं.
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
ना जरूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा की अपने मां-बाप की!!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते है
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है
बड़े होते ही बच्चे हाथ छोड़ देते है
साठ पर क्या गए माँ-बाप ये साथ छोड़ देते है
जिनके होठो पर मुस्कान होती हैं क्रोध को
लेकर भी प्यार करती हैं. जिसके होठो पर
दुआ होती हैं. ऐसा करने वाली सिर्फ माँ होती हैं
ना भगवान् को पूजो ना मंदिर में जाओ,
बस माँ-बाप के चरणों में शीश झुकाओ।
भगवान् का दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो.
.
पेड़ तो अपना फल खा नही सकते इसलिए हमे देते हैं.
पर अपना पेट खाली रखकर भी मेरा पेट भरते जा रहे हैं
कुछ पल बैठा करो,
माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती,
मोबाइल के पास।
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
दुनिया का सबसे अमीर इंसान,
भी माँ बाप के बिना गरीब होता है..!!
वो घाव देते है, वो ही मल्हम लगते है,
खुशियाँ दे कर के मुझको, अपने गम छुपाते है,
चाहत हो किसी को अगर मिलने कि फरिश्तो से,
धरती पर वो फ़रिश्ते माँ बाप कहलाते है…
बस आज सबको कहनी
एक छोटी सी बात है,
माँ-बाप के बिना
हमारी क्या ही औकात है….
पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती है..!!
बेटियों को संसार में सबसे ज्यादा प्यार,
करने वाला उनकी छोटी सी मुस्कुराहट,
के लिए पूरी दुनिया से लड़ने वाला,
पापा ही होता है..!!
ऊँगली पकड़ कर चलाते है पापा,
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
गिरने पर उठने का साहस बढ़ाते है पापा..!!
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया..!!
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
खून का भी एक रंग होता हैं,
पुत्र पिता का अंग होता हैं..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े, तथा बेटा मुह मोड़े।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की।माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी।
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते…
मुझे छाओं में रखा, खुद जलता रहा धुप में, मैंने देखा है, एक फरिश्ता मेरे पिता के रूप में
इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती हैं माँ,
जब बहुत गुस्से में होती हैं तो रो देती हैं माँ,
लफ्जो पे इसके कभी बददुआ नही होती,
बस एक माँ ही हैं जो कभी खफा नही होती…
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
माँ के सिवा सिर पर हाथ फेरने वाला और कोई नहीं होता,
जिसकी माँ नहीं होती उसे संभालने वाला कोई नहीं होता.
मुझे एक पल के लिए भी नही अपनी आंखों से दूर होने देती थी,
मेरी मां ही थी जो मुझसे इतना प्यार करती थी.
आपको कोई ज़रूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की
अगर आपने सेवा की होगी अपने “माँ-बाप” की।
मां, पहले आंसू आते थे
तो तुम आ जाती थी,
ओर अब तुम याद आती हो ,
तो आंसू आ जाते हैं…
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना
कामियाब होना है तो माँ-बाप का दिल जीत लो
वर्ना कामियाब होकर भी नाकामयाब रह जाओगे।
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ..!!
माँ की दुआएं और पिता का प्यार याद रखो,
दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार..!!
Maa Papa Shayari in Hindi [मां पापा की शायरी हिंदी ]
जिनके अपने माँ बाप से रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो सारी इबादत बेकार हैं..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
घर आके माँ-बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हजारों गलतियां माफ करने वाले, माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे,
माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
बिना बताए वो हर एक बात जान लेते है दोस्तों
माँ बाप ऐसी शख्सियत हैजो मुस्कुराहटों के पीछे केगम को भी जान लेते है।
मेरे दोस्त तुझे और क्या चाहिएबूढ़े माँ बाप ने तुझे अपनी पूरी जवानी दी है !!